निःशुल्क इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Free Instagram Followers Kaise Badhaye)

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin

Expert Kamai कि आज कि पोस्ट में हम आपको बतायंगे कि Free Instagram Pe Follower Kaise Badhaye. यह बेस्ट तरीके आपके बहुत काम आयंगे. अगर आप फ्री में Instagram Followers कैसे बढ़ाये की जानकारी लेना चाहते हैं तो यह पोस्ट अंत तक पढ़ें ? Exper Kamai की आज की पोस्ट में आपको कुछ आसान टिप्स और साथ में एक असली इंस्टाग्राम followers निशुल्क बढ़ाने वाले वेबसाइट के बारे में बताया जा रहा है.

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया ऐप है जो बहुत ही प्रचलित और लोकप्रिय है खासकर युवाओं के बीच। आपने भी इसका नाम जरूर सुना होगा या हो सकता है कि आपका इसमें एक अकाउंट भी हो जहां आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं, इसीलिए तो आप इस साइट पर आए हैं।

चलिए जो भी है लेकिन एक चीज तो जरूर है कि आपके मन में भी कभी यह चाह जरूर आई होगी कि आपके भी इंस्टाग्राम में काफी सारे followers हो,आपको भी आपके पोस्ट में काफी सारे लाइक और व्यूज मिले, क्या आपके मन में कभी यह चाहत आई है?

इसका जवाब अगर हां है तो आप एकदम सही जगह में आज आए हैं, क्योंकि एक्सपर्ट कमाई (Expart Kamai) में हम आपको यह सब बताएंगे कि कैसे आप इंस्टाग्राम में व्यूज बढ़ा सकते हैं अपनी पोस्ट में, लाइक बढ़ा सकते हैं अपनी पोस्ट पर, और साथ ही साथ अपने फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते हैं।

इस सोशल मीडिया की दुनिया में हर किसी की चाहत होती है कि उसके सोशल मीडिया अकाउंट में भी बहुत सारे लाइक्स  और फॉलोअर्स हो तो चलिए बिना कोई और समय गवाह है हम बात करते हैं कि कैसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोअर्स बढ़ाएंगे क्योंकि हम इस साइट में सारे जमीनी तरीकों की बात तो करेंगे ही उसके अलावा हम आपको एक ऐसे वेबसाइट का नाम भी बताएंगे जहां आपको सिर्फ कुछ क्लिक्स के बाद followers मिलने लगेंगे जो के आपके सोशल मीडिया को grow होने में काफी ज्यादा मदद करेगा।

Instagram Follower Kaise Badhaye

Read Also :

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में कुछ ख़ास टिप्स (Expert Kamai Instagram Followers Free)

इंस्टाग्राम में अपने फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने के काफी तरीके है ऐसे में जो कुछ प्रमुख तरीके है जिसे आप आजमा कर अपने इंस्टाग्राम में followers हासिल कर सकते हैं वह भी ऑर्गेनिक तरीके से

इंस्टाग्राम प्रोफाइल (Insatagram Expert Kamai Followers Badhane Ke Tips)

आपको सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल चेक करना है कि आपने अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल कितना प्रोफेशनल तरीके से बनाया है, जैसे कि आपको अपना नाम बहुत अच्छा साधारण इसके साथ-साथ unique रखना चाहिए।

उसके साथ साथ ही आपको अपने expert kamai followers में भी ध्यान देना चाहिए और आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने फॉलोअर्स को क्या-क्या देंगे उसके बारे में भी आपको उसमें अच्छे से लिखना चाहिए वह भी सही और साफ लैंग्वेज में।

आपको अपनी एक बहुत अच्छी सी फोटो उसमें अपलोड करनी चाहिए।

उसके बाद आप इसमें अपने दूसरे वेबसाइट के लिंक जैसे की यूट्यूब, ट्विटर या दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक लगा सकते हैं उसके साथ-साथ इमोजी भी लगा सकते हैं और उसके साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी के बारे में उस में डिटेल से बताएं। यह सब पहला स्टेप होता है इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए

इंस्टाग्राम पोस्ट Se Instagram Ke Followers Kaise Badhaen Free Me

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका होता है इस तरीके में आपको कुछ नहीं बस आपको रोज कम से कम एक या दो इंस्टाग्राम पोस्ट अपने इंस्टाग्राम चैनल में जरूर पोस्ट करनी चाहिए चाहे वह रील्स हो या फिर फोटो या फिर वीडियो।

इस से इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को आपके account के बारे में पता चलता है और धीरे-धीरे आपका account जरूर grow होता है इस वजह से।

इंस्टाग्राम # का उपयोग करें (Trending Hashtags Se Instagram Par Follower Kaise Badhaye Free)

