आज के इस आर्टिकल “Fake Followers Check Instagram Free” के जरिए हम जानेंगे कि फेक फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर कैसे चेक करें ? दोस्तों आज के समय में लगभग हर व्यक्ति इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता है, अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो इस बात की संभावना बहुत ही अधिक है कि आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते होंगे।
लोग इंस्टाग्राम को प्रयोग करना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यह एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और यह लोगों का मनोरंजन करने में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, ऐसे में इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते समय आपने देखा होगा कि किसी संदिग्ध यूजर ने आपको फॉलो रिक्वेस्ट भेजी हो।
हो सकता है कि यह व्यक्ति आपका जानकर न हो और न ही वह आपके शहर का हो, कई बार लोग आपका fake follower बनकर आपके अकाउंट को हैक करने की कोशिश करते हैं, ऐसे में आपको किसी भी व्यक्ति की follow request को स्वीकार करने से पहले पूरी तरह से सावधानी बरतनी चाहिए।
हालांकि अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Public है तो हो सकता है कि आपका इन Fake Followers पर ध्यान भी न जाए, इंस्टाग्राम फर्जी फॉलोअर्स जब आपको फॉलो करते हैं तो यह आपके अकाउंट की Reach पर तो प्रभाव डालते ही हैं, साथ ही में आपकी निजी जानकारी चोरी होने का खतरा भी बना रहता है।
ऐसे में अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर हैं और आपको Fake Followers से बचना है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप fake followers की पहचान बड़ी ही आसानी से कर पाएंगे, तो चलिए बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स कैसे चेक करें?
यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है –
फेक फॉलोअर्स इंस्टाग्राम चेकर Free
आज के समय में इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर की संख्या बढ़ती ही जा रही है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर हैं और fake followers से बचना चाहते हैं तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, आप निम्नलिखित बिंदुओं की सहायता से इंस्टाग्राम पर fake followers की पहचान बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं और फिर उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं-
#1. प्रोफाइल देखने पर ही नकली लगे (इंस्टाग्राम फेक फॉलोअर्स Free)
अगर आप इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स की पहचान करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यूजर की प्रोफाइल पर गौर करना चाहिए, अगर आप इंस्टाग्राम को बहुत ही लंबे समय से इस्तेमाल करते आ रहे हैं तो आपको यूजर की प्रोफाइल देखने पर ही पता चल जाएगा कि यह प्रोफाइल फेक है या नहीं।
आमतौर पर fake accounts नकली फोटो का प्रयोग करते हैं, ज्यादातर लड़के अपनी प्रोफाइल पर सुंदर लड़कियों की तस्वीर लगा लेते हैं ताकि वह अनजान लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें और फिर किसी तरह उन्हें अपना निशाना बना सकें, अगर आपको किसी प्रोफाइल पर थोड़ा बहुत भी संदेह होता है तो आपको उसकी फॉलो रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करना चाहिए।
#2. फेक फॉलोअर इंस्टाग्राम कि पोस्ट चेक करें (Instagram Fake Followers Check Free)
अगर आपने गलती से किसी ऐसे व्यक्ति की रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया है लेकिन आप उसे नहीं जानते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है, आमतौर पर fake followers के अकाउंट पर अजीब अजीब posts देखने को मिलती हैं।
फेक फॉलोअर्स के द्वारा ऐसा इसलिए किया जाता है कि आपका ध्यान इन पोस्ट्स पर जाए और आप उनसे प्रभावित हो सकें, ऐसे में आपको किसी भी कीमत पर अनजान लोगों की फॉलो रिक्वेस्ट को स्वीकार नहीं करना चाहिए।
#3. प्रोफाइल फोटो और बायो उपलब्ध न हो (फेक फॉलोअर्स इंस्टाग्राम फ्री चेकर)
फेक अकाउंट पहचानने के लिए यह एक बहुत ही आसान तरीका है, इसमें आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह देखना है कि प्रोफाइल फोटो और बायो मौजूद है या नहीं, ऐसा इसलिए क्योंकि fake followers के अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो नहीं होती है और ना ही bio लिखा होता है।
#4. फॉलोइंग की संख्या फॉलोअर्स से अधिक हो (इंस्टाग्राम फेक फॉलोअर)
किसी भी Fake Follower को पहचानने का सबसे आसान तरीका यही है कि आप उसकी फॉलोवर और फॉलोइंग लिस्ट चेक करें, इस तरीके में आपको अनजान लोगों की फॉलो रिक्वेस्ट को स्वीकार करने की भी कोई आवश्यकता नहीं है।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि किसी ऐसे व्यक्ति ने आपको फॉलो रिक्वेस्ट भेजी है जिसकी फॉलोइंग लिस्ट में 1 हजार यूजर्स हैं और फॉलोअर्स में सिर्फ 5, तो ऐसे में आपको समझ जाना है कि यह एक fake account है।
#5. ज्यादातर पोस्ट्स एक ही दिन में अपलोड होती हैं
अगर आप थोड़े बहुत भी सजग रहते हैं तो आप Fake Followers को बड़ी ही आसानी से पहचान सकते हैं, आमतौर पर fake accounts को अचानक से बनाया जाता है और इन पर एकदम से फोटो अपलोड कर दी जाती हैं।
अगर आप इन फोटो के नीचे तिथि को ध्यान से नहीं देखेंगे तो आपको यही लगेगा कि यह अकाउंट पिछले काफी लंबे समय से चलाया जा रहा है और यह एक जेनुइन अकाउंट है, अगर आपने गलती से किसी ऐसे व्यक्ति की फॉलो रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया है जिस पर Photos को हाल ही में अपलोड किया गया है तो आपको उसे तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए।
#6. अजीब कमेंट्स से फर्जी फॉलोअर्स चेक इंस्टाग्राम फ्री
आमतौर पर आपने इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते समय किसी पोस्ट के नीचे अजीबोगरीब कमेंट्स देखें होंगे, यह कमेंट्स fake followers के द्वारा ही किए जाते हैं, अगर आपका अकाउंट पब्लिक है तो हो सकता है कि fake followers आपकी पोस्ट पर अजीबोगरीब कमेंट्स करे, ऐसे में आपको इनसे बचने के लिए अपनी प्रोफाइल को तुरंत प्राइवेट कर देना है।
#7. फीड में बहुत कम पोस्ट दिखेंगी (Instagram Fake Follower Checker Free)
अगर आप इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके बारे में तो पता होगी ही कि एक नॉर्मल इंस्टाग्राम यूजर की फीड में बहुत सारी पोस्ट्स देखने को मिलती हैं लेकिन एक fake follower की फीड में बहुत ही कम पोस्ट्स दिखाई देती हैं।
इन फेक अकाउंट्स में एक ही समय में बहुत सारी फोटो अपलोड करके उन्हें पहले जैसा छोड़ दिया जाता है, अगर आपने किसी ऐसे व्यक्ति की फॉलो रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया है लेकिन आपको यह नहीं पता है कि वह एक फेक अकाउंट है तो आपको उसकी प्रोफाइल पर जाना है और उसकी पोस्ट्स चेक करनी है।
अगर यह पोस्ट एक ही समय में अपलोड की गई हैं या आपको कुछ अन्य गतिविधियां नजर आती है तो आपको समझ जाना है कि यह एक फेक अकाउंट और उसके बड़ा इस अकाउंट को तुरंत ब्लॉक कर दें।
इंस्टाग्राम फेक फॉलो को ब्लॉक कैसे करें?
अगर आप Fake Followers से बहुत ही अधिक परेशान हो चुके हैं तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर आपको ऐसे बहुत सारे एप्स देखने को मिल जाते हैं जिन्हें खासतौर पर फेक फॉलोअर्स की पहचान करने के लिए ही बनाया जाता है, आपको किसी भी ऐसे एप की सहायता लेनी है जो फेक अकाउंट को ब्लॉक करता हो और उसके बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की ग्रोथ अपने आप बढ़ने लगेगी।
इंस्टाग्राम फेक फॉलोअर्स वेबसाइट (Instagram Fake Followers Check App)
कुछ लोकप्रिय इंस्टाग्राम फेक फॉलोअर्स चेक एप्लिकेशन निम्नलिखित हैं:
- IG Audit (आईजी ऑडिट)
- Social Blade (सोशल ब्लेड)
- HypeAuditor (हाइपऑडिटर)
इन एप्लिकेशन्स का उपयोग करके आप अपने इंस्टाग्राम खाते की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं और नकली फॉलोअर्स को पहचान सकते हैं।
Conclusion : फेक फॉलोअर्स इंस्टाग्राम कैसे चेक करें ((Instagram Fake Followers Check Free)
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स कैसे चेक करें? अगर आपने हमारा यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ा है तो आप Fake Followers की पहचान बड़ी ही आसानी से कर लेंगे, ऐसे में अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद।
यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है –
- Expert Kamai Instagram Followers Free
- Expert Kamai App Download Free
- Followers Badhane Wala App Download