नमस्कार दोस्तों ! एक्सपर्ट कमाई (Expertkamai) ब्लॉग के बिजनिस एक्सपर्ट कमाई (Business Expert Kamai) कैटेगरी में आपका स्वागत है. आज कि पोस्ट में भी हम आपको फ्रेंचाइजी बिजनिस (Franchise Business) से सम्बंधित एक शानदार जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आप पिज्जा हट के साथ जुड़ कर के काम करना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको पिज्जा हट की फ्रेंचाइजी पाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए, क्योंकि पिज़्ज़ा हट के द्वारा अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए देश के अलग-अलग इलाकों में लोगों को फ्रेंचाइजी ओपन करने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
ऐसे में अगर आप भी पिज़्ज़ा हट के साथ जुड़ना चाहते हैं और फ्रेंचाइजी पाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हैं क्योंकि आज इस पेज पर हम आपको पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इस पेज पर आप जानेंगे कि “पिज्जा हट क्या है” और “पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी क्या है” और “पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी कैसे लें।”
Read Also : तनिष्क ज्वैलरी स्टोर फ्रेंचाइजी कैसे ले?
पिज्जा हट क्या है? (Pizza Hut Franchise In Hindi)
बता देना चाहते हैं कि पिज़्ज़ा हट अमेरिका की रेस्टोरेंट्स चेन और इंटरनेशनल फ्रेंचाइजी है, जो पिज़्ज़ा जैसे खाने के आइटम की अलग-अलग स्टाइल उपलब्ध करवाती है। इसके अलावा पिज़्ज़ा हट के द्वारा कुछ दूसरे व्यंजन जैसे कि पास्ता, विंग्स स्टिक और गार्लिक ब्रेड की भी बिक्री की जाती है।
वर्तमान के समय में दुनिया भर में पिज्जा हट में तकरीबन 200000 से भी अधिक कर्मचारी अलग-अलग देशों में काम कर रहे हैं। पिज्जा हट के द्वारा हमारे भारत देश में भी अपनी सर्विस दी जाती है और अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए अपनी फ्रेंचाइजी भी ओपन करने का ऑफर दिया जाता है। पिज़्ज़ा हट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आप Pizzahut.com लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और पिज़्ज़ा हट की और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी कैसे लें ? (Pizza Hut Franchise Kaise Le)
पिज़्ज़ा एक स्वादिष्ट खाने की वस्तु होती है, जो खाने में बहुत ही टेस्टी होती है। इसीलिए अगर आप किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी के तहत पिज़्ज़ा बेचने का धंधा चालू करते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा फायदा प्राप्त हो सकता है।
पिज़्ज़ा हट के द्वारा अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए फ्रेंचाइजी ऑफर की जाती है जिसके तहत आप कुछ आवश्यक जानकारियों को भरते हुए आवेदन कर सकते हैं। अगर पिज्जा हट को फ्रेंचाइजी की आवश्यकता होगी तो वह अवश्य ही आगे की कार्रवाई के लिए आपसे संपर्क करेगी।
पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी कैसे मिलेगी ? (Pizza Hut Ki Franchise Kaise Le)
नीचे आपको पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी कैसे लेते हैं, की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है।
1: पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके लिए नीचे आपको जो लिंक दिया है आपको उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आप पिज़्ज़ा हट की अधिकारिक फ्रेंचाइजी वेबसाइट के पेज पर चले जाते हैं।
विजिट वेबसाइट:https://franchise.pizzahut.com/join-our-family
2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर एक पेज दिखाई देता है, जिसमें आपको नीचे दी गई जानकारियों को दर्ज करने की आवश्यकता होती है।
First name: यहां पर आपको अपने नाम का पहला शब्द लिखना है।
Last name: आपको यहां पर अपना आखिरी नाम डालना है।
Best time to call: आप कौन से समय पर फोन उठा सकते हैं उसे यहां पर डालें।
Email: आपकी ईमेल आईडी यहां पर एंटर करें।
Address: आपके घर का पता यहां पर डालें।
City: आपके शहर का नाम यहां पर डालें।
State: आप किस राज्य में रहते हैं यहां पर डालें।
Zip: आपके इलाके का पिन कोड डालें।
Area of devlopment interst: यहां पर दिए गए ऑप्शन में से अपनी इच्छा के मुताबिक ऑप्शन का सिलेक्शन करें।
Networth: आपके टोटल इनकम का सिलेक्शन करें।
Liquid asset you are willing to invest in franchise: आप फ्रेंचाइजी के लिए कितना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं उसका सिलेक्शन करें।
Do you have partner: अगर पार्टनर है तो यस और नहीं है तो नो पर क्लिक करें।
Please cheak that all apply: इसके अंतर्गत बहुत सारे ऑप्शन आपको दिखाई देते हैं। आप अपनी इच्छा के मुताबिक ऑप्शन को चेक कर सकते हैं।
3: उपरोक्त जानकारियों को सही सही दर्ज करने के बाद नीचे दिखाई दे रही सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आप पिज्जा हट की फ्रेंचाइजी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब पिज़्ज़ा हट की टीम के द्वारा निश्चित दिनों में आपसे फोन कॉल के माध्यम से संपर्क किया जाएगा और आगे की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा, जिसे करके आप पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी प्राप्त कर सकते हैं।
NOTE: अगर पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं है तो पैसे की व्यवस्था करने के लिए आप विभिन्न गवर्नमेंट योजना के तहत लोन हासिल कर सकते हैं। आप चाहे तो पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत पिज़्ज़ाहट की फ्रेंचाइजी पाने के लिए आसानी से कुछ आवश्यकताओं को पूरा करते हुए 1500000 से लेकर के 2500000 रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी चालू करके स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
Read Also : Chai Sutta Bar Franchise Kaise Le
पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी क्या है ? (Pizza Hut Careers India)
जब किसी बड़ी कंपनी के द्वारा अपने बिजनेस का विस्तार किया जाता है तो इसके लिए उसके द्वारा फ्रेंचाइजी ऑफर की जाती है जिसे पाने के लिए कोई भी सामान्य व्यक्ति कुछ कंडीशन को फॉलो करके आवेदन कर सकता है। इसी प्रकार से पिज़्ज़ा हट के द्वारा भी अपने बिजनेस का विस्तार अलग-अलग इलाकों में करने के लिए फ्रेंचाइजी ऑफर की जाती है।
अगर आप पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी पाने में कामयाब हो जाते हैं, तो आप पिज्जा हट की आधिकारिक चीजों को अपनी फ्रेंचाइजी के माध्यम से बेच सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
जब आप पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो पिज्जा हट इस बात की परमिशन आपको देता है कि आप उनके लोगों और उनके मेनू का इस्तेमाल कर सके। पिज़्ज़ा हट पिज़्ज़ा खिलाने वाला एक जाना माना ब्रांड है। इसलिए अगर आप पिज्जा हट के फ्रेंचाइजी लेकर के धंधा चालू करते हैं तो निश्चित है कि आपको अच्छा फायदा होगा।
पिज्जा हट फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यक चीजें
कोई भी व्यक्ति अगर पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी लेना चाहता है तो इसके लिए उसे कुछ आवश्यक चीजों का प्रबंध करने की आवश्यकता होती है, जो कि निम्नानुसार है।
- जगह की आवश्यकता
पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको जगह की व्यवस्था करनी होती है, क्योंकि जब आप जगह की व्यवस्था कर लेते हैं तो उसी जगह पर पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी का पूरा सेटअप किया जाता है अर्थात पिज़्ज़ा हट स्टोर ओपन किया जाता है।
- दस्तावेज की आवश्यकता
पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी लेने के लिए जब आप आवेदन करते हैं तो पिज़्ज़ा हट की टीम के द्वारा कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटोकॉपी को आपके द्वारा जमा करने के लिए कहा जाता है। इसलिए आवश्यक दस्तावेज को अवश्य ही इकट्ठा कर ले।
- कर्मचारियों की व्यवस्था
पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी चालू करने के लिए आपको शुरुआत में कम से कम 2 से लेकर के 5 कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। अगर आप बड़े लेवल पर फ्रेंचाइजी ओपन कर रहे हैं तो शुरुआत में ही आपको 5 से लेकर के 8 कर्मचारियों की आवश्यकता हो सकती है ताकि कस्टमर को अच्छी सर्विस मिल सके।
- पैसे की व्यवस्था
पिज़्ज़ा हट आपको फ्री में अपनी फ्रेंचाइजी नहीं देता है बल्कि इसके लिए वह अन्य चार्ज के साथ निश्चित मात्रा में आपसे पैसे वसूल करता है, जिसमें सिक्योरिटी डिपॉजिट और फ्रेंचाइजी सेटअप की कॉस्ट शामिल होती है। इसके लिए उचित पैसे की व्यवस्था पहले से ही कर ले।
पिज्जा हट फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट (Pizza Franchise Cost in India)
पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको निश्चित मात्रा में पैसा लगाने की आवश्यकता होती है, क्योंकि फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको जगह की व्यवस्था करनी होती है और आपको एक गोडाउन की भी आवश्यकता होती है। अगर जगह पर पहले से ही दुकान बनी हुई है तो दुकान का खर्चा बच जाता है, वरना आपको दुकान भी बनवाने की आवश्यकता होती है।
इसके साथ ही साथ आपको फ्रेंचाइजी पाने के लिए कंपनी को सिक्योरिटी डिपॉजिट भी देना होता है, जोकि ग्रामीण या फिर शहरी इलाके के हिसाब से अलग-अलग होता है। इसके अलावा अन्य कई प्रकार के खर्चे होते हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए इन्वेस्टमेंट आपके पास होना चाहिए। अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट करने लायक पैसे कम पड़ रहे हैं तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत बिजनेस चालू करने के लिए लोन ले सकते हैं। आपको नीचे इन्वेस्टमेंट की जानकारी दी जा रही है।
- फ्रेंचाइजी की फीस: 200000 से लेकर के ₹300000
- दुकान की कीमत: 200000 से लेकर के ₹500000
- अन्य चार्ज; 300000 से लेकर ₹500000
- टोटल इन्वेस्टमेंट; 1500000 से लेकर 2000000 रुपए
Read Also : विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे लें ?
पिज्जा हट फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
आप कितने बड़े पैमाने पर पिज्जा हट की फ्रेंचाइजी के अंतर्गत अपना स्टोर चालू करना चाहते हैं, इसी के ऊपर यह डिपेंड करता है कि आपको कितनी जगह अथवा जमीन की आवश्यकता हो सकती है। एक अंदाज के अनुसार पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी चालू करने के लिए 1000 स्क्वायर फीट से लेकर के 3000 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होती है। इतने में आप एक बेहतरीन पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी चालू कर सकते हैं।
पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी के लिए दस्तावेज
जब आप पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करते हैं तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को भी प्रस्तुत करना होता है, ताकि पिज़्ज़ा हट की टीम आपकी पहचान को साबित कर सके। दस्तावेज की सूची नीचे आप को दी जा रही है।
आधार कार्ड की फोटो कॉपी
पैन कार्ड की फोटो कॉपी
राशन कार्ड की फोटोकॉपी
बिजली बिल की फोटोकॉपी
बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
फोन नंबर
ईमेल आईडी
जीएसटी नंबर
पिज्जा हट फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन (Pizza Hut Franchise Profit Margine)
पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी के अंदर अगर प्रॉफिट मार्जिन की बात की जाए तो पिज्जा हट में अलग-अलग प्रकार के आइटम मौजूद होते हैं। इसलिए अलग-अलग प्रकार के आइटम पर प्रॉफिट मार्जिन भी अलग-अलग होता है। ऐसे में जब आपको फ्रेंचाइजी दी जाती है तो उसी समय के दरमियान आपको प्रॉफिट मार्जिन के बारे में भी पिज़्ज़ा हट की टीम के द्वारा जानकारी दी जाती है।
पिज़्ज़ा हट खोलने के लिए कितने पैसे चाहिए (Pizza Hut Franchise Price in India)
वकील सर्च वेबसाइट के अनुसार पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी ओपन करने के लिए आपको 1400000 से लेकर के 2000000 रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि आपको इतना ही इन्वेस्टमेंट करना होगा यह तय नहीं है।
क्योंकि जगह और लोकेशन के हिसाब से इन्वेस्टमेंट कम अथवा अधिक भी हो सकता है। जैसे कि अगर आप किसी हाई-फाई इलाके में पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी चालू करते हैं, तो ऐसे इलाके में दुकान भाड़े पर लेने के लिए आपको अधिक सिक्योरिटी डिपॉजिट और अधिक भाड़ा देना होता है, वहीं अगर आप किसी सामान्य भीड़भाड़ वाले इलाके में पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी चालू करते हैं, तो ऐसी सिचुएशन में आपको कम सिक्योरिटी डिपॉजिट और कम दुकान का भाड़ा देना होता है। इसके अलावा दूसरी कॉस्ट भी कम हो जाती है।
पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी कहां खोल सकते हैं
पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी अगर सही जगह पर चालू की जाती है तो इससे कमाई में काफी ज्यादा असर होता है। पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी चालू करने के लिए कुछ बेस्ट जगह के नाम निम्नानुसार है।
भीड़ भाड़ वाली जगह
थिएटर
मॉल
एयरपोर्ट
स्टेडियम
बिजनेस सेंटर
बिजनेस स्थान
ट्रेवल सेंटर
कॉलेज यूनिवर्सिटी
स्कूल
पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी हेल्पलाइन नंबर
हमने इस आर्टिकल में आपको पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी कैसे लेते हैं, के बारे में हर संभव जानकारी देने का प्रयास किया हुआ है। इसके बावजूद अगर आपको पिज़्ज़ा हट की फ्रेंचाइजी के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी हेल्पलाइन नंबर अथवा पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। नीचे आपको पिज्जा हट फ्रेंचाइजी का कांटेक्ट नंबर प्रदान किया जा रहा है।
1800 202 2022
FAQ :
Q: पिज्जा हट फ्रेंचाइजी का मालिक कौन है? Pizza Hut Franchise Owner
ANS: पिज़्ज़ा हट फ्रेंचाइजी के मालिक का नाम
Dan Carney, Frank Carney है।
Q: क्या पिज़्ज़ा हट भारत में लाभदायक है?
ANS: जी हां! इंडिया में पिज़्ज़ा हट फायदेमंद है।
Q: पिज़्ज़ा हट अमेरिका का सीईओ कौन है?
ANS: Aaron Powell पिज्जा हट अमेरिका का सीईओ है।
Q: पिज़्ज़ा हट की स्थापना कब हुई थी?
ANS: साल 1958 में 31 मई के दिन पिज़्ज़ा हट की स्थापना अमेरिका देश में हुई थी।
Q: पिज्जा हट का हेड क्वार्टर कहां है?
ANS: पिज़्ज़ा हट का हेड क्वार्टर अमेरिका देश में मौजूद टेक्सास शहर में है।
Read Also :
- MBA CHAIWALA वाला फ्रेंचाइजी कैसे लें ?
- अमूल के साथ कैसे करें बिजनेस | Amul Franchise Kaise Le
- फ्रेंचाइजी बिजनेस कैसे करें?
[…] पिज्जा हट फ्रेंचाइजी कैसे ले […]
[…] Read Also : पिज्जा हट फ्रेंचाइजी कैसे ले? […]
[…] पिज्जा हट फ्रेंचाइजी कैसे ले […]
[…] Read Also : पिज्जा हट फ्रेंचाइजी कैसे ले […]
[…] पिज्जा हट फ्रेंचाइजी कैसे ले […]
Please follow nahin badh Raha hai