इंस्टाग्राम यूज करते हो या फिर कोई भी सोशल मीडिया एप तो शायद आपको hashtags से जानकारी होगी, लेकिन फिर भी अगर आपको नहीं पता है तो # आपने देखा होगा।

हैशटैग्स किसी भी चीज को व्यक्त करने का एक जरिया है, कहने का मतलब है कि अगर आप किसी टॉपिक में वीडियो बनाते हैं तो उस टॉपिक नाम के आगे # जरूर लिखें क्योंकि तब वह एक लिंक बन जाता है और जो भी उस हैशटैग के लिंक में क्लिक करता है वहां आपकी वीडियो इंस्टाग्राम एल्गोरिदम द्वारा आती है,  इस वजह से आपके इंस्टाग्राम की reach ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचती है।

इंस्टाग्राम Reels बनाए (Create Instagram Reels)

इंस्टाग्राम चलाते हैं और reels नहीं चलाते हैं? अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो ऐसा ना करें इंस्टाग्राम reels जरूर चलाएं, पोस्ट और वीडियोस के साथ साथ दिन में एक इंस्टाग्राम रील जरूर डालें क्योंकि reels की reach आपके पोस्ट और वीडियो के मुकाबले लगभग 10 गुना से ज्यादा होती है। तो इसलिए अपना इंस्टाग्राम reels हमेशा अपडेट रखें।

लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखना है कि आपको अपने नीच के हिसाब से ही हैशटैग्स का यूज करना है वरना इंस्टाग्राम एल्गोरिदम में इसका उल्टा असर पड़ सकता है, जिस टॉपिक पर आप वीडियो बना रहे हैं उसी टॉपिक का हैशटैग उसमें डालिए

इंस्टाग्राम बिजनेस प्रोफाइल (Atractive Business Profile for Followers Instagram Free Online)

एक तरीका और है अपने इंस्टाग्राम को ग्रो करने का, इंस्टाग्राम चलाते हैं तो शायद आपको पर्सनल अकाउंट और प्रोफेशनल अकाउंट के बारे में या फिर बिजनेस अकाउंट के बारे में पता होगा अगर आपको नहीं पता है तो आपको अपना अकाउंट प्रोफेशनल से बिजनेस में कर देना चाहिए। उसके लिए आपको सेटिंग में जाकर अकाउंट टाइप में क्लिक करना होगा अगर आपका अकाउंट वहां पर्सनल अकाउंट के रूप में दिखाया जा रहा है तो उसको क्लिक करके आप प्रोफेशनल या बिजनेस अकाउंट में उसको चेंज कर ले, इस से आपका अकाउंट ज्यादा प्रोफेशनल लगता है और आपके अकाउंट की reach भी बढ़ती है

अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बातचीत करना (Instagram Followers Free Kaise Badhaye)

आपको लोकप्रिय होने के लिए सच में लोकप्रिय बनना पड़ेगा। कहने का मतलब है कि अगर आप चाहते हो कि आपके इस तरह followers बढ़ते रहे और आपसे प्यार करते रहे तो आपको उनसे भी प्यार करना होगा, उनसे बातचीत करनी पड़ेगी उनके सवालों का जवाब जरूर देना पड़ेगा, उसके लिए चाहे तो आप अलग से वक्त निकाल सकते हैं ताकि आप सारे कमेंट पढ़ सके। यकीन मानिए अगर आप इस को फॉलो करेंगे तो आप के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा और आपके अकाउंट को दूसरे लोग खुद ब खुद शेयर करेंगे और आपके अकाउंट में ग्रोथ होना निश्चित है

अपने इंस्टाग्राम के लिंक दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट में देना

यह एक तरीका और है अगर आप चाहते हो कि आप का इंस्टाग्राम बढे, तो आपको अपने इंस्टाग्राम की एक लिंक अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट में भी देनी चाहिए किसी से ऑनलाइन बात कर रहे हैं तो आप उसको इंस्टाग्राम में आकर बात करने का कह सकते हैं और उससे फॉलो आप ले सकते हैं। आपको लगता है कि जहां आपकी reach बढ़ सकती है वहां आपको अपने इंस्टाग्राम link अपने मुताबिक देना चाहिए

कोलैबोरेशन – एक्सपर्ट कमाई इंस्टाग्राम फॉलोअर्स टिप्स

अगर आप एकदम नए हैं तो किसी भी बड़े इंस्टाग्राम पर्सनैलिटी के साथ कोलैबोरेशन करना आपके लिए संभव नहीं है, लेकिन अगर आप काफी समय से इंस्टाग्राम में है तो और आपकी ग्रोथ धीरे धीरे हो रही है, आप धीरे-धीरे ही सही आपके फॉलोवर्स बढ़ रहे हैं तो आप एक छोटे इंस्टाग्राम क्रिएटर कहलाते हैं और एक छोटे क्रिएटर के नाते आप बड़े instagram creator से कोलैबोरेशन कर सकते हैं।

उसके लिए आपको अपनी पर्सनालिटी में सुधार लाकर दूसरों से बातचीत करके अपना अपीरियंस बढ़ाना होगा इस वजह से आपको नए नए कांटेक्ट बनाने पड़ेंगे जिस वजह से आप बड़े इंस्टाग्राम क्रिएटर के संपर्क में आ सके, क्योंकि उनके साथ सिर्फ एक वीडियो या पोस्ट करने से आपके इंस्टाग्राम में काफी सारी लाइक और फॉलोअर्स खुद ब खुद आ जाएंगे।

यह पोस्ट भी पढ़ें :

वायरल टॉपिक्स में Reels या वीडियोस बनाना

अब इंस्टाग्राम में हर दूसरे हफ्ते एक नया ट्रेंड व् वायरल टॉपिक आता है, तो हो सके तो उसमें जरूर अपना योगदान भी दे। कहने का मतलब है कि उस वायरल टॉपिक को इस्तेमाल करके आप एक वीडियो जरूर बनाये।

उस टॉपिक के ऊपर एक डांस वीडियो बन सकती है या फिर आप उस पर सॉन्ग वीडियो बना सकते हैं या कुछ भी आपको बस उस सॉन्ग को या फिर उस trend को फॉलो करना है और हो सके तो आप उस trend में जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी वीडियोस बनाए ताकि आपकी वीडियो टॉप में आ सके।

यह बहुत ही ज्यादा अच्छा और कारगर तरीका होता है इन सब में जो हमने ऊपर बताया, इन सबसे ज्यादा तेजी से यह तरीका आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करता है यह सबसे बेहतरीन और किफायती तरीका है इंस्टाग्राम में लाइक शेयर और व्यूज पाने का।

तो यह सब तो थे कुछ उपाय जो आपको इंस्टाग्राम में followers बढ़ाने में काफी मदद करते हैं। हालांकि यह सब ऑर्गेनिक तरीके है जहां आपको थोड़ा हिम्मत और थोड़ा धैर्य भी रखना पड़ेगा।

अगर आप एक ग्रोथ चाहते हैं तो ऐसा करने से आपकी ग्रोथ जरूर होगी होगी लेकिन थोड़ा वक्त लगेगा।

लेकिन अगर आप ज्यादा इंतज़ार नहीं करना चाहते हैं तो कुछ ऐसे तरीके भी है जिससे आप तुरंत अपने इंस्टाग्राम में फॉलो बढ़ा सकते हैं जहां आपको कुछ शुल्क देकर बहुत सारे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स लाइक मिलते हैं। लेकिन अभी इस पोस्ट के जरिये हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएँगे जो आपके फोल्लोवेर्स तो बढ़ाएंगे वो भी निशुल्क।

तो आइए बिना किसी समय को गवाए उस ऐप के बारे में अब हम जानते हैं

इन्स्टाग्राम फोलोवेर्स बढ़ाने की फ्री वेबसाइट (इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट)

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि “freeonlinetools” वेबसाइट क्या है लेकिन उसके लिए आपको जाना जरूरी है कि आप इसका यूज कैसे कर सकते हैं, क्योंकि यह क्या है यह आपको खुद ब खुद पता चल जाएगा जब आपको पता चलेगा कि आप इसका यूज कैसे कर सकते हैं, अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि इस ऐप के जरिए आप followers और लाइक्स पा सकते हैं लेकिन कैसे चलिए देखते हैं।

हालांकि वेबसाइट के बारे में बताने से पहले हम आपको यह साफ कर देना चाहते हैं कि यह वेबसाइट सच में काम करती है, क्योंकि यहां आपका अकाउंट की प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी, और कोई भी आपके अकाउंट से आपके अलावा  कुछ भी पोस्ट नहीं करेगा तो अगर आपके मन में ऐसी कोई शंका है तो उसको दूर कर लीजिए, अब जानते हैं आपके बारे में।

Free Online Tools Website यूज़ कैसे करना है? (Except Kamai IG Followers Tricks)

फ्री ऑनलाइन टूल्स वेबसाइट को यूज करना बहुत ही आसान है। आप बहुत ही आसानी से इसका यूज कर सकते हैं आपको इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है अगर आपने कभी इससे पहले किसी पर वेबसाइट की मदद नहीं ली, लेकिन हम आपको अच्छे से डिटेल में बताएंगे कि आप कैसे फ्री ऑनलाइन टूल वेबसाइट का यूज कर सकते हैं।

  • तो सबसे पहले आपको freeonlinetool वेबसाइट पर जाना पड़ेगा वेबसाइट के ऊपर इसका लिंक दिया गया है जहां आप क्लिक करके इस वेबसाइट पर सीधे पहुंच सकते हैं। लेकिन इससे पहले आप कृपया करके पूरा आर्टिकल पढ़ले की कैसे आपको यहां फ्री फॉलोअर्स और लाइक्स मिलेंगे।

इस साइट का लिंक हम नीचे भी देंगे तो पहले कृपया करके आप पूरा आर्टिकल पढ़ ले।

  • अगर आप जब साइट में जाएंगे तो उसके बाद आपको वेबसाइट में instagram auto likes, instagram followers का बटन दिखेगा, वहा पीले कलर में ओपन टूल करके लिखा होगा उसमें क्लिक कर देना है।
  • और उसके बाद जैसे ही आप फ्री फॉलोअर्स पर क्लिक कर देते हैं तो उसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुल जाएगा और यहां पर गेट instagram followers के नाम का बटन दिखेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है और उसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खोलकर आएगा।
  • अब इसके बाद आपको एक कैप्चा भी भरना पड़ेगा जहां आई एम नॉट ए रोबोट के आगे एक स्क्वायर बना होगा उसमें आपको click कर देना है।
  • और जैसे ही आप आई एम नॉट ए रोबोट पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक कर देते हो तो उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा लगभग 20 सेकंड के इंतजार के बाद।
  • अब आपके सामने वह पेज खुल चुका है जहां आपसे आपकी ईमेल आईडी और यूजर नेम आपके इंस्टाग्राम का मांगा जाएगा तो बिना किसी समय को गवाए आप जल्दी से अपना इंस्टाग्राम यूजर नेम डाल दीजिए और उसके साथ साथी अपना ईमेल आईडी भी आप वहां डालिए।
  • इसके बाद जैसे ही आप यहां पर अपने रियल इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर नेम और ईमेल आईडी डाल देते हो उसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल कर आएगा अब आपको यहां पर कुछ नंबर दिखेंगे उनको उसके आगे बॉक्स में सेम जो लिखा है ना सेम वही नंबर डालकर आपको yes में click कर देना है। ध्यान रखिएगा कि जो नंबर आप को दिख रहा है सेम वही नंबर आपको भी वहां पर टाइप करना होगा।
  • वह नंबर डालने के बाद नीचे एक नारंगी कलर का एक बॉक्स में यस इट इज मी लिखा होगा वहां आपको क्लिक कर देना है।
  • और जैसे ही आप उसमें क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको एक सक्सेस यानी सफलता वाला मैसेज भी मिलेगा जो आपको यकीन दिलाने के लिए होता है कि आपका जो ऑर्डर है वह डिलीवर हो चुका है कहने का मतलब है जो आपने रिक्वेस्ट की थी अपने फॉलो बढ़ाने की वह आपको मिल चुकी है और लगभग 1 मिनट के बाद आपके अकाउंट में followers बढ़ने लगेंगे।

और आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वापस खोलें और आपको साफ-साफ दिखेगा कि आपके इस तरह फॉलोअर्स रहे हैं। और इस तरीके से आप लगभग 10 से 100 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तक अपने अकाउंट में पा सकते हैं 1 मिनट के अंदर।

24 घंटे के भीतर आप फिर से इस टूल का इस्तेमाल अपने इंस्टाग्राम followers और लाइक्स को बढ़ने में कर सकते है।

निष्कर्ष – इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में (Expert Kamai Instagram Followers Free Tips)

हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपकी काफी मदद करेगा और आपकी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पढ़ाने में आपको सहायता करेगा

हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपकी काफी मदद करेगा और आपकी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पढ़ाने में आपको सहायता करेगा।

आप चाहे तो हमने जो ऊपर पॉइंट लिखे थे उनकी सहायता ले सकते हैं और अगर तुरंत ही आप फॉलोअर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस ऐप जो कि ऑनलाइन फ्री टूल है इसकी मदद भी ले सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है क्योंकि इस ऐप के जरिए मिले फॉलोअर्स भी आपके genuine फॉलोअर्स ही होंगे और इस तरीके से हमने फॉलोअर्स लिए उसी तरीके से आप इसमें लाइक भी ले सकते हैं।

                                                    

धन्यवाद पढ़ने के लिए…

यह भी पढ़ें : 

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin
Share your love

16 Comments

  1. […] Ans. फ्री में इन्स्टाग्राम फोलोवर बढाने की एक वेबसाइट भी है. जिसका नाम है फ्री ऑनलाइन टूल. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट यहाँ देखें. […]

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *