अगर आप कुछ ही मिनटों में इन्स्ताग्राम फोल्लोवर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आज कि पोस्ट “Followers Buddy Se Instagram Followers Buy 1K 20 Rs” एक बार जरुर पढ़ें. नमस्कार दोस्तों ! एक्सपर्ट कमाई ब्लॉग expertkamai कि Expert Kamai Instagram कैटेगरी में आपका एक बार फिर से स्वागत है. आज की पोस्ट में हम आपके लिए एक बेहतरीन वेबसाइट की जानकारी लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप बहुत तेजी से अपने Instagram Followers बढ़ा सकते हैं. आज की पोस्ट में आप एक असली इंस्टाग्राम followers बढ़ाने वाली वेबसाइट FOLLOWER BUDDY के बारे में डिटेल्स में जानेंगे.
ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने आज सोशल मीडिया के बलबूते एक काफी अच्छा नाम कमाया है और उन्हीं सोशल मीडिया में से एक है Instagram जो बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप में से एक है।
इंस्टाग्राम एक ऐसा ऐप है जहां लोग अपनी फोटोज वीडियोस पोस्ट करते हैं और जिसे कोई भी देख सकता है इंटरनेट की दुनिया में और आप इतनी शोहरत पा सकते हैं। लेकिन इन सब के लिए आपको इंस्टाग्राम में एक अच्छी फोल्लोवेर्स का होना जरूरी है।
अगर आप भी इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स बढ़ाने की चाह रखते हैं तो आप आज एकदम सही जगह में है, क्योंकि आज इस साइट के जरिए हम आपको बताएंगे कि आप Instagram Pe Follower Kaise Badhaye, वह भी एक खास वेबसाइट के मदद से जहां आपको कुछ शुल्क देना पड़ेगा लेकिन आपके अकाउंट में त्वरित ही इंस्टाग्राम फॉलोअर्स आने लग जाएंगे उसके बाद।
इस वेबसाइट की मदद से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ही ज्यादा अमाउंट में फॉलोअर्स इंक्रीज कर सकते हैं।
आज इस साइट में आप जानेंगे की आप जो है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में रोज nondrop फॉलोअर्स कैसे पा सकते हैं और अपने आप इंस्टाग्राम अकाउंट क़ी reach बहुत ही आसान तरीके से कैसे बढ़ा सकते हो।
इस साइट में हम आपको एकदम स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे इस वेबसाइट की मदद से आप अपने सनम फॉरवर्ड बढ़ा सकते हैं। तो आपको बस इस साइट में बने रहना है और काफी अच्छे से हमारे स्टेप्स को फॉलो करना है क्यूंकि ये आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने में काफी सारी मदद करेंगे।
चलिए अब हम बात करते हैं इस वेबसाइट के बारे में ज्यादा समय बिना गंवाए।
एक्सपर्ट कमाई इंस्टाग्राम फॉलोअर्स गाइड (Follower Buddy IG Followers Buy 1K 20 Rs)
हमने इस वेबसाइट का लिंक यहां दिया है इसी साइट में, और इस साइट के सबसे नीचे भी हमने इस वेबसाइट का लिंक दिया है तो आपको उस लिंक पर क्लिक करके कर देना है और आप सीधे उस वेबसाइट में पहुंच जाएंगे। लेकिन उस वेबसाइट के लिंक में क्लिक करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आप को कैसे इस website का यूज करना है कैसे उस वेबसाइट की सहायता से आपका अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढाने है क्यूंकि उसे जाने बगैर आप उस लिंक में क्लिक ना करें।
तो इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले पूरा आर्टिकल पढ़ लीजिए समझ लीजिए सारे स्टेप्स कि कैसे आप के इंस्टाग्राम में आपको फोल्लोवेर्स बढ़ाने उसके बाद ही जाकर आप उस वेबसाइट Follower Buddy के लिंक को क्लिक करें।
- जब इस वेबसाइट को आप खोलेंगे तो आपके सामने एक नया गूगल पेज खुल कर आ जाएगा, आपके सामने एक नई वेबसाइट खुल कर आएगी जिसका नाम होगा फोल्लोवेर्स buddy.
- इस वेबसाइट की सहायता से आप ना सिर्फ इंस्टाग्राम जबकि दूसरी सोशल मीडिया है फेसबुक, यूट्यूब में भी अपनी सब्सक्राइबर खरीद सकते हो और इंस्टाग्राम सब्सक्राइबर के अलावा आप अपनी फोटोस में लाइक्स अपने reels में व्यूज भी इस वेबसाइट के जरिए आप खरीद सकते हो।
- तो आप जैसे सोशल वेबसाइट में आओगी तो आपको सबसे पहले एक नीचे ऑप्शन दिखेगा गेट स्टार्टेड, तो वह आपको क्लिक कर लेना है जैसे आप उसमें क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको साइन अप करने को कहा जाएगा। तो आपको कुछ नहीं करना अपना साइन अप कर देना है मैं आपको इस वेबसाइट में अपना अकाउंट create कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने एक रजिस्टर का ऑप्शन आएगा तो वह आपको अपना अकाउंट register कर देना है जहां आपका अपना नाम, अपना ईमेल, अपना नंबर डालना होगा और एक पासवर्ड बनाना पड़ेगा अकाउंट क्रिएट करने के लिए। या फिर आप सीधे लॉगइन विद गूगल में जाकर भी अपने डायरेक्ट गूगल अकाउंट से इस website में लॉगिन कर सकते हैं।
- जैसे ही आप अपना अकाउंट लॉगइन कर लोगे क्रिएट न्यू अकाउंट में क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज आ जाएगा जो कि अकाउंट लॉगिन के करने के बाद आता है, उसके बाद आपको सिंपली यहां पर स्क्रोल डाउन करके नीचे चले जाना है और जहां आपको आपका बैलेंस दिखेगा जो कि 0 में होगा फिलहाल।
- तो आपको यहां सबसे पहले ऊपर जाना है ऊपर आपको थ्री लाइंस दिखेगी बाई तरफ उसमें आपको क्लिक करना है फिर उसके बाद वहां पर एक ऑप्शन आएगा order का वहां क्लिक कर देना है। और फिर जैसे ही आप आर्डर में क्लिक करोगे तो वहां पर आपके सामने सबसे पहले ऑप्शन आ जाएगा कैटेगरी का जहाँ आप सेलेक्ट कर सकते हो बहुत सारे ऑप्शन यहाँ दिए गए होंगे जो, या जो भी ऑप्शन आपको पसंद हो आप सेलेक्ट कर सकते हैं। जैसे आपको इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स चाहिए तो उसका ऑप्शन सेलेक्ट कर लो, इंस्टाग्राम लाइक चाहिए, या व्यूज चाहिए तो उसका अआ आप सिलेक्ट कर लो। क्योंकि आपको इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स बढ़ाने तो आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
- उसके बाद नीचे सर्विस का ऑप्शन होगा उसके पैनल में ab उसे click कर देना है जहां आपको रूपये 25 से ऑफर मिलने स्टार्ट हो जाएंगे, यानी कि सिर्फ रूपये 25 में आपको हजार फोल्लोवेर्स यह वेबसाइट प्रोवाइड कराती है। हालांकि आपके बजट के हिसाब से और आपके प्लान के हिसाब से यह अमाउंट बढ़ता जाता है और उसके लिए आपको राशि भी ज्यादा खर्च करनी पड़ सकती है।
- अगर आप चाहते हो कि आपके अकाउंट में फोल्लोवेर्स हमेशा रहे तो आपको थोड़ा महंगा plan लेना चाहिए। उसके लिए आपको सिलेक्ट ऑप्शन में जाकर इंस्टाग्राम फॉलोअर्स गारंटीड में क्लिक करना चाहिए और थोड़ा महंगा plan आप वहां से ले सकते हो ताकि आपके जो इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स आपको मिले वो सब रियल हो और लाइफ टाइम आपके instagram account में बने रहे।
- इसके बाद नीचे आप देखेंगे आपको एक लिंक का पैनल दिया हो गया होगा। इसका मतलब होता है कि अब आपको अपना इंस्टाग्राम का लिंक वहां डालना है उसी इंस्टाग्राम का जिसमें आप अपने फोल्लोवेर्स बढ़ाना चाहते हो या फिर वह इंस्टाग्राम जो अभी एक्टिव है।
- अब क्योंकि आपको अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने तो आपको अपने पूरे इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक वहां देना पड़ेगा। अगर आपको इंस्टाग्राम की फोटो में लाइक चाहिए तो आपको उस पर फोटो का लिंक देना पड़ता और अगर आपको रील्स views चाहिए होते तो आपको इसका पार्टिकुलर लिंक इस लिंक में डालना होता है।
- अब क्योंकि आप इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स चाहते हो तो इंस्टाग्राम अकाउंट का जो लिंक है वह इस लिंक में कॉपी पेस्ट कर दीजिए।
- अगर आपको इंस्टाग्राम लिंक कैसे निकालना है यह पता है तो ठीक है अगर आपको नहीं पता है तो आपको कुछ नहीं करना है बस अपना अकाउंट गूगल क्रोम में लॉगिन कर दीजिए, उसके बाद लॉगिन करने के बाद जो सबसे ऊपर एक लिंक पैनल होता है किसी भी गूगल पेज में उस लिंक को कॉपी कर लीजिये, और वही लिंक आपका इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक भी होगा। तो सिंपली जाकर उस लिंक को कॉपी करके इस लिंक के पैनल में पेस्ट कर दीजिए।
- उसके बाद आप देखेंगे नीचे क्वांटिटी का ऑप्शन होगा उस ऑप्शन में आपको जितने भी फोल्लोवेर्स आप चाहते हो वह आपको लिखने पड़ेंगे। अब क्योंकि मान लिया जाए आप 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते तो आप वहां 1000 लिख दे, हालाँकि इसमें कितने भी फॉलोअर्स आप बढ़ा सकते हो सिर्फ 1000 ही नहीं हजार से ज्यादा भी।
- उसके बाद लेकिन यह सब करने से पहले आपको एक और चीज़ करनी है यहाँ, जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है। वह नहीं किया तो आप अपने इंस्टाग्राम में फोल्लोवेर्स नहीं खरीद सकते हैं और वह चीज है is website का फण्ड जहाँ आपको इस वेबसाइट की फण्ड में पैसे जमा करने पड़ते हैं।
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स एंड लाइक्स खरीदें (Instagram Par Followers Kaise Badhaye)
जी हां इस वेबसाइट पर अपना fund भी होता है जहाँ आपको पहले पैसे जमा करने पड़ेंगे तब जाकर आप अपनी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स एंड लाइक्स खरीद सकते, क्योंकि इंस्टाग्राम का जो भी plan आपको खरीदना है उसके पैसे आपके फंड में से कटते हैं इस वेबसाइट के, ना कि डायरेक्ट आपके अकाउंट से। इसलिए पहले आपको अपने फंड में पैसे जमा करने पड़ेंगे कुछ
और फंड में आपको मिनिमम rs 120 जमा करना अनिवार्य है
अब आप देखें कि आपको फंड में पैसे कैसे जमा करने है, चलिए जानते हैं उसके बारे में
- फंड ऐड करने के लिए आपको वापस से सबसे ऊपर जो तीन लाइन है वहां पर क्लिक कर देना है। वहां पर आपको एक ऑप्शन होगा नीचे ऐड फंड्स करके उसमें क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने एक पेमेंट मेथड का ऑप्शन आएगा तो वहां से आपको कोई भी पेमेंट मेथड चूज करना पड़ेगा, आप जो भी पेमेंट के लिए यूज करते हो ऑनलाइन उसको आप यूज कर ले, वहां पर बहुत सारे ऑप्शन होंगे जैसे फोन pe पेटीएम क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड तो जो भी आप यूज़ करते हैं आप उस ऑप्शन को सिलेक्ट कर लीजिए।
- चलिए क्योंकि ज्यादातर लोग पेटीएम का यूज़ करते हैं तो हम आपको पेटीएम की मदद से बताते हैं कि आप इसमें कैसे फंड ऐड कर सकते हैं।
- तो पेटीएम में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया page आ जाएगा जो कि पेटीएम क्यूआर कोड का होगा अब आपको कुछ नहीं करना है बस वहां जाकर अपने दूसरे फोन से उस क्यूआर कोड को स्कैन कर लेना है और जिसके बाद आपको अपने फंड में पैसे जमा कर देना या आप जितने भी चाहो।
- और अगर आपके पास एक ही फोन है तो आपको इसका स्क्रीनशॉट ले लेना है उसके बाद आपको पेटीएम ऐप में जाकर स्क्रीनशॉट के ऑप्शन में क्लिक करके वहां से आपको अपना पेमेंट कंप्लीट करना होगा फंड में पैसे डालने के लिए।
- इसके बाद आप जब पे में क्लिक करोगे तो आपकी पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगी लेकिन आपको वहां पर एक ऑर्डर आईडी भी दिखेगा, अगर आप आर्डर डिटेल्स में जाएंगे। उस पेज में और उस आर्डर डिटेल में जाकर उस ऑर्डर आईडी और ट्रांजैक्शन आईडी को आपको कॉपी कर लेना है।
- उस ऑर्डर आईडी को कॉपी करने के बाद आपको वापस से वेबसाइट पर पहुंच जाना है और ऑर्डर आईडी का एक ऑप्शन होगा साइट के नीचे, आपको उस आर्डर ID को कॉपी पेस्ट कर देना है वहां।
- और उसके बाद आपको YES I UNDERSTAND AFTER THE FUNDS ADDED I WILL NOT ASK FRAUDULENT DISPUTE OR CHARGE BACK कि आगे जो बॉक्स वाला उसमें क्लिक कर देना है।
- और उसके बाद आपको पहले बटन में क्लिक कर देना है, और इसके बाद आपको एक और मैसेज आएगा पेमेंट सक्सेसफुल वाला जिसका मतलब होगा कि अब आपके फंड में पैसे यह जितने भी आपने डालें अगर आपने रु 121 मिनिमम यह तो वह आप के फंड में जमा हो चुके होंगे।
- लेकिन अगर आपको लगता है कि आपके पैसे अभी तक जमा नहीं हुई है किसी कारणवश तो यहां आपको इनका सपोर्ट सिस्टम भी मिल जाएगा. अगर आप वेबसाइट में जाएंगे और तो सबसे नीचे इनका व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी दी गई होगी वहां जाकर आप जो भी आपकी समस्या है उसको लिखिए इसका समाधान इनके द्वारा कर दिया जाएगा काफी जल्दी ही।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाते हैं (Follower Buddy Se Followers Kaise Badhaye)
अब फॉलोअर्स बढाने के लिए वापस से उसी जगह आ जाएंगे जहां हमने कैटेगरी चूस की थी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पढ़ाने के लिए।
हमने देखा था कि कैसे आपको अपना पैकेज सेलेक्ट करना है इंस्टाग्राम फॉलोज बढ़ाने के लिए और कैसे आपको अपना इंस्टाग्राम लिंक वहां देना है।
- तो यह सब करने के बाद अब आपको नीचे क्वांटिटी में जाकर जितने भी क्वांटिटी आप फॉलोअर्स की लेना चाहते वह लिखनी है अब क्योंकि आप 1000 फॉलोअर्स खरीदना चाहते हैं तो आप वह 1000 फॉलोअर्स की क्वांटिटी लिखेंगे।
- और इसको करने के बाद यस आई कंफर्म द ऑर्डर के आगे क्लिक करके करके प्लेस ऑर्डर में क्लिक कर देना है। और जैसे ही आप प्लेस ऑर्डर में क्लिक करोगे आपको एक और मैसेज आएगा कि आपका जो आर्डर है प्लेस हो चुका है काफी सफलता से और अब आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर्स मिलने लग जाएंगे कुछ seconds या मिनटों के भीतर।
- आप उसके बाद आप चाहते हो कि आपको अपना ऑर्डर चेक करना है यह कंफर्मेशन लेने के लिए तो आप नीचे जाइए और आप देखेंगे कि आपको वहां एक receipt मिलेगी उस विषय पर जहाँ आपके ऑर्डर आईडी आपके instagram account लिंक और आपने कौन सा package लिया है उन सब की जानकारी उस receipt में दी गई होगी।
- या फिर आप चाहे तो ऊपर 3 लाइन में क्लिक करके आर्डर में क्लिक करके आप देख सकते हैं कि आपका जो आर्डर है वहां प्लेस हो चुका है इस तरीके से आप कंफर्मेशन ले सकते अपने आर्डर का इस वेबसाइट के द्वारा।
- उसके बाद आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जाकर उसको refresh करना है और आप देखेंगे कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1000 फॉलोअर्स इंसटैंटली ऐड हो गए होंगे। और अगर नहीं हुए हैं तो आप दो-तीन मिनट और रुक किए और फिर refresh के लिए और आपके instagram account में followers add होना शुरू हो जाएगा।
तो इस तरीके से आप बड़ी आसानी से कुछ ही मिनटों के भीतर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं वह भी काफी आसानी से इस वेबसाइट के जरिए।
निष्कर्ष : फॉलोवर बढ़ाने वाली वेबसाइट (Follower Badhane Wala Link)
हम उम्मीद करते हैं कि आपको सारी जानकारी मिल गई होगी कि आप अपने फॉलोअर्स इंस्टाग्राम में कैसे बढ़ाए।
अगर आप चाहते हैं कि तुरंत ही आपके इंस्टाग्राम में काफी सारे फॉलोअर्स लाइक आने लग जाए तो आप इस साइट की मदद ले सकते हैं।
आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ लिया है तो अब जाकर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए जिस वजह से आप डायरेक्ट इस साइट पर पहुंच जाएंगे और अपनी सहूलियत के हिसाब से अगर आप चाहे तो कुछ राशि खर्च करके आप अपने अकाउंट में फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
NOTE – लेकिन हम यह भी कहना चाहते है की ऊपर दी गयी सारी जानकारी हमने इस वेबसाइट को देखने के बाद लिखी है, जो इस वेबसाइट में कहा गया है, मतलब की आप अपने हिसाब से इनकी जानकारी लेकर अपनी जिम्मेदारी से ही काम करे और followers खरीदे
अगर आपको expertkamai ब्लॉग कि यह पोस्ट पसंद आई तो हमें जरुर सब्सक्राइब करें. और Instagram Expart Kamai के इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्स अप, टेलीग्राम आदि पर शेयर करे. Exper Kamai ब्लॉग की पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Read Also :
[…] […]