पराठे वाला फ्रैंचाइज़ी कैसे लें (Paratha Franchise Cost)

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin

अगर आप फ़ूड बिजनिस में रूचि रखते हैं तो आज कि पोस्ट “पराठे वाला फ्रैंचाइज़ी कैसे लें” एक बार जरुर पढ़ें. दोस्तों एक्सपर्ट कमाई (Expertkamai) ब्लॉग के बिजनिस एक्सपर्ट कमाई (Business Expert Kamai) कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज कि पोस्ट में भी हम आपको बिजनिस से सम्बंधित एक शानदार जानकारी देने जा रहे हैं. यदि आप फूड से संबंधित बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, परंतु आप नया बिजनेस शुरू करने से डर रहे हैं, तो ऐसे में आप चाहे तो पहले से ही स्थापित फूड ब्रांड के साथ जुड़ सकते हैं और उनके बैनर के तले काम कर सकते हैं।

पराठे वाला एक ऐसा ब्रांड है जो हमारे देश भर में काफी अधिक लोकप्रिय है और इनके द्वारा अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए और भी लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजी ऑफर की जा रही है, जिसे आप कुछ इन्वेस्टमेंट करके और कुछ चीजों का प्रबंध करके प्राप्त कर सकते हैं और परांठे वाले ब्रांड की फ्रेंचाइजी के माध्यम से अपनी कमाई कर सकते हैं। हम इस आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि “परांठे वाली फ्रेंचाइजी क्या है” और “परांठे वाली फ्रेंचाइजी कैसे लें।”

Paratha Franchise Cost

Read Also : MBA CHAIWALA Wala फ्रेंचाइजी कैसे लें?

पराठे वाला फ्रेंचाइजी (Parathewala.com Franchise in Hindi)

पराठे वाला एक ऐसी दुकान है, जिसके द्वारा पराठे के अलग-अलग वैरायटी को बनाया जाता है, जिसे लोग काफी ज्यादा खाना पसंद करते हैं। पराठे वाला अब एक ब्रांड बन चुका है, जिसके द्वारा अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए और साथ ही लोगों को अपने बिजनेस के साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजी ऑफर की जा रही है।

पराठे वाले के द्वारा दी जाने वाली फ्रेंचाइजी को पाने के लिए आपको कुछ आवश्यक चीजों का प्रबंध करना होता है और महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होता है। पराठे वाले की फ्रेंचाइजी प्राप्त करके आप अपना धंधा चालू कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं। पराठे वाले ब्रांड का मालिक प्रशांत कुलकर्णी है। पराठे वाले की स्थापना साल 2017 में हुई थी।

पराठे फ्रेंचाइजी कैसे लें (Parathewala Franchise India Kaise Le)

बताना चाहते हैं कि, पराठे वाले की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इनके द्वारा जारी नहीं की गई है। इसके अलावा इनके द्वारा कोई भी हेल्पलाइन नंबर भी जारी नहीं किया गया है, जिस पर कॉल करके आप फ्रेंचाइजी संबंधित इंक्वायरी कर सकें। अगर आप वास्तव में फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं या फिर फ्रेंचाइजी के बारे में इंक्वायरी करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए हुए एड्रेस पर जा करके मुलाकात करनी होगी। नीचे दिया हुआ एड्रेस पराठे वाले ब्रांड का ऑफिशियल एड्रेस है।

PV9M+HJV, Gita Bhawan Rd,
South Tukoganj, Indore,
Madhya Pradesh 452001

Parathe Wala Address

पराठे वाला फ्रेंचाइजी लेने के फायदे (Paratha Business Ke Fayde)

यदि आप पराठे वाले की फ्रेंचाइजी लेते हैं, तो आपको एक ब्रांड के अंतर्गत काम करने का मौका मिलता है। पराठे वाले की फ्रेंचाइजी लेने के लिए जब आप आवेदन करते हैं और सभी प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो फ्रेंचाइजी का सेटअप करने में पराठे वाले की टीम आपकी पूरी सहायता करती है और वह आपके बिजनेस को तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी प्रदान करती है।

फ्रेंचाइजी चलाने के दरमियान अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो समस्या के समाधान के लिए आप पराठे वाले हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। पराठे वाले का नाम पहले से ही मार्केट में काफी अधिक प्रसिद्ध है।

ऐसे में पहले ही दिन से आपकी कमाई होना चालू हो जाती है। पराठे वाले की फ्रेंचाइजी चालू करने के बाद आप फूड के धंधे से जुड़ जाते हैं। इसलिए इस धंधे में सफल होने की संभावना ज्यादा होती है। फ्रेंचाइजी में काम करने वाले कर्मचारियों को भी परांठे वाली की टीम के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।

पराठे वाला फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट (Parathe Franchise Cost)

पराठे वाले की फ्रेंचाइजी पाने के लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होती है। इन्वेस्टमेंट में सिक्योरिटी फीस भी शामिल होती है। आपको पराठे वाले की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा, यह डिपेंड करता है कि आप कौन सी जगह पर फ्रेंचाइजी ओपन कर रहे हैं और जमीन आपकी है या फिर आप भाड़े पर जमीन लेकर के फ्रेंचाइजी ओपन करना चाहते हैं।

अगर जमीन आपकी है और उस पर पहले से ही दुकान बनी हुई है, तो इन्वेस्टमेंट कम रहेगा, परंतु दूसरे की दुकान में फ्रेंचाइजी ओपन करने के लिए थोड़ा अधिक इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होगी।

  • इन्वेस्टमेंट:
  • तकरीबन ₹800000
  • रॉयल्टी: 7 परसेंट
  • कॉन्ट्रैक्ट पीरियड: 2 से 4 साल

अन्य इन्वेस्टमेंट आवश्यकता: इंटीरियर कॉस्ट, इक्विपमेंट कॉस्ट, फ्रेंचाइजी फीस, इनिशियल रॉ मैटेरियल कॉस्ट, मार्केटिंग कॉस्ट इत्यादि।

पराठे वाला की फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन

पराठे वाले की फ्रेंचाइजी चालू करने के लिए आपको कितनी जमीन की आवश्यकता होगी, यह डिपेंड करता है कि, आप कितने छोटे या फिर बड़े लेवल पर फ्रेंचाइजी को चालू करना चाहते हैं। अगर आप बड़े लेवल पर फ्रेंचाइजी ओपन करना चाहते हैं, तो ज्यादा जगह की आवश्यकता होगी और छोटे लेवल पर फ्रेंचाइजी को ओपन करना चाहते हैं तो थोड़ी कम जगह की आवश्यकता होगी।

हमारी सलाह के अनुसार शुरुआत में आपको 300 स्क्वायर फुट से लेकर के 400 स्क्वायर फुट की जगह पर फ्रेंचाइजी की स्थापना करवानी चाहिए। हालांकि आप अपने बुद्धि विवेक से और अपनी आवश्यकता के हिसाब से निर्णय ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : चाय सुट्टा बार फ्रैंचाइज़ी कैसे ले?

पराठे वाला फ्रेंचाइजी के लिए दस्तावेज (Parathe Wala Franchise Documents)

पराठे वाले की फ्रेंचाइजी पाने के लिए परांठे वाली की टीम आपसे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटोकॉपी को प्रस्तुत करने के लिए कहती है। महत्वपूर्ण दस्तावेज की लिस्ट नीचे आपको दी गई है, जिनका प्रबंध आपको पहले ही कर लेना है।

आधार कार्ड की फोटो कॉपी
● पैन कार्ड की फोटो कॉपी
● वोटर आईडी कार्ड की फोटो कॉपी
● राशन कार्ड की फोटो कॉपी
● बिजली बिल की फोटोकॉपी
● बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
● पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
● ईमेल आईडी
● फोन नंबर
● जीएसटी नंबर

पराठे वाला फ्रेंचाइजी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

परांठे वाली फ्रेंचाइजी लेने के बाद कितना प्रॉफिट मार्जिन होगा, यह डिपेंड करता है कि आप की फ्रेंचाइजी में कितने आइटम की बिक्री हो रही है, क्योंकि पराठे वाले के अंदर बहुत सारे प्रोडक्ट होते हैं और उन पर मिलने वाला प्रॉफिट मार्जिन भी अलग अलग होता है। आपको कौन से आइटम पर कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलेगा, इसकी जानकारी आप पराठे वाले की टीम से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि यहां पर कुल मिलाकर प्रॉफिट का एक ही फंडा है कि आप की फ्रेंचाइजी पर अधिक से अधिक कस्टमर आए, जिससे Sales ज्यादा हो और कमाई ज्यादा हो।

पराठे वाला फ्रेंचाइजी के लिए कर्मचारी (Parathe Wala Franchise Jobs)

पराठे वाला फ्रेंचाइजी को सही प्रकार से चलाने के लिए आपको फ्रेंचाइजी के लेवल के हिसाब से कर्मचारियों को नौकरी पर रखना होगा। आपने अगर छोटे लेवल पर फ्रेंचाइजी चालू की हुई है तो आपको शुरुआत में अपने आप को लेकर के कम से कम 3 कर्मचारियों को नौकरी पर रखना होगा। अगर आपके द्वारा बड़े लेवल पर फ्रेंचाइजी को शुरू किया गया है, तो ऐसी अवस्था में आपको अपने अलावा कम से कम 8 कर्मचारियों को नौकरी पर रखना होगा, जो अलग-अलग काम को हैंडल करेंगे और कस्टमर को उचित से उचित और अच्छी से अच्छी सर्विस देंगे।

परांठे वाली फ्रेंचाइजी लेने के लिए योग्यता

परांठे वाली फ्रेंचाइजी लेने के लिए ऐसे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र कम से कम 21 साल या फिर उससे अधिक है। जिन लोगों को बिजनेस का एक्सपीरियंस है या फिर जो लोग बिजनेस की फील्ड में नए हैं वह परांठे वाली की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पराठे वाले की फ्रेंचाइजी पाने के लिए एकेडमिक क्वालीफिकेशन पर कोई भी बंदिश नहीं होती है।

परांठे वाली फ्रेंचाइजी में बिकने वाले फूड

परांठे वाली फ्रेंचाइजी पाने के बाद आप फ्रेंचाइजी के माध्यम से निम्न चीजों की बिक्री करके पैसा कमा सकते हैं।

इंडियन पराठा
● मुगलई पराठा
● चाइनीस पराठा
● पिज़्ज़ा
● इटालियन फूड
● मैक्सिकन फूड
● लेबनीज फूड
● थाई फूड
● जापानीस फूड
● दूसरे इंटरनेशनल फूड
● बर्गर
● सैंडविच
● इडली
● डोसा
● साउथ इंडियन खाना
● चाट
● समोसा
● इंडियन फास्ट फूड
● रोल्स
● पेस्ट्री
● केक
● बेकरी आइटम
● आइसक्रीम
● फ्रोजन योगर्ट
● जूश
● कॉफी
● चाय
● बियर
● वाइन
● एल्कोहल

पराठे वाला फ्रेंचाइजी टीम सपोर्ट

आप जब परांठे वाले की फ्रेंचाइजी पाने में सफल हो जाते हैं तो टीम सपोर्ट के तौर पर पराठे वाले की टीम के द्वारा आपके फ्रेंचाइजी में काम करने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाती है। उनके द्वारा दैनिक मीनू ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा सीजनल मीनू ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है, साथ ही साथ परांठे वाले की टीम के द्वारा नए मीनू की ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग हेल्प डेस्क भी उपलब्ध करवाया जाता है।

पराठे वाला फ्रेंचाइजी में रिस्क

पराठे वाले फ्रेंचाइजी में क्या रिस्क हो सकता है, इसके बारे में कई लोग जानना चाहते हैं। अगर इस फ्रेंचाइजी में जोखिम के बारे में बात की जाए तो आपको तैयार मटेरियल को खराब होने से बचाने की आवश्यकता होती है और तैयार मटेरियल तभी बचेगा जब आप उसके स्टोरेज का उचित प्रबंध करें।

गर्मियों के मौसम में आपको फ्रेंचाइजी में सिर्फ उतने ही आइटम को खाने के लिए तैयार करवाना है, जितने की खपत दैनिक तौर पर हो जाए, वरना गर्मी की वजह से एक्स्ट्रा आइटम खराब हो सकता है जिससे आपको नुकसान हो सकता है। इसके अलावा कभी कबार कर्मचारियों की पगार से संबंधित माथापच्ची का सामना भी आपको करना पड़ता है। इसीलिए किसी भी कर्मचारी को नौकरी पर रखने से पहले उसकी पगार के बारे में सभी चीजों को स्पष्ट कर ले ताकि बाद में किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचा जा सके।

Jassi De Parathe Franchise Cost (Jassi De Parathe Franchise Price)

अगर आपको ऊपर दिए गए पराठे वालों कि फ्रैंचाइज़ी पसंद ना आये तो आपको हम एक दूसरी पराठे वाले फ्रैंचाइज़ी बताने जा रहे हैं. इनके ब्रांड का नाम है Jassi De Parathe. यह भी बहुत फेमस ब्रांड है. अगर आप इनसे कांटेक्ट करना चाहते हैं तो इनका एड्रेस नोट कर लीजिये :


ADDRESS:

JASSI DE PARATHE. 28, Sardar Centre, Opp. Vastrapur Lake, Vastrapur, Ahmedabad-380015, Gujarat, India.
E-MAIL:
info@jassideparathe.com
PHONE:+91 95102 22000
Website –jassideparathe.com

FAQ : Paratha Wala Franchise Hindi

Q: फ्रेंचाइजी शुरू करने में कितना खर्चा आता है?

ANS: अलग-अलग ब्रांड के द्वारा जो फ्रेंचाइजी दी जाती है उसे पाने के लिए इन्वेस्टमेंट की रकम अलग-अलग होती है। आप जिस ब्रांड की फ्रेंचाइजी पाना चाहते हैं उसके इन्वेस्टमेंट की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

Q: फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

ANS: फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको फ्रेंचाइजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अगर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नहीं है तो फ्रेंचाइजी के टोल फ्री नंबर को प्राप्त करके फ्रेंचाइजी पाने की जानकारी लेनी होगी।

Q: पाकिस्तान में कौन सी फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा लाभदायक है?

ANS: पाकिस्तान में आप पिज्जा हट की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। इससे आपको तगड़ा फायदा मिलेगा।

Q: उद्यमिता में फ्रेंचाइजी क्या है?

ANS: उघमिता में फ्रेंचाइजी का मतलब अपने बिजनेस का विस्तार करना होता है।

Q: पराठे वाले ब्रांड की स्थापना कब हुई थी?

ANS: पराठे वाले ब्रांड की स्थापना साल 2017 में हुई थी।

यह भी पढ़ें :

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin
Share your love

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *