आज के समय में अगर आप यूट्यूब पर आकर लाखों रुपए कमाना चाहते हैं और नहीं पता कैसे मोबाइल से चैनल की शुरुआत करें? कैसे एक अच्छा चैनल बनाएं? और उससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? तो फिर चिंता करने की बिलकुल जरुरत नहीं है आज हम Step by step A to z गाइड आपके साथ शेयर करेंगे जिससे की एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बनने में आपको किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो!
याद रखें एक Youtuber बनने के लिए आपके पास बिल्कुल भी महंगे सेटअप, लैपटॉप, कंप्यूटर, कैमरे की जरूरत बिल्कुल नहीं है! अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हैं तो आप Mobile पर अपना चैनल बनाकर बहुत जल्दी ही कुछ ही महीनों में अपनी पहली कमाई कर लेंगे!
मोबाइल से यूट्यूब करियर की शुरुआत कैसे करें? (Mobile Par YouTube Se Paise Kaise Kamaye?)
यूट्यूब चैनल बनाने से लेकर उसको मोनेटाइज करने की प्रक्रिया एक लंबी जर्नी होती है जिसमें आपको टाइम लगता हैं, आप काफी सारी चीजें सीखते हैं! लेकिन सीखते सीखते कब आपकी कमाई होना शुरू हो जाती है? आपको पता भी नहीं चलता! लेकिन इन सब के लिए जरूरी है इन बातों को फॉलो करना
#1. सही niche चुनें!!
अब वह समय नहीं रह गया है की आप यूट्यूब पर कुछ भी अपलोड करें और लोग उसको देखना शुरू कर देंगे! याद रखें यूट्यूब पर लोग किसी भी चैनल को किसी खास वजह से फॉलो करते हैं तो अब आपको यह सोचना है आप यूट्यूब पर किस तरह की वीडियो सबसे अच्छा बना सकते हैं? और किस तरह की विडियो लोगों को देखने में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट है?
आप हेल्थ, कुकिंग, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन इत्यादि किसी भी टॉपिक जिसमें आपकी एक्सपर्टीज है यानी जिस तरह की विडियो आप सबसे अच्छी बना सकते हैं और जिस तरह की विडियो लोगों को पसंद है, आपको उसी तरह की विडियो लगातार अपलोड करनी है तो ध्यान से Niche का चुनाव करें।
#2. चैनल बनाएं! और सेटअप करें।
एक बार आप अपने चैनल का टॉपिक डिसाइड कर लेते हैं तो अब अपना एक गूगल अकाउंट बनाएं और अपने youtube account से sign करें! उसके बाद Channel icon पर क्लिक करके Create a Channel बटन पर क्लिक करके अपना नाम और चैनल का नाम डालें! अब प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो लगायें, अब चैनल के बारे में About लिखें, मोबाइल नंबर वेरीफाई करें! इस तरह कुछ ही मिनट के अंदर यूट्यूब पर एक नया चैनल शुरू हो जायेगा।
#3. वीडियो शूट करें!
एक बार चैनल बनाने बनाने और सभी जानकारियाँ डालने के अब आपका काम है एक अच्छा सा कंटेंट बनाना क्योंकि बिना अच्छी विडियो शूट किये लोग आपकी विडियो देखेंगे, ही नहीं! तो जरूरी है अगर आप फेस कैम वीडियो बना रहे हैं तो मोबाइल के साफ-सुतरे कैमरे से वीडियो शूट करें। आजकल मार्केट में कई सारे स्मार्टफोंस आ रहे हैं जो वीडियो मेकिंग के लिए अच्छे हैं तो आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं आप फ्रंट कैमरा से या बैक किसी से भी वीडियो बनाएं लेकिन याद रखें वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोग देर तक आपकी वीडियो को देखें और आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा subscribers आपको मिले।
#4. वीडियो edit करें!
एक बार वीडियो शूट होने के बाद उसे अपलोड करने से पहले अच्छे से वीडियो की एडिटिंग बहुत जरूरी हो जाती है, क्योंकि आज के समय में लोग नॉर्मल वीडियो देखना पसंद नहीं करते! विडियो में अच्छे अच्छे ट्रांजैक्शन, फिल्टर और अच्छा बैकग्राउंड म्यूजिक हो, इसके लिए वीडियो एडिटिंग जरूरी है। filmora, power director जैसी एप्लीकेशन की मदद से आप एक अच्छी वीडियो तैयार कर सकते हैं इस प्रक्रिया में टाइम जरूर लगता है लेकिन आपकी वीडियो अच्छी होगी तो वीडियो चलेगी।
#5. अच्छा टाइटल और थंबनेल के साथ वीडियो का SEO करें।
एक बार वीडियो बनाने का काम आप पूरा कर लेते हैं तो अब उस वीडियो में अच्छे views आ सके इसके लिए आपको एक catchy टाइटल देना पड़ता है टाइटल ऐसा हो जिस पर लोग क्लिक करें। साथ ही आपको एक अच्छा सा थंबनेल बनाना है जिसके लिए आप pixellab जैसे टूल्स का Use कर सकते हैं।
ध्यान दें YouTube 1280 x 720 pixels के साइज़ का thumbnail बनाने के लिए रिकमेंड करता है तो आपको इसी साइज का एक अच्छा सा थंबनेल बनाना है। जिसे देखते ही लोग आपकी वीडियो पर क्लिक करें! और ज्यादा से ज्यादा आपको उसमें likes मिल सके, इसके लिए जरुरी है की आप अच्छे से hashtag और डिस्क्रिप्शन डालें जिससे यूट्यूब एल्गोरिथम को पता चल सके की आपकी वीडियो किस बारे में है और वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी विडियो पहुंचा सके।
#6. वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रमोट करें।।
वीडियो रेडी करने के बाद उसे जैसे ही आप पब्लिश करते हैं तो शुरू में ऑटोमेटिक views नहीं आयेंगे, पर क्योंकि आपका चैनल नए फेज में है तो इसलिए बहुत जरूरी है कि व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर जहां कहीं भी हो सके अपनी विडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें। जितने ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर आपकी वीडियो देखेंगे, आपका वॉच टाइम बढ़ेगा इस तरीके से आपका वीडियो और ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा।
#7. यूटयूब वीडियो monetize करें।
अब अगर लगातार अच्छा कंटेंट पोस्ट करने के कारण आपकी कोई वीडियो वायरल हो जाती है और आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और पिछले 12 महीना में 4000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट हो जाता है तो अब आप अपनी वीडियो को YouTube partner program से जोड़ने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस तरह यूट्यूब की तरफ से आपका चैनल रिव्यू होने के बाद उसको मोनेटाइज कर दिया जाएगा।
#8. कुछ नया सीखते रहें।।
एक बार चैनल मोनेटाइज हो गया तो अब आपके चैनल से आपकी कमाई होने लग जाएगी! लेकिन इसका मतलब यह नहीं की अब आप कुछ सीखना या कुछ नया ट्राई करना बंद कर देंगे। याद रखें चैनल शुरू करने से लेकर अब तक की जर्नी में अगर आप लगातार सक्सेसफुल रहना चाहते हैं तो आपको समझना पड़ेगा की लोग आखिर किस तरह का कंटेंट देखना पसंद है कर रहे हैं? और आपको उनको क्या चीज देनी है?
Conclusion
तो साथियों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मोबाइल से यूट्यूब पर करियर कैसे बनाएं? अब आप अच्छी तरह जान गए होंगे! आर्टिकल को पढ़कर बताएं कैसा लगा? साथ ही इस आर्टिकल को शेयर भी कर दें।
Read Also :