चाय सुट्टा बार की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें | Chai Sutta Bar Franchise Cost

Whatsapp Group Join
Telegram Channel Join


नमस्कार दोस्तों, Expertkamai ब्लॉग के Business Expert Kamai कैटेगरी में आपका हार्दिक स्वागत है. आज कि पोस्ट में भी हम आपको फ्रैंचाइज़ी बिजनिस से सम्बंधित एक शानदार जानकारी देने जा रहे हैं.  दोस्तों जैसा कि आप सब लोग जानते ही होंगे कि आज के समय में बिजनेस करना कोई आसान काम नहीं है बिजनेस करने के लिए हर एक व्यक्ति को काफी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि नया बिजनेस करने की के लिए आपको काफी सारे पैसों की आवश्यकता होती है और साथ ही एक शातिर दिमाग की भी आवश्यकता होती है, क्योंकि अगर आप कोई भी बिजनेस करना चाहते हैं तो उसके लिए हमारे पास बिजनेस आइडिया होना जरूरी है और मान लीजिए अगर आपके पास कोई भी बिजनेस आइडिया है तो उस पर किस प्रकार से काम करना है उसके लिए भी काफी ज्यादा काम आपको करना पड़ता है।

देखी नहीं वहीं अगर आप है पहले से चलाई हुए बिजनेस पर गौर करते हैं तो आप देख सकते हैं कि उससे काफी सारे लोग हैं पैसे कमा रहे हैं उसी प्रकार से आपने आज के समय में चाय सुट्टा बार के बारे में काफी सुना होगा यह हाल ही में काफी पॉपुलर है तो इस बिजनेस को कर कर आप है काफी अच्छा अपना कमाई कर सकते हैं लेकिन चाय सुट्टा बार को ओपन करने के लिए आपको इसकी फ्रेंचाइजी लेनी पड़ेगी तो चलिए जानते हैं कि हम चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी कैसे ले सकते हैं।


फ्रैंचाइज़ी क्या है | Chai Sutta Bar Franchise in Hindi

आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले आपको फ्रेंचाइजी के बारे में जान लेना चाहिए कि फ्रेंचाइजी क्या होती है अगर कोई काफी पॉपुलर कंपनी है और उस कंपनी से आप कांटेक्ट कर के उनका माल मार्केट में बेचते हो तो इसी को फ्रेंचाइजी बिजनेस कहते हैं।

जैसा कि आपको पता है चाय सुट्टा बार एक काफी बड़ी कंपनी है लेकिन अगर आप चाय सुट्टा बार की एक शॉप अपने एरिया में खोलते हो तो इसी को हम फ्रेंचाइजी कहते हैं, यानी कि आम भाषा में कहा जाएगा कि आपने चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी ली है।

chai_sutta_bar_franchise_cost

Read Also :

चाय सुट्टा बार की फ्रैंचाइज़ी कैसे लें | Chai Sutta Bar Franchise Kaise Le

दोस्तों इस पॉइंट के अंदर हम स्टेप बाय स्टेप देखेंगे कि किस प्रकार से हम चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं इस पॉइंट के अंदर दिए गए सभी स्टेप्स को आप अच्छे से फॉलो करेंगे तो बड़ी ही आसानी से घर बैठे हुए चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।

  1. दोस्तों चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर या लैपटॉप के अंदर क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना है।
  2. क्रोम ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको सर्च बार के ऊपर क्लिक करना है और सर्च बार में जाकर “Chai Sutta Bar Franchise” लिखकर सर्च कर देना है।
  3. जब यह लिखकर आप सर्च करेंगे तो आपको यहां पर सबसे पहली चाय सुट्टा बार की वेबसाइट देखने को मिल जाएगी जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपको यहां पर एक फ्रेंचाइजी का फॉर्म देखने को मिलेगा।
  4. आपको इस फॉर्म को अच्छे से भर लेना है आप से मांगी गई सभी जानकारी आपको यहां पर डाल देनी है और नीचे सेंड के बटन पर क्लिक कर देना है।
  5. जब आप यह प्रोसेस कर लेते हैं तो कुछ दिनों के बाद कंपनी ऑटोमेटिक आपसे कांटेक्ट कर लेगी या तो वह आपकी दी गई मेल आईडी पर आप से कांटेक्ट करेगी या आपके फोन नंबर पर डायरेक्ट आपसे कांटेक्ट कर लेंगे और आपको फ्रेंचाइजी के बारे में बता देंगे।
    चाय सुट्टा बार कंपनी की पॉलिसी को ध्यान से पढ़े
    दोस्तों जब आप किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेते हैं तब आपको कंपनी द्वारा कुछ टर्म्स एंड कंडीशन दी जाती है यानी कि आपको उन कंपनी की पॉलिसी के आधार पर ही काम करना पड़ता है, कुछ कंपनियों की पॉलिसी काफी अच्छी होती है जिन पर आप बड़ी ही आसानी से काम नहीं कर पाते हैं लेकिन कुछ कंपनियों की पॉलिसियां काफी घटिया होती है जिनके साथ आप मिलकर आसानी से काम नहीं कर पाते।

तो इसलिए अगर आप चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो चाय सुट्टा बार की टर्म एंड कंडीशन को अच्छे से पढ़ लें ताकि आपको पता लग जाए कि इनके साथ मिलकर आप कैसे काम कर सकते हैं और क्या-क्या पाबंदियां हैं और क्या-क्या आपको छूट दी जाएगी और किस प्रकार से आप काम कर पाएंगे जिससे कि आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।


चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स | Chai SuttaBar Franchise Documents

अगर दोस्तों आप चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट उपलब्ध हैं तो आप चाय सुट्टा बार कि फ्रेंचाइजी बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं, तो चलिए देखते हैं कि कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत आपको पड़ेगी।

● ID प्रूफ :-आधार कार्ड , वोटर कार्ड , वोटर कार्ड
● एड्रेस प्रूफ :- राशन कार्ड , बिजली का बिल
● पासपोर्ट साइज़ फोटो
● इ मेल id
● आप का मोबाईल नंबर
● फ्रेंचाइजर का क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
● फ्रेंचाइज एग्रीमेंट

दोस्तों अगर आप चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो मुख्य तौर पर आपको इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और ध्यान रखिए हो सकता है कि इनके अलावा भी आपको कुछ अन्य डॉक्यूमेंट की जरूरत पढ़ सकती हैं तो जो भी डॉक्यूमेंट आपसे मांगे जाएंगे वह आप वहां पर दे सकते हैं।

Read Also : पिज्जा हट फ्रेंचाइजी कैसे ले

Chai Sutta Bar से होने वाली कमाई | Chai SuttaBar Franchise Profit

अगर आप चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी ले रहे हैं और आपके मन में एक सवाल बार-बार आ रहा है कि आखिर हम चाय सुट्टा बार से मंथली कितनी कमाई कर सकते हैं तो दोस्तों इस सवाल का जवाब आपको कहीं नहीं मिलेगा क्योंकि चाय सुट्टा बार के हर एक प्रोडक्ट पर अलग मार्जिन होता है जिस कारण से की कमाई का अंदाजा लगाना मुश्किल है।

लेकिन आप अगर चाय सुट्टा बार को ओपन करते हैं तो आप चाय सुट्टा बार से इतनी कमाई जरूर कर पाएंगे कि जिससे आप अपना खर्चा आसानी से चला सके और आपको इससे काफी अच्छी बचत भी मिल सकती है, क्योंकि आज तक जितने भी फ्रेंचाइजी वालों से बातचीत की गई है तो उनका उन सभी का रिव्यू एक पॉजिटिव रिव्यू देखने को मिला है जिससे कि आप सोच सकते हैं कि जो भी चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी लेता है वह अच्छी खासी कमाई कर लेता है।

Chai Sutta Bar खोलने के मुनाफे | Chai SuttaBar Franchise Benefits

अगर आप चाय सुट्टा बार खोलना चाहते हैं तो इससे आपको काफी फायदे हो सकते हैं तो चलिए इस पॉइंट के माध्यम से हम कुछ ऐसे ही फायदों पर बात करते हैं।

● अगर आप चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो इससे आपको काफी जल्दी मुनाफा देखने को मिलता है क्योंकि चाय सुट्टा बार आज के समय में हर एक बच्चे से लेकर बूढ़े की जुबान पर है, क्योंकि यह एक काफी बड़ी कंपनी है और वहीं पर अगर आप इनकी फ्रेंचाइजी लेकर चाय सुट्टा बार की शॉप ओपन करते हैं तो आपको भी काफी जल्दी कस्टमर की भीड़ दिखाई देगी।
● आज के समय में काफी ऐसी बड़ी कंपनियां हैं जो अपनी फ्रेंचाइजी लोगों को दे रही है लेकिन उनकी पालिसी काफी घटिया होती है, क्योंकि वह अपने प्रोडक्ट के अलावा आपको किसी दूसरे का प्रोडक्ट नहीं बेचने देती लेकिन चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी लेने पर आप इसके साथ-साथ अन्य कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते हैं।
● अगर दोस्तों आपको चाय सुट्टा बार कंपनी की फ्रेंचाइजी मिल जाती है तो आप को एक भारत की सबसे अच्छी खासी कंपनी के साथ काम करने का मौका मिलेगा, जिससे आपको आने वाले समय में बिजनेस के बारे में नॉलेज होगी और हो सकता है कि आप अपना खुद का बिजनेस भी स्टार्ट कर दें।

FAQs

अगर दोस्तों आपके मन में चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी कैसे लें, टोपीक के बारे में कुछ सवाल है तो इस पॉइंट को पढ़ने के बाद आपके सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे क्योंकि यहां पर हम कुछ ऐसे मुख्य एव चुनिदा सवालों पर चर्चा करेंगे जोकि लगभग हर एक व्यक्ति पूछना चाहता है।

Q.1. चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी लेने में कितना खर्चा आता है?
Ans. अगर दोस्तों चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी लेने में कितना खर्चा आता है इस पर बात की जाए तो चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी आज के समय में ₹600000 तक मिलती है।

Q.2. चाय सुट्टा बार का मालिक कौन है?
Ans. दोस्तों चाय सुट्टा बार की शुरुआत 2016 में इंदौर से हुई थी और आज चाय सुट्टा बार की ब्रांच लगभग देश में हर एक जगह आपको देखने को मिल जाएगी, चाय सुट्टा बार के मालिक के अनुभव दुबे और आनंद नायक हैं।

Q.3. क्या चाय सुट्टा बार शराब बेचता है?
Ans. चाय सुट्टा बार में किसी भी प्रकार की हार्ड ड्रिंक आपको नहीं मिलेगी, यहां पर आप चाय कॉफी के अलग-अलग फ्लेवर और कई प्रकार के पेय पदार्थ पी सकते हैं, लेकिन यहां पर शराब का सेवन करना प्रतिबंधित है, भारत सरकार की पॉलिसी के हिसाब से शराब केवल ठेके में ही बिक सकती है या केवल शराब टेंडर पर बिक सकती है आप शराब के लिए किसी बार वगैरह में जा सकते हैं, चाय सुट्टा बार एक प्रकार का बार है लेकिन यहां पर शराब की बिक्री प्रतिबंधित है।

Q.4. भारत में कितने चाई सुट्टा बार हैं?
Ans. भारत में लगभग 450 से अधिक चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी है, इसका अर्थ यह है कि भारत देश में आपको 450 से अधिक चाय सुट्टा बार की दुकानें देखने को मिल जाएंगी।

निष्कर्ष:

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी किस तरह से लें इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल की है इस आर्टिकल के अंदर आपको चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी के बारे में काफी जानकारी प्रदान की गई है, अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ा है तो आपको काफी कुछ जानकारियां इस आर्टिकल से मिली होगी अगर आपको ऐसी ही जानकारियां आगे और हासिल करनी है तो आप हमें इंस्टाग्राम पेज और फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी ही जानकारियां आपको और मिलती रहे।

Read Also :

Whatsapp Group Join
Telegram Channel Join

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *