यूट्यूब सब्सक्राइबर तुरंत कैसे बढ़ाएं (YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye)

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin

अगर आप youtube से ज्यदा पैसे कमाना चाहते हैं तो आज कि पोस्ट “यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं ” आपके बहुत काम आ सकती है. नमस्कार दोस्तों ! एक्सपर्ट कमाई [expertkamai.in] ब्लॉग में आपका स्वागत है. जैसा की आप जानते हैं की हम अपने ब्लॉग में आपको पैसे कमाने के तरिक्ले और सोशल मीडिया में फोल्लोवेर और सब्सक्राइबर बढाने के तरीके बताते रहते हैं. आज की पोस्ट में भी हम आपको “Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye” की शानदार जानकारी देने जा रहे हैं.

आप यूट्यूब का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, और जरूर आपको पता होगा की एक Youtuber क्या होता है। यूट्यूबर वो होता है जो यूट्यूब में अपना वीडियो content अपलोड करता है। लेकिन आपको एक चीज ये भी पता होगी कि आप यूट्यूब से आमदनी तभी कर सकते हो जब आपके पास अच्छे व्यूज़ का Subscribers हो। कहने का मतलब है की आपके यूट्यूब चैनल में एक अच्छा ऑडियंस engagement हो।

वैसे तो यूट्यूब में सब्सक्राइबर बढ़ाने के काफी सारे तरीके आपको मिल जाएंगे, या फिर स्टेप्स मिल जाएंगे, जो आपकी मदद करते भी है।

YouTube Par Subscribe Kaise Badhaye

Read Also : कुछ ही मिनटों में इन्स्टाग्राम फोल्लोवार्स 

यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं (YouTube Par Subscribe Kaise Badhaye Free)

YouTube सब्सक्राइबर द्वारा अपने चैनल को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करने के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं:

• ऐसी सामग्री बनाएँ जो आपके Target-Audience के लिए आकर्षक, सूचनात्मक और मूल्यवान हो।
• नियमित शेड्यूल पर लगातार वीडियो अपलोड करें।
• Search इंजन के लिए अपने वीडियो को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए कीवर्ड और टैग का उपयोग करें।
• अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, वेबसाइटों और ब्लॉग पर अपने चैनल का प्रचार करें।
• अपने Channel में अन्य YouTubers और प्रभावित करने वालों के साथ कोलैबोरेशन करें।
• Comments का जवाब देकर अपने दर्शकों के साथ बातचीत करें।
• एक डिस्कॉर्ड अकाउंट में अपने audience को सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित करे।
• दर्शकों को सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अन्य सामग्री, जैसे कि behind the scene फ़ुटेज या वीडियो की शुरुआती एक्सेस की पेशकश करें।
• अपने चैनल और अन्य वीडियो को बढ़ावा देने के लिए YouTube के प्रचार टूल, जैसे एंड स्क्रीन और एनोटेशन का उपयोग करें।

इन रणनीतियों को लागू करके, आप समय के साथ अपने दर्शकों की संख्या बढ़ा सकते हैं और अपने views और subscribers की संख्या बढ़ा सकते हैं। बस आपको धैर्य, निरंतरता और हमेशा अपने दर्शकों को सर्वोत्तम संभव सामग्री प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करना है।

रील्स बनाकर यूट्यूब फ्री सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं (Reels Se Youtube Subscribe Free Me Kaise Badhaye)

YouTube पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए Reels बनाना एक अच्छा तरीका हो सकता है। Reels, जो YouTube Shorts के रूप में भी जाना जाता है, के माध्यम से आप छोटे, मनोरंजनात्मक वीडियो बना सकते हैं जो आपके चैनल को प्रमोट करने में मदद कर सकते हैं। आप इस प्लेटफ़ॉर्म पर अपने चैनल से जुड़े हुए थीम्स पर आधारित Reels बना सकते हैं जो दर्शकों को आकर्षित कर सकते हैं। Reels को YouTube Shorts के माध्यम से साझा करें और उन्हें ट्रेंडिंग और वीडियो अनुभागों में देखने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके अलावा, अपने Reels में अपने चैनल का लिंक शामिल करें ताकि दर्शक आपके चैनल पर जाकर सब्सक्राइब कर सकें।

व्हाट्स एप ग्रुप से यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं फ्री (Whatsapp Group Se 1000 Subscriber Kaise Badhaye Free)

दोस्तों आजकल तो सोशल मीडिया करोड़ों लोगो तक पहुँच चूका है. कोई बड़ा शहर हो या गाँव सभी के पास स्मार्ट फ़ोन है. बच्चा हो या बुजुर्ग सभी लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करना सीख गए हैं. व्हाट्सएप तो आजकल सबने चलाना सीख लिया है. आज लोगों ने व्हाट्सएप ग्रुप भी बना लिए हैं जिसमें एक साथ हजारों लोगो को सन्देश भेजा जा सकता है.

आप भी व्हाट्सएप ग्रुप का फायदा उठा सकते हैं औरे youtube पर फ्री सब्सक्राइब बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको पहले अपने व्हाट्सएप ग्रुप में लोगो को जोड़ना होगा उसके बाद आप अपने youtube वीडियो के लिंक उसमें भेज सकते हैं और अपने चैनल को सब्सक्राइब करवाने के लिए कह सकते हैं.

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाली वेबसाइट (Subscriber Kaise Badhaye Website)

लेकिन जितने भी आपको स्टेप्स या फिर यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के तरीके हमने आपको यहाँ बताये है, उनसे आप सब्सक्राइब तो बढ़ा पाओगे लेकिन बहुत धीमी गति से। यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़ाना आपके टैलेंट पर निर्भर करता है और साथ ही आपका वीडियो content कैसा है उस पर भी, जो कि बेशक धीरे-धीरे ही बढ़ता है।

लेकिन अगर आप उनमें से एक है जो अपने यूट्यूब से subscribers तुरंत ही बढ़ाना चाहते हैं तो आज आप एकदम सही जगह है, क्योंकि आज हम इस साइट की सहायता से आपको एक ऐसे Genuine वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहां से आप लाइक और सब्सक्राइबर अपने यूट्यूब चैनल के लिए खरीद सकते हैं।

जी हां यह एक ऐसी साइट है जहां आप यूट्यूब के लिए लाइक और सब्सक्राइबर खरीद सकते हैं और जोकि genuine और एक्टिव सब्सक्राइबर्स होंगे। इस वेबसाइट का नाम Stormviews है।

तो चलिए जानते हैं इस वेबसाइट के बारे में और कैसे इसकी सहायता से और कैसे इसका इस्तेमाल करके आपको इस वेबसाइट के माध्यम से सब्सक्राइबर खरीदने होंगे, चलिए हमारे साथ बनी रहिये।

आगे बढ़ने से पहले पहले हम यह जान लेते हैं कि stormviews वेबसाइट है क्या।

“Stormviews” क्या है ? (Subscribe Badhane Wala Website)

Stormviews दावा करती है कि वह यूट्यूब subscribers, लाइक और views प्रोवाइड कराती है अपने वेबसाइट के जरिए। यही नहीं इसके द्वारा प्राप्त सारे सब्सक्राइबर real-audience होते हैं।

कहने का मतलब है वह लोग जो सच में यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं और वह लोग आपके यूट्यूब में इंगेजमेंट भी करेंगे। मतलब आप की वीडियोस भी देखेंगे। आपको सिर्फ सब्सक्राइबर्स ही नहीं मिलेंगे वह सब्सक्राइबर्स आपके यूट्यूब चैनल में जो आपकी वीडियोस है उन्हें देखेंगे भी लाइक भी करेंगे और आपकी यूट्यूब चैनल इंगेजमेंट भी बनाएंगे।

एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल में इंगेजमेंट बहुत जरूरी होती है। जिसके लिए व्यूज़ और subscribers होना एक जरूरी पैमाना है एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनने के लिए। हालांकि आप बिना किसी वेबसाइट का यूज़ करें भी अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़ा सकते हैं काफी सारे। उसके भी अपने तरीके है, जैसा हमने पहले बात की, आपको वक्त लगेगा। लेकिन इस वेबसाइट के जरिए आप तुरंत ही अपने अकाउंट में काफी ज्यादा फॉलोअर्स पा सकते हैं।

स्टॉर्म व्यूज आपको सब्सक्राइबर्स, लाइक्स और व्यूज प्रदान करते है, जो कि genuine यूजर होते हैं। इसका मतलब है कि वह यूट्यूब सब्सक्राइबर्स Bots नहीं कहलाएंगे जैसे की कुछ फेक वेब्सीटेस सब्सक्राइबर्स के नाम पे आपको देती है जो यह वेबसाइट दावा करता है।

यह website ये भी दावा करती है कि इस website के जरिए आपको टॉप क्वालिटी का यूट्यूब इंगेजमेंट मिलेगा। और अच्छे खासे व्यूज लाइक और सब्सक्राइबर मिलेंगे साथ साथ।

Stormviews दुनियाभर में लोगों को सब्सक्राइबर provide कराती है। चाहे आप किसी भी देश में हो इस वेबसाइट की सहायता से सब्सक्राइबर्स और views खरीद सकते हैं।

इनके मुताबिक यह आपको हाई क्वालिटी सर्विस देंगे कहने का मतलब है कि आपको वैसे सब्सक्राइबर मिलेंगे जो आपका youtube चैनल में engagement बढ़ायेगे जिसकी मदद से आपके चैनल में views और लाइक भी आएंगे भर भर के।

और इसके अलावा यहाँ आप इनसे भी बात कर सकते हैं कस्टमर सपोर्ट के जरिए। जो कि इनके नंबर और ईमेल आईडी इस वेबसाइट में आपको मिल जाएंगे।अगर आपके मन में कोई भी सवाल इस वेबसाइट के जरिए है तो आप उनका सवालों का जवाब इनके कस्टमर सर्विस के द्वारा पा सकते हैं।

चलिए अब जानते हैं कि stormviews के इस्तेमाल से आप को सब्सक्राइब कैसे खरीदने हैं।

Read Also : सिर्फ 30 पैसे में इंस्टाग्राम

सब्सक्राइबर्स कैसे खरीदे (Youtube Grow Subscribe from Stoneviews)

• आपको Stoneviews की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा और वहां लॉगइन करना पड़ेगा

• लॉग इन करने के बाद आप वहां तरह-तरह के पैकेजेस देखेंगे। आप उनमें से कुछ भी यूट्यूब पैकेज चुन सकते हो जो आपको सही लगे।

• उसके बाद जो भी पैकेज आप चुनते हो जो आपके बजट के हिसाब से सही बैठता है उसके बाद आपको नीचे एक परचेज बटन का ऑप्शन दिखेगा वहां से आपको उनको परचेज कर देना है या फिर मतलब उनको खरीद लेना है।

• उसके बाद आपको एक और ऑप्शन मिलेगा जहां आपको अपने यूट्यूब चैनल का जो यूआरएल लिंक होता है वह आपको कॉपी पेस्ट करना पड़ेगा। यह करना जरूरी है क्योंकि तभी इस वेबसाइट को आपके चैनल के बारे में पता चलेगा और यह आपको सब्सक्राइबर आपके चैनल में भेज पाएंगे।

• उसके बाद आपको एक पेमेंट ऑप्शन मिलेगा। जिस भी पेमेंट ऑप्शन से आप इसमें पेमेंट करना चाहते हो जैसे डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग या यूपीआई उसका चूस करने के बाद पेमेंट गेटवे में जाने के बाद आपको अपने पैकेज का पेमेंट यहां कर देना होगा।

• और पेमेंट होने के तुरंत बाद ही आपको आपके यूट्यूब चैनल में सब्सक्राइबर मिलने आपको शुरू हो जाएंगे, जो कि genuine होंगे 100% genuine, इस वेबसाइट के द्वारा जो दावा किया जाता है।

• और उसके बाद आपके चैनल की इंगेजमेंट भी काफी अच्छी होगी और फिर उसमें views, लाइक और कमेंट भी आपके यूट्यूब channel आने शुरू हो जाएंगे।

   Click below to get into the website

                  STORMVIEWS 

निष्कर्ष : यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं (Youtube Free Me Subscribe Kaise Badhaye Website)

इस तरीके से आप stoneviews वेबसाइट के जरिए अपने युटुब चैनल में सब्सक्राइब पा सकते हैं और सिर्फ सब्सक्राइबर ही नहीं पूरी तरीके से genuine और टॉप क्वालिटी के सब्सक्राइबर वे होंगे जो कि इस वेबसाइट के द्वारा दावा किया जाता है। और इस तरीके से आप अपने यूट्यूब जर्नी को और सरल बना सकते हैं एक सफल युटुबर बनने की ओर।

अगर आपको expertkamai ब्लॉग कि यह पोस्ट पसंद आई तो हमें जरुर सब्सक्राइब करें. और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्स अप, टेलीग्राम आदि पर शेयर करे. Exper Kamai ब्लॉग की पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद…

यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin
Share your love

6 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *