MBA Chai Wala Franchise Cost : एमबीए चाय वाला फ्रेंचाइजी कैसे लें

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin

Expertkamai ब्लॉग के Business कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज कि पोस्ट “एमबीए चाय वाला फ्रेंचाइजी कैसे लें” में भी हम आपको बिजनिस से सम्बंधित एक शानदार जानकारी देने जा रहे हैं. हमारे देश में पहले जो लोग चाय के धंधे को छोटा-मोटा मानते थे, अब उनके नजरिए में बदलाव हो चुका है। यह बदलाव Mba Chaiwala की वजह से आया हुआ है। एमबीए चायवाला चाय का एक ऐसा ब्रांड बन चुका है जो अब अपनी फ्रेंचाइजी लोगों को रोजगार देने के लिए ऑफर कर रहा है।

एमबीए चायवाला आज हमारे देश का लोकप्रिय चाय ब्रांड बन चुका है, जिसकी शुरुआत एक छोटी सी लारी से हुई थी और आज देश के तकरीबन 100 से अधिक शहरों में एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी चल रही है और इसकी फ्रेंचाइजी चलाने वाले लोग भी अच्छी कमाई कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं और कमाई करना चाहते हैं तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि “एमबीए चायवाला क्या है” और “एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी कैसे लें | MBA Chai Wala Franchise Cost.

यह भी पढ़ें :

एमबीए चायवाला क्या है (MBA Chai Wala Review)

एमबीए चायवाला हमारे देश में एक लोकप्रिय चाय का ब्रांड है, जिसकी स्थापना Prafull Billore नाम के 26 साल के लड़के के द्वारा गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में की गई थी। हालांकि प्रफुल्ल ने सबसे पहले चाय की लारी से अपनी शुरूआत की और सफलता मिलने पर अपने ब्रांड को नाम देने के लिए एमबीए चायवाला नाम चुना जिसमें एमबीए का मतलब होता है “Mr. Billore Ahmedabad Chaiwala” .

MBA Chai Wala Franchise Kaise Le

प्रफुल्ल का जन्म सन 1997 में भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य के धार जिले में आने वाले एक गांव में हुआ था। इन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की थी और फिर एमबीए करने के लिए यह गुजरात के अहमदाबाद शहर चले गए, जहां पर इन्होंने एडमिशन पाने के लिए कैट एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर दिया।

हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और इस प्रकार से प्रफुल्ल बिलोरे ने जिंदगी में कुछ अलग करने के लिए चाय की दुकान चालू की और आज यह कितने सफल हो चुके हैं इसके बारे में देश में किसी भी व्यक्ति को बताने की आवश्यकता नहीं है। प्रफुल्ल बिलोरे का साथ उनके भाई विवेक ने भी बखूबी दिया हुआ है और आज दोनों ही भाइयों के द्वारा मिलकर के एमबीए चायवाला ब्रांड को मेगा ब्रांड में तब्दील करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी कैसे लें (Chaiwala Franchise Cost Kaise Le)

एमबीए चायवाला को India’s Most Iconic Chaiwala कहां जाता है। एमबीए चायवाला की चाय देश के युवाओं में काफी अधिक लोकप्रिय है। एमबीए चायवाला देश के तकरीबन 100 से भी अधिक शहरों में अपनी सर्विस दे रहा है और अन्य शहरों में भी अपना विस्तार करने के लिए फ्रेंचाइजी भी प्रदान कर रहा है।

ऐसे में अगर आप एमबीए चायवाला के साथ जुड़ करके बिजनेस करना चाहते हैं तो आप एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। इसके लिए आपको एमबीए चायवाला की आधिकारिक ईमेल आईडी और फोन नंबर के माध्यम से उनसे संपर्क साबित करना होगा।

फोन पर और ईमेल आईडी पर ही वह कैसे फ्रेंचाइजी ली जा सकती है इसकी सारी जानकारी आपको देंगे और सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आसानी से आपको एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी मिल जाएगी। एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी पाने के लिए आप
+91 722 290 5222 फोन नंबर और Enquiry@mbachaiwala.com ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप एमबीए चायवाला की आधिकारिक वेबसाइट mbachaiwala.com पर विजिट कर सकते हैं।

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी मीनू

एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी का मीनू कुछ इस प्रकार है।

● रेगुलर चाय
● मसाला चाय
● इलायची चाय
● चॉकलेट चाय
● तुलसी चाय
● ग्रीन टी
● कॉफी
● सैंडविच
● मास्कबैन
● मेगी
● फ्रेंच फ्राई
● पफ

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी के लिए अनुभव

चाय की दुकान चालू करने के लिए अथवा चाय का आउटलेट शुरू करने के लिए आपको किसी स्पेशल एक्सपीरियंस को रखने की आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप इस फील्ड में बिल्कुल नए हैं तो भी आप एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

हालांकि एक बात तो है कि फूड और कैफे फ्रेंचाइजी की फील्ड में अगर आपको एक्सपीरियंस होता है तो आपको इसका फायदा अवश्य मिलता है परंतु एक्सपीरियंस ना होने के बावजूद भी आप एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। एमबीए चायवाला की टीम के द्वारा आप को प्रॉपर गाइडेंस और ट्रेनिंग दी जाती है।

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी की लोकेशन

एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी को ओपन करने के लिए सही लोकेशन ढूंढना ज्यादा झंझट का काम नहीं है। आप एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी को किसी भी इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास चालू कर सकते हैं या फिर रेजिडेंशियल एरिया के आसपास भी इसे शुरू किया जा सकता है।

इसके अलावा शॉपिंग एरिया के आसपास, बाजार के आसपास अथवा किसी व्यस्त हाईवे के आसपास भी एमबीए चायवाला आउटलेट को स्टार्ट किया जा सकता है। एमबीए चाय वाले की फ्रेंचाइजी लगातार देश में लोकप्रिय हो रही है। ऐसे में अगर आप किसी जगह पर इसे चालू करते हैं तो निश्चित है कि कस्टमर अवश्य ही आपके आउटलेट से अट्रैक्ट होंगे।

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी का रेट (MBA Chai Wala Franchise Price)

एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 700000 से ₹800000 तक खर्च करने की आवश्यकता हो सकती है। नीचे हमने आपको अलग-अलग भागों में डिवाइड करके यह बताया हुआ है कि फ्रेंचाइजी की कॉस्ट कितनी है।

फ्रेंचाइजी फीस:  ₹200000
दुकान की कॉस्ट: 2 से ₹300000  
अन्य खर्चा:  एक से ₹200000
कमीशन:40 से 50 परसेंट  
एग्रीमेंट का समय:3 साल  

Note: एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कम से कम 100 स्क्वायर फीट की जगह की आवश्यकता होती है। इसके अलावा शुरुआत में आपको 1 से लेकर 2 कर्मचारियों की आवश्यकता भी पड़ती है और उसके पश्चात कस्टमर का जैसा रिस्पॉन्स आता है उसके हिसाब से आपको कर्मचारियों को नौकरी पर रखना होता है।

एमबीए चायवाला का मालिक

एमबीए चायवाला ब्रांड की स्थापना करने वाले व्यक्ति का नाम और एमबीए चायवाला के मालिक का नाम प्रफुल्ल बिलोरे है। प्रफुल्ल के द्वारा गुजरात के अहमदाबाद शहर में साल 2017 में 25 जुलाई के दिन एक छोटी सी लारी में चाय की दुकान चालू की गई थी। इसके लिए उन्होंने तकरीबन ₹8000 का इन्वेस्टमेंट किया था और इसी छोटी सी चाय की दुकान की बदौलत धीरे-धीरे उन्हें सफलता मिलती चली गई और इस प्रकार से साल 2021 के अक्टूबर के महीने तक इनकी टोटल इनकम 3 करोड रुपए के आसपास तक पहुंच गई थी।

बता देना चाहते हैं कि प्रफुल्ल का जन्म सन 1996 में 14 जनवरी के दिन भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य में हुआ था। अपनी ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद प्रफुल्ल एमबीए के कोर्स को करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद शहर में आ गए थे और यहां पर इन्होंने आकर के आईआईएम अहमदाबाद में पढ़ाई करने का मन बनाया था।

Read Also : पराठे वाला फ्रैंचाइज़ी कैसे लें?

MBA Chai Wala Income (MBA Chai Wala Net Worth)

MBA Chai Wala के मालिक प्रफुल्ल ने इस चाय बेचने के बिजनेस को सिर्फ ₹8000 से चालू किया था । और यह पैसे भी उन्होंने अपने परिवार किसी कोर्स को करने के लिए लिए थे। इसमें से कुछ रुपए इन्होंने चाय की लारी चालू करने में लगा दिए और देखते ही देखते उनकी चाय की छोटी सी दूकान सफलता की ऊंचाइयों को छूती चली गई।

इस समय में प्रफुल्ल की वार्षिक कमाई 5 -6 करोड रुपए से अधिक पहुंच गई है। इनकी प्रति दिन कि कमाई लगभग 1.5 लाख के आसपास है. इनका अपना यूट्यूब चैनल भी मोनेटाइज है जिसके कारन इनकी कमाई यूट्यूब के एडवर्टाइजमेंट के द्वारा भी होती है. इसके साथ ही यह MBA Chai Wala Franchise भी देते हैं, जिसके जरिए भी इनकी कमाई और बढ़ जाती है. इनकी कुल नेट वर्थ लगभग $3 million है. भारतीय रुपये में यह कमाई लगभग ₹248,145,000.00 होगी.

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी पाने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज का प्रबंध पहले ही करके रखना चाहिए, ताकि बिना किसी रूकावट के आप एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेने की प्रक्रिया को पूरा कर सकें।

● आधार कार्ड की फोटो कॉपी
● पैन कार्ड की फोटो कॉपी
● वोटर कार्ड की फोटो कॉपी
● राशन कार्ड की फोटो कॉपी
● बिजली बिल की फोटो कॉपी
● पासबुक की फोटो कॉपी
● पासपोर्ट साइज की फोटो
● ईमेल आईडी
● फोन नंबर
● जीएसटी नंबर
● एग्रीमेंट
● एनओसी सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी से कमाई (MBA Chai Wala Franchise Profit Margin)

एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप कितना पैसा कमा सकते हैं, इसके बारे में पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि हर जगह पर दुकान पर आने वाले कस्टमर की संख्या अलग-अलग होती है। अगर आपके द्वारा किसी ऐसी लोकेशन पर फ्रेंचाइजी को चालू किया गया है जहां पर अधिक भीड़भाड़ होती है और वहां पर लोग थोड़ी महंगी चाय पीने के भी शौकीन होते हैं तो निश्चित है कि आप एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी से अच्छी कमाई करने में सफल हो जाएंगे।

वहीं अगर आप देश के किसी ग्रामीण इलाके में एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी चालू करते हैं तो इसके सफल होने की संभावना काफी कम होती है क्योंकि ग्रामीण इलाकों में लोगों की इनकम सीमित होती है। इसलिए वह काफी सोच-विचार करके खर्चा करते हैं।

हमने कुछ ऐसे भी एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी ले चुके लोगों को देखा है जिनकी दैनिक इनकम ₹12000 से लेकर के ₹14000 के आसपास में है। इस प्रकार से यह कहा जा सकता है कि एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप की कमाई अच्छी हो सकती है। हालांकि वास्तविक कमाई का अंदाजा तब आपको लगेगा जब आप एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेंगे।

भारत में चाय के बिजनेस की मांग

भारत में तकरीबन 60 से लेकर 70 पर्सेंट की आबादी सुबह उठने के पश्चात सबसे पहले चाय का ही सेवन करती है जो इस बात को दर्शाता है कि भारत में लोग चाय के कितने ज्यादा दीवाने हैं। इसलिए तो भारत में आपको हर गली, नुक्कड़ और चौराहे पर चाय की छोटी मोटी दुकान मिल जाती है, जहां पर लोगों की भीड़ लगातार बनी रहती है।

दुनिया भर में सबसे अधिक चाय का सेवन भारत देश में किया जाता है। हमारे देश में सबसे अधिक चाय पत्ती का उत्पादन बंगाल और आसाम जैसे राज्य में होता है। इसके बावजूद चाय देश भर में काफी प्रसिद्ध है। चाय को प्रसिद्ध बनाने में अन्य ब्रांड के साथ ही साथ एमबीए चायवाला ब्रांड की भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका हो गई है।

हमारे भारत देश में कोई भी व्यक्ति सामान्य तौर पर दिन में कम से कम 2 बार तो चाय ग्रहण करता ही है। यही वजह है कि देश में चाय की इंडस्ट्री 10 बिलीयन डॉलर से भी पार हो गई है और लगातार इसमें इजाफा हो रहा है। इस प्रकार से चाय की डिमांड को इंडियन लोगों के बीच में देखते हुए आप चाय की दुकान अथवा चाय की फ्रेंचाइजी चालू कर सकते हैं।

एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी क्यों लेना चाहिए

एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेने पर प्रोडक्ट की बिक्री पर आपको काफी अच्छा मार्जिन प्राप्त होता है। इसके अलावा आप की दुकान पर जो कस्टमर आते हैं, उनके सामने अलग-अलग फूड आइटम के ऑप्शन अवेलेबल होते हैं।

आप एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी के माध्यम से चाय और नाश्ता उचित कीमत में उपलब्ध करवा सकते हैं। आपके द्वारा फ्रेंचाइजी लेने के लिए जो इन्वेस्टमेंट किया गया होता है, वह आसानी से कुछ ही समय में आपको वापस मिल जाता है। एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेने पर पहले ही दिन से आपकी कमाई होना चालू हो जाती है।

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी संपर्क विवरण (Mba Chai Wala Franchise Contact Number?)

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी कैसे ले सकते हैं, से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। इसके बावजूद अगर आपको फ्रेंचाइजी के बारे में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है या फिर आप अन्य किसी भी प्रकार का सवाल का जवाब एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी से संबंधित प्राप्त करना चाहते हैं तो आप एमबीए चायवाला कांटेक्ट नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। नीचे हमने आपको एमबीए चायवाला ईमेल आईडी भी दी हुई है।

● Email Id- Info@mbachaiwala.com/Franchise@mbachaiwala.com
● Phone Number- 91 87 7056 5569+91 78 5989 8211

FAQ: एमबीए चाय वाला फ्रेंचाइजी

Q: एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी कितने में मिलती है? (MBA Chai Wala Franchise Cost in India)

ANS: एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 5 से लेकर ₹700000 तक खर्च करने की आवश्यकता हो सकती है।

Q: एमबीए चाय वाला से कैसे मिलें?

ANS: आप किसी सेमिनार या फिर कार्यक्रम में उनसे मिल सकते हैं।

Q: एमबीए चाय वाले की इनकम कितनी है?

ANS: एमबीए चाई वाले की रोज की इनकम डेढ़ लाख रुपया के आसपास में है। इस प्रकार से उनकी महीने की इनकम 45 लाख से लेकर 50 लाख के आसपास में होती है। इसके अलावा वह अपने यूट्यूब चैनल से भी पैसा कमाते हैं, जिस पर 1.63 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है।

Q: एमबीए चायवाला का मतलब क्या होता है?

ANS: एमबीए चायवाला, चाय का प्रसिद्ध ब्रांड है जिसके मालिक प्रफुल्ल बिल्लोरे हैं।

Q: एमबीए चायवाला की ईमेल आईडी क्या है?

ANS: एमबीए चायवाला की ईमेल आईडी Enquiry@mbachaiwala.com है।

हम अपने ब्लॉग एक्सपर्ट कमाई में पैसे कमाने के ऐसे ही शानदार आईडिया लेकर आते रहते हैं. अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बिजनिस करके पैसे कमाना चाहते हैं तो export kamai ब्लॉग को फ्री में सब्सक्राइब कर लें .

Read Also :

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin
Share your love

12 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *