नमस्कार दोस्तों ! Expert Kamai ब्लॉग कि इन्स्टाग्राम एक्सपर्ट कमाई कैटेगरी में आपस स्वागत है. जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने ब्लॉग में आपको Instagram Pe Followers Kaise Badhaye की शानदार जानकारी देते रहते हैं. आज कि पोस्ट में भी हम आपको इन्स्टाग्राम पर Follow Badhane Ka App कि जानकारी देने जा रहे हैं.
कुछ लोग इंस्टाग्राम पर इसलिए ज्यादा फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं क्योंकि वह इंस्टाग्राम पर फेमस होना चाहते हैं और अपने जान पहचान के या दोस्तों के बीच अपना जलवा दिखाना चाहते हैं।
वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो इंस्टाग्राम पर अधिक से अधिक फॉलोअर्स इसलिए पाना चाहते हैं, क्योंकि उनके मन में कहीं न कहीं यह इच्छा होती है कि इंस्टाग्राम से जिस प्रकार से अन्य लोग पैसा कमा रहे हैं, उसी प्रकार से वह भी पैसा कमा सके।
आप भी चाहे इंस्टाग्राम पर सिर्फ फेमस होना चाहते हो या फिर इंस्टाग्राम पर फेमस हो कर पैसा कमाना चाहते हो, सभी के लिए इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना जरूरी होता है। हालांकि फॉलोवर बढ़ाना इतना आसान भी नहीं होता है, परंतु ज्यादा मुश्किल भी नहीं होता है।
कुछ ऐसी बातों पर अगर आप ध्यान रखते हैं, जो हम आपको बता रहे हैं, तो निश्चित ही इंस्टाग्राम पर तेजी से आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे। आइए आर्टिकल में जानकारी प्राप्त करते हैं कि “इंस्टाग्राम फॉलोअर एप क्या है” और “इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाला टॉप एप कौन सा है।”
यह शानदार पोस्ट भी पढ़ें :
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप (Instagram Follower Badhane Wala App)
हमने इस बात को नोटिस किया हुआ है कि, अधिकतर जो इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाली एप्लीकेशन है, वह आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलती है। ऐसी एप्लीकेशन आपको कभी कबार ही गूगल प्ले स्टोर पर मिलती है, परंतु अधिकतर आपको फॉलोअर्स इंक्रीज एप थर्ड पार्टी वेबसाइट पर एपीके फॉर्मेट में मिलती है। यानी कि आपको एपीके फॉर्मेट में एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है और फिर उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होता है और फिर आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने की जो प्रक्रिया होती है वह उस एप्लीकेशन में करनी होती है।
अधिकतर एप्लीकेशन आसानी से आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने का मौका देती है। आपको बस निश्चित जगह में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को डालना होता है।
और जितने फॉलोअर आपको प्राप्त करने हैं, उसकी संख्या डालनी होती है और गेट फॉलोवर बटन पर क्लिक करना होता है। ऐसा करते ही इंस्टाग्राम पर 4 से 5 मिनट के अंदर या 1 घंटे के अंदर
फॉलोअर आना शुरू हो जाते हैं या बढ़ जाते हैं।
इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाला टॉप 10 ऐप (Instagram Par Followers Badhane Ka App)
वैसे तो इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने वाली बहुत सारी एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर या फिर इंटरनेट पर मिल जाती है, परंतु हमने नीचे आपके लिए सभी एप्लीकेशन में से चुनकर कुछ बेस्ट इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप लिस्ट दी हुई है। आपको यहां से जो भी एप्लीकेशन अच्छी लगती है, उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और एप्लीकेशन में निश्चित प्रक्रिया को करके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते हैं।
S. No. | Expert Kamai Instagram Followers App List |
1 | Getinsta |
2 | Getinstainstallar |
3 | Ns Follower |
4 | Asia Follower |
5 | Follow Plus |
6 | Real Followers & Likes via Tag |
7 | Follower For Instagram Like+ |
8 | Fast Followers & Likes |
9 | AI Get Followers & Boost Likes |
10 | Jet Follower |
1: Getinsta – Instagram Follow Badhane Wala App
बहुत सारी टॉप वेबसाइट और मीडिया आउटलेट में गेट इंस्टा एप्लीकेशन का नाम इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाली टॉप एप्लीकेशन के तौर पर शामिल किया गया है। इस एप्लीकेशन को बहुत से लोगों ने रिव्यू किया हुआ है और सब ने यही कहा कि, यह वास्तव में इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने के लिए एक कारगर एप्लीकेशन साबित हो रही है। आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को तेजी से तरक्की के रास्ते पर आगे लेकर के जा सकते हैं।
यह एप्लीकेशन आपको कुछ ही समय में ज्यादा फॉलोअर्स पाने में सहायता करती है। यह एप्लीकेशन आपके पोस्ट और प्रोफाइल को बूस्ट करती है, जिसका मतलब यह होता है कि, अगर आप वास्तव में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढाना चाहते हैं, तो आज ही आपको अपने डिवाइस में गेट इंस्टा एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना चाहिए।
हमने इस एप्लीकेशन के डाउनलोडिंग लिंक को इसी आर्टिकल में आपके साथ शेयर किया हुआ है। यह एप्लीकेशन ना सिर्फ आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर को बढ़ाता है, बल्कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की क्वालिटी को भी बढ़िया बनाता है, जिसकी वजह से नए इंस्टाग्राम विजिटर आपको फॉलो करने के लिए अट्रेक्ट होते हैं।
यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है –
Getinsta एप्स से इंस्टाग्राम फॉलोअर कैसे बढ़ाए (Follower Badhane Wala App)
1: हमने नीचे आपको जो लिंक दिया है, आपको उस लिंक पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आप इस एप्लीकेशन की वेबसाइट पर चले जाते हैं, उसके बाद आपको जो सबसे नीचे Get Free Followers वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है।
2: अब आपकी स्क्रीन पर 2 सेकंड के पश्चात एक पॉपअप मैसेज आएगा, जिसमें डाउनलोड की बटन होगी, उसी बटन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से यह एप्लीकेशन एपीके फॉर्मेट में आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
3: सफलतापूर्वक एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद आपको मोबाइल के डाउनलोड वाले फोल्डर में जाना है। वहां पर यह एप्लीकेशन आपको दिखाई देगी। आपको एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करने से आपको कैंसिल और इंस्टॉल इस प्रकार के ऑप्शन मिलते हैं। इसमें से इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करें। इस प्रकार से थोड़ी ही देर में यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगी। अब आपको एप्लीकेशन ओपन कर लेना है।
4: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको इंस्टॉल की एक बटन दिखाई पड़ती है उस पर क्लिक करना है।
5: अब यह एप्लीकेशन कह रही है कि आपके मोबाइल में अननोन सोर्स से एप्लीकेशन इंस्टॉल करना अलाउड नहीं है। इसके लिए आपको जो सेटिंग वाला ऑप्शन दिखाई पड़ रहा है, उस पर क्लिक करना है।
6: अब आपको जो अलाउ दीस सोर्स वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसके सामने जो टॉगल है उसे इनेबल कर देना है और फिर बैक आ जाना है।
7: बैक आने के बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर दिखाई दे रही इंस्टॉल बटन दबाएं।
8: अब ओपन बटन पर क्लिक करें, ऐसा करने से एप्लीकेशन ओपन होगी।
9: अब साइनअप बटन दबाएं।
10: अब स्क्रीन पर चार बॉक्स आएंगे, जिसमें आपको पहले बॉक्स में नाम, दूसरे बॉक्स में ईमेल आईडी, तीसरे बॉक्स में पासवर्ड और चौथे बॉक्स में जो पासवर्ड तीसरे बॉक्स में डाला है उसे डालना है और साइन अप बटन पर क्लिक करना है।
11: अब आपको दैनिक रीवार्ड मिलेगा, उसे क्लेम रीवार्ड ऑप्शन पर क्लिक करके हासिल कर ले।
12: अब इंस्टाग्राम यूजरनेम डालकर एड बटन पर क्लिक करें।
13: अब इंस्टाग्राम पासवर्ड वाले बॉक्स में इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड डालें और ऐड बटन पर क्लिक करें।
14: अब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा, उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे इंटर ओटीपी बॉक्स में डालकर वेरीफाई बटन दबा दें।
15: वेरिफिकेशन होने के बाद ऊपर दिखाई दे रही फोलो बटन पर क्लिक करें।
16: अब आपकी स्क्रीन पर इंस्टाग्राम आईडी आती है, जिसे आपको फॉलो करने पर सिक्का मिलता है। अगर आप चाहे तो आईडी को फॉलो नहीं करना है तो आप Skip बटन पर क्लिक कर सकते हैं। इस प्रकार से आपको बहुत सारे सिक्के इकट्ठे कर लेने हैं।
17: अब आपको ऊपर स्क्रीनशॉट में जो निशान दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
18: अब आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे प्लान आ जाते हैं। आप जो प्लान लेना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें और फिर नीचे दिखाई दे रही गेट फॉलोवर बटन पर क्लिक कर दें।
इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है तो इस एप्लीकेशन में आपने जो सिक्का इकट्ठा किया होता है उसमें से कुछ सिक्का कट जाता है और फिर 1 घंटे के पश्चात आपके इंस्टाग्राम आईडी पर आपने जो प्लान सिलेक्ट किया होता है उसी के अनुसार फॉलोअर बढ़ जाते हैं।
App Name: | Getinsta Followers Badhane Ka App |
Download: | 10 Million |
App Size: | 2.88 mb |
Download Link: | https://www.getinsfollowers.com/ |
2: Getinstainstallar फॉलो बढ़ाने वाला ऐप (Instagram Follower Badhane Ka App)
अगर आप आईफोन के लिए बेहतरीन इंस्टा फॉलोअर एप्लीकेशन को लंबे समय से सर्च कर रहे हैं, तो आपको उपरोक्त एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। उपरोक्त एप आपकी आवश्यकता को पूरा करने वाली एप्लीकेशन है। Getinstainstallar एप्लीकेशन भी कम्युनिटी पर आधारित एप्लीकेशन है, जो इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने में आपके लिए बहुत ही सहायक साबित होती है।
इस एप्लीकेशन के द्वारा यूजर को रोजाना फॉलोअर सर्विस प्रदान की जाती है, जिसके द्वारा आप रोजाना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर में बढ़ोतरी कर सकते हैं, तो देर किस बात की है, आज ही आर्टिकल में दिए हुए लिंक पर क्लिक करके इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाली इस ऐप को डाउनलोड कर लें और एप्लीकेशन के द्वारा फटाफट अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ा ले।
App Name: | Getinstainstallar |
Download: | 5 Million |
App Size: | 38mb |
Download Link: | https://www.easygetinnta.com/downloadcenter?channel=web |
यह पोस्ट भी पढ़े :
3: Ns Follower फॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप Download
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने में यह एप्लीकेशन आपकी काफी ज्यादा सहायता करेगी। इस एप्लीकेशन के द्वारा अगर आप अनलिमिटेड फॉलोवर प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऐसा भी कर सकते हैं। हालांकि यहां पर आपको फॉलोवर में बढ़ोतरी करने के लिए सिक्के की आवश्यकता होगी।
अगर आपके पास सिक्का मौजूद है, तो आप सिक्के का इस्तेमाल करके आसानी से फॉलोअर में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में ऑटोमेटिक कॉइन इनक्रीस का ऑप्शन आता है, जिसकी सहायता से आपको रोजाना 200 सिक्का हर 15 मिनट में प्राप्त होता है और यह बहुत ही कम समय में आपको प्राप्त हो जाता है। आप 200 सिक्के की सहायता से 100 रियल फॉलोअर्स इंक्रीज कर सकते हैं। इस प्रकार से ऊपर दिए हुए तरीके पर अमल करके आप रोजाना तकरीबन 2000 से लेकर के 3000 फॉलोअर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बढ़ा सकते हैं।
अगर आप इस एप्लीकेशन के द्वारा मैन्युअल रूप से फॉलोअर्स बढाना चाहते हैं, तो आपको एप्लीकेशन में किसी व्यक्ति को फॉलो करना होगा। ऐसा करने पर वह व्यक्ति भी आपको फॉलो कर देगा। इस प्रकार से उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फॉलोअर्स बढ़ेंगे और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फॉलोवर में बढ़ोतरी होगी।
App Name: | Ns Follower |
Downloa: | 50 Million |
App Size: | 8.5 mb |
Download Link: | https://mega.nz/file/E1E1hSxL#FKiFlp1eXz6RodUTuQNixyEKpJU0e3gMdczgtrp7nUg |
4: Asia Instagram Followers Badhane Wala Apps (5 मिनट में इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए App)
इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने के लिए एसीआ फॉलोअर एप्लीकेशन इतनी अच्छी एप्लीकेशन है कि, इसे अभी तक 1 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इसके माध्यम से वह फटाफट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर बढ़ा ले रहे हैं।
इस एप्लीकेशन में आपको सिक्का लेने की आवश्यकता होती है। इसी के माध्यम से आप फॉलोवर बढ़ा सकते हैं। इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस इतना आसान है कि, आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और तेजी से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते हैं। हमने आर्टिकल में इस एप्लीकेशन का डाउनलोडिंग लिंक भी आपको दिया हुआ है, जहां से आप एशिया फॉलोअर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इसके माध्यम से धीरे-धीरे या फिर फटाफट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर बढ़ा सकते हैं।
App Name: | Asia Follower |
Downloa: | 1 Million |
App Size: | 2.7 mb |
Download Link: | https://mega.nz/file/c91jHAYQ#nJufB9HvTt7NZzqEFdOC6jIOx99wsjfntb32j8HvdwI |
5: Follow Plus Se Instagram Par Follower Ka Link (इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए app)
फोलो प्लस एप्लीकेशन को लॉन्च किए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, परंतु इसके बावजूद भी 10 मिलियन जितना भारी भरकम डाउनलोड इसे प्राप्त हो चुका है, जो इस बात की गवाही चीख कर दे रहा है कि, वास्तव में इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाने में यह एप्लीकेशन टॉप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स इंक्रीज एप्लीकेशन की लिस्ट में शामिल होनी चाहिए।
अगर आप किसी ऐसी एप्लीकेशन की तलाश में है जिसके द्वारा आप एक ही दिन में 3000 से लेकर के 4000 तक फॉलोअर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बढ़ा लें, तो आपको फॉलो प्लस एप्लीकेशन को अवश्य ही एक बार ट्राई करना चाहिए। जब आपके द्वारा इस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाया जाता है, तो आपको क्रिस्टल प्राप्त होता है, जो स्टार्टिंग में तो आपको फ्री में मिलता है।
आप इसी क्रिस्टल का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते हैं। हालांकि बाद में आपको इसे इकट्ठा करने की आवश्यकता होती है। कुल मिलाकर देखा जाए, तो इस एप्लीकेशन के द्वारा ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर पाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा क्रिस्टल इकट्ठा करना होता है। इस एप्लीकेशन की अच्छी बात यह है कि, जब आप यहां पर 50 फॉलोअर्स बढ़ाने का आर्डर प्रदान करते हैं, तो तकरीबन 500 फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं और जब आप 500 फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कहते हैं तो 5000 फॉलोअर्स आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बढ़ जाते हैं। दूसरी किसी भी एप्लीकेशन में हमने ऐसी सुविधा आज तक नहीं देखी हुई है।
App Name: | Follow Plus |
Download: | 10 Million |
App Size: | 5 Mb |
Download Link: | https://www.mediafire.com/file/ojf6n6at3c2cfc7/FollowerPlus-v33-CafeBazaar.apk/file |
6: Real Followers & Likes via Tag (Instagram Ke Followers Badhane Wala App)
Marc Atencgo Ltd के द्वारा बनाई गई इस इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाली एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन की साइज 16 एमबी के आसपास में है जिसे गूगल प्ले स्टोर से 5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
एप्लीकेशन के द्वारा यह दावा किया गया है कि अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आप जल्दी से इंस्टाग्राम रियल फॉलोवर प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं आप इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक भी यहां से हासिल कर सकते हैं। आपको इस एप्लीकेशन पर 10000 से भी अधिक सुविचार लगभग 30 कैटेगरी से संबंधित प्राप्त हो जाते हैं।
आपको यहां पर सुविचार को कस्टमाइज करने के लिए अलग-अलग लेआउट, बैकग्राउंड और फोंट प्राप्त हो जाता है, जिसके द्वारा बेहतरीन सुविचार बनाया जा सकता है और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जा सकता है। इस प्रकार से अगर लोगों को आपका सुविचार अच्छा लगता है, तो वह आपको फॉलो कर लेते हैं।
यही वजह है कि, इसे रियल फॉलोअर बढ़ाने वाला टॉप इंस्टाग्राम एप कहा जाता है। साल 2021 में 21 जनवरी के दिन इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था।
App Name: | Real Followers & Likes via Tag |
Download: | 5 Million |
App Size: | 16 Mb |
Download Link: | https://www.mediafire.com/file/ojf6n6at3c2cfc7/FollowerPlus-v33-CafeBazaar.apk/file |
7: Followers for Instagram likes (Instagram Par Follower Badhane Ka App)
15 एमबी के साइज वाली इस एप्लीकेशन को भी आप गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं और एप्लीकेशन के द्वारा इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ा सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको फॉलोअर एक्सचेंज करने की सुविधा देती है तथा लाइक की काउंटिंग करने की सुविधा भी इसी एप्लीकेशन के द्वारा प्रदान की जाती है।
इसका मतलब यह होता है कि, अगर आप दूसरे व्यक्ति को फॉलो करेंगे, तो वह आपको फॉलो करेगा। अगर आप उसकी पोस्ट को लाइक करेंगे, तो वह आपकी पोस्ट को लाइक करेगा। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको एप्लीकेशन में लॉगिन करना होता है। एप्लीकेशन में आपको कुछ पैसे दे करके तुरंत ही अपने प्रोफाइल पर लाइक, फॉलोअर बढ़ाने की सुविधा भी मिलती है।
App Name: | Followers for Instagram likes+ |
Download: | 70 Million |
App Size: | 15 Mb |
Download Link: | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.piceffect.morelikesphoto |
8: Fast Followers & Likes फोलो बढाने वाला ऐप (Instagram Pe Followers Badhane Wala App)
Real Fofa Studio के द्वारा इस एप्लीकेशन को बनाया गया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से अभी तक 500000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और वह इसके द्वारा अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर को बढ़ा रहे हैं। आप भी इंस्टाग्राम एप्लीकेशन पर अपनी आईडी में फॉलोअर बढ़ाने के लिए फास्ट फॉलोअर और लाइक एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है कि अधिक से अधिक लोग आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो करें, तभी तो जिन लोगों के इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर हो जाते हैं, उनका एटीट्यूड ही ज्यादा हो जाता है। अगर आप भी यही एटीट्यूड पाना चाहते हैं तो आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाली ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए।
हमने आपको बेस्ट इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप उपर बताया हुआ है। यह एप्लीकेशन आपको रियल और एक्टिव फॉलोवर देती है तथा इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक भी प्रदान करती है, जिसकी वजह से आप इंस्टाग्राम पर फेमस हो सकते हैं और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर या इंस्टाग्राम स्टार बन सकते हैं।
App Name: | Fast Followers & Likes |
Download: | 100 Million |
App Size: | 23Mb |
Download Link: | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.king.fast.grow.up |
9: AI Get Followers & Boost Likes फॉलोवर बढ़ाने वाला ऐप ((Instagram Par Followers Kaise Badhaye App)
यह एप्लीकेशन ऐसे लोगों के लिए खास तौर पर डिवेलप की गई है, जो आई फोन में इंस्टाग्राम चलाते हैं, क्योंकि आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से नहीं बल्कि एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
और जैसा कि आप जानते हैं कि एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर मौजूद एप्लीकेशन को सिर्फ आईफोन अर्थात आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस में ही डाउनलोड किया जा सकता है। यही वजह है कि, सिर्फ आईफोन वाले यूज़र ही उपरोक्त एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से 60 मिलियन से ज्यादा बार उपरोक्त एप्लीकेशन को डाउनलोड किया गया है। आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बना सकते हैं जिसकी वजह से लोगों को आपकी प्रोफाइल दिखाई देने में अच्छी लगती है और वह आपको फॉलो कर लेते हैं।
इस प्रकार से फॉलोवर में बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा यह एप्लीकेशन आपको ट्रेंडिंग और हॉट कैप्शन ढूंढने में भी सहायता देती है। यहां पर आप कैटेगरी के हिसाब से ट्रेंडिंग # सर्च कर सकते हैं।
App Name: | AI Get Followers & Boost Likes |
Download: | 60 Million |
App Size: | 20 Mb |
Download Link: | https://apps.apple.com/us/app/ai-get-followers-boost-likes/id1431420235 |
10: Jet Follower Instagram Expart Kamai Tips (Insta Asli Followers Badhane Ka App
यह एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसके अंदर आपको फॉलोवर बूस्ट करने का ऑप्शन प्राप्त हो जाता है, जिसकी सहायता से आप एक ही बार में जितना चाहे उतना फॉलोवर अपने इंस्टाग्राम आईडी पर हासिल कर सकते हैं।
Jet Follower एप्लीकेशन के बारे में एक अच्छी बात यह है कि जब आप पहली बार इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस पर अकाउंट बनाते हैं तो आपको 50 फॉलोअर्स फ्री में हासिल हो जाते हैं और इस एप्लीकेशन में आपको किसी भी सिक्का या फिर क्रिस्टल की भी आवश्यकता नहीं होती है।
आप इन चीज के बिना भी फॉलोअर में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इसके अलावा बताना चाहते हैं कि, अगर आप इंस्टाग्राम के अलावा अन्य सोशल मीडिया चलाते हैं और उस पर भी फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं, तो यही एप्लीकेशन आपके काम आ सकती है। अगर आप Jet Follower एप्लीकेशन के द्वारा फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं!
तो इस एप्लीकेशन को हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर ले। उसके बाद एप्लीकेशन पर इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें। इसके बाद आप कुछ स्टेप को फॉलो करके फॉलोवर बढ़ा सकते हैं।
App Name: | Jet Follower |
Download: | 50 Million |
App Size: | 6.2 Mb |
Download Link: | https://mega.nz/file/N5NEDYxK#yoEoCatAFifXdLIOZt1L5-G01jy1EUFjvyqR8B2Mh9U |
1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? (Instagram Par Follow Badhane Wala App)
यदि आप 1 दिन में रियल 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो हम आगे आपको जो बातें बता रहे हैं, उस पर आपको ध्यान देना है। रियल इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अपने नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट को आज ही प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट में कन्वर्ट कर लेना है। यह ऑप्शन आपको इंस्टाग्राम की सेटिंग में प्राप्त हो जाता है। ऐसा करने से आप का इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेशनल दिखाई पड़ता है। इसके साथ ही आपको रोजाना इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से हाई क्वालिटी के वीडियो, फोटो या फिर रील्स पोस्ट करना चाहिए। इससे लोग अच्छा कंटेंट देखने के लिए आपकी आईडी को फॉलो करते हैं।
खास तौर पर आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर रील बनाना चाहिए। इससे भी तेजी से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर आपको प्राप्त हो जाते हैं। आप जो कुछ भी फोटो या वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करें, उससे संबंधित हैस्टैग का इस्तेमाल अपनी पोस्ट में अवश्य करें। इससे अगर उसी # को कोई सर्च करेगा, तो आपकी पोस्ट भी उसे दिखाई देगी, जिससे वह आपकी आईडी पर आ सकता है और आपको फॉलो कर सकता है।
रोजाना आपको इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी को अपलोड करना चाहिए। स्टोरी 24 घंटे तक वैलिड होती है, उसके बाद आपको फिर से इंस्टाग्राम पर नई स्टोरी अपलोड करनी चाहिए।
रियल फॉलोअर्स पाने के लिए आपको इंस्टाग्राम पेड एडवर्टाइजमेंट का इस्तेमाल करना चाहिए और आपको अधिक से अधिक इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहना चाहिए, साथ ही इंस्टाग्राम पोस्ट को आप को दूसरे सोशल मीडिया पर भी शेयर करना चाहिए, क्योंकि जितना अधिक से अधिक आपके इंस्टाग्राम आईडी का फैलाव होगा, उतना ही ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट (Instagram Followers Badhane Wala Link)
जिस प्रकार से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है, उसी प्रकार से ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है, जो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने की सुविधा आपको देती हैं, जिनमें से कुछ वेबसाइट तो फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर बढा कर देती है।
और कुछ वेबसाइट यह सुविधा देने के लिए आपसे कुछ पैसे वसूल करती हैं। हम नीचे आपको कुछ प्रमुख इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाली वेबसाइट के नाम दे रहे हैं। अगर आप एप्लीकेशन की जगह पर वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप नीचे दी हुई वेबसाइट को एक बार अवश्य इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए ट्राई कर सकते हैं।
• Best 4 Website
• Getinsfollowers Website
• Followeran Website
• InstaFollowers website
• Mr.insta Website
यह शानदार पोस्ट भी पढ़ें :
इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए (1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए)
इंस्टाग्राम पर 10000 फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सर्वप्रथम आपको यह डिसाइड करना है कि आप इंस्टाग्राम पर क्या पोस्ट करेंगे, अर्थात आप इंस्टाग्राम पर कौन से टॉपिक पर अथवा सब्जेक्ट पर पोस्ट करेंगे। इसके पश्चात आपको इंस्टाग्राम पर अट्रैक्टिव प्रोफाइल का निर्माण कर लेना है और प्रोफाइल में आपको अपना बायोडाटा, कांटेक्ट नंबर और अन्य जानकारियों को दर्ज करना है।
इसके पश्चात आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को नॉरमल अकाउंट से प्रोफेशनल अकाउंट में तब्दील कर लेना है। ऐसा करने से इंस्टाग्राम एक प्रोफेशनल अकाउंट दिखाई पड़ता है। अगर आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करके रखा हुआ है, तो उसे पब्लिक कर ले ताकि कोई भी व्यक्ति आप की पोस्ट देख सके।
अगर उसे पोस्ट पसंद आती है, तो वह अवश्य ही आपको फॉलो करता है। अब आपको रोजाना इंस्टाग्राम पर हाई क्वालिटी वाले वीडियो या फिर फोटो को पोस्ट करना है। अगर आप रील्स बनाते हैं तो आपको इंस्टाग्राम पर रिल भी अपलोड करनी है, क्योंकि इंस्टाग्राम रील से जल्दी से वायरल हो जाती है, जिससे तेजी से फॉलोअर्स बढ़ते हैं। आपको इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करना है और पोस्ट करने के दरमियान हेस्टैग का इस्तेमाल भी आपको जरूर करना है।
यही नहीं इंस्टाग्राम पर जल्दी से 10,000 फॉलोवर कंप्लीट करने के लिए आपको पोस्ट में दूसरे लोगों को भी टैग करना चाहिए और जो लोग आपको फॉलो करते हैं, अगर वह आपको मैसेज करते हैं तो उनके मैसेज का रिप्लाई करना चाहिए। आप चाहें तो जल्दी से फॉलोवर पाने के लिए पेड प्रमोशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें? (Expert Kamai App Download)
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाली एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। जो एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, उसे आप अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और जो एप्लीकेशन सिर्फ आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए ही बनाई गई है, उसे आप अपने आईफोन में एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाला जो ऐप आपको ना तो गूगल प्ले स्टोर पर मिलता है ना ही एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर मिलता है, उस एप्लीकेशन को आप इंटरनेट पर एपीके फॉर्मेट में ढूंढ सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है, जहां पर पुरानी से पुरानी और लेटेस्ट से लेटेस्ट इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाला एप एपीके फाइल आपको मिल जाती है, जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमारी भी एक एप है जिसमें आपको सभी पोपुलर सोशल मीडिया में ग्रो करने के बारे में शानदार जानकारी दी गई है. हमैर एप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया जा रहा है :
यह पोस्ट भी जरुर पढ़ें “
FAQ : Instagram Par Followers Badhane Ki App
Q: 5 मिनट में 1K फॉलोअर्स कैसे पाएं?
ANS: इंस्टाग्राम पर हमने आपको जल्दी से फॉलोवर बढ़ाने का जो तरीका इस आर्टिकल में बताया हुआ है, आपको उसी तरीके पर अमल करना है। ऐसा करके 5 मिनट में एक ना एक दिन 1000 फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते हैं, वही आप तुरंत ही अगर फॉलोअर पाना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट अथवा इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप का इस्तेमाल करके 5 मिनट में 1000 फॉलोअर बढ़ा सकते हैं।
Q: इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स को 1K कैसे करें?
ANS: बहुत से ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर यह बताया गया है कि आप इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स को 1k मे चेंज कर सकते हैं, जबकि यह सब झूठ है, क्योंकि इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम में सिर्फ इंस्टाग्राम ही बदलाव कर सकता है और इंस्टाग्राम का एल्गोरिथ्म आपको 1000 को 1000 ही दिखाता है।
Q: इंस्टाग्राम पर 1K फॉलोअर्स कैसे प्राप्त करें?
ANS: हाई क्वालिटी की पोस्ट करके, इंस्टाग्राम ट्रेंड को फॉलो करके, इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में तब्दील करके, अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करके अथवा कस्टमाइज करके, इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट अपलोड करके, दैनिक तौर पर पोस्ट अपलोड करके, हैशटैग का इस्तेमाल करके तथा रिल वीडियो अपलोड करके आप बहुत ही कम समय में 1000 फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते हैं।
Q: इंस्टाग्राम पर जल्दी से जल्दी फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
ANS: इंस्टाग्राम पर जल्दी से जल्दी फॉलोवर बढ़ाने के लिए हमने इसी आर्टिकल में आपको बहुत सारे तरीके बताए हुए हैं और बहुत सारी एप्लीकेशन के नाम भी आपको बताए हुए हैं। आप तरीकों पर अमल करके या एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पर जल्दी से फॉलोवर प्राप्त कर सकते हैं।
Q: इंस्टाग्राम पर 1 दिन में कितने लोगों को फॉलो कर सकते हैं?
ANS: आप इंस्टाग्राम में तकरीबन 150 लोगों को 1 दिन में फॉलो कर सकते हैं। हालांकि आपको इस बात को भी ध्यान में रखना है कि, आपको एक ही बार में 150 लोगों को फॉलो नहीं करना है, बल्कि आपको 1 घंटे में 15 से 20 लोगों को फॉलो करना है और फिर एक-दो घंटे के बाद कुछ और लोगों को फॉलो कर लेना है। इस प्रकार से आप 24 घंटे में 150 लोगों को फॉलो करें। ऐसा करने से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई भी नेगेटिव इफेक्ट नहीं पड़ेगा।
निष्कर्ष : Instagram Par Followers Badhane Wala Link
दोस्तों आज कि पोस्ट इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप में हमने आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के बेहतरीन एप्स के बारे में बताया है. अगर आप इन्स्टाग्राम में जल्दी ग्रो करना चाहते हैं तो आप इन एप्स कि सहायता से बहुत जल्दी अपने FOLOWER बाधा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
export kamai
roh_itkumar2421
[…] और देखें […]
[…] Expert Kamai Instagram App […]
Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated
Thanku so much dear