Expert Kamai Instagram Followers Free : एक्सपर्ट कमाई इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! एक्सपर्ट कमाई ब्लॉग कि Expert Kamaii Instagram Follower कैटेगरी में आपका स्वागत है. आप भी टाइटल पढ़कर पोस्ट पर आए हैं, और आप भी चाहते हैं की आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में रियल फाॅलोवर बढ़े, तो आप बहुत सही पोस्ट पर आए हैं, जिसके लिए आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ें । ताकि पोस्ट पढ़कर आपकों पूरा फायदा मिले ।

इस पोस्ट में आपकों इंस्टाग्राम में फाॅलोवर बढ़ाने वाले टिप्स के बारें में बताएंगे, जिसे आप इस्तेमाल करके अपने प्रोफाइल में असानी से फाॅलोवर बढ़ा सकते हैं ।

आपकों पता ही हैं की इंस्टाग्राम आए दिन सब की लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बनती जा रहीं हैं और इंस्टाग्राम से आज बहुत से लोग पैसे भी कमा रहे हैं । अगर आप भी अपने प्रोफाइल में फाॅलोवर बढ़ा कर पैसे कमाना चाहते हैं तो जानते हैं की कैसे हम अपने इंस्टाग्राम में फाॅलोवर बढ़ा सकते हैं ।

Table of Contents

इंस्टाग्राम में बिना किसी App के फाॅलोवर कैसे बढ़ाए (Expert Kamaii Instagram Followers Kaise Badhaye)

अगर आप जानना चाहते हैं की बिना किसी App के अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में रियल फाॅलोवर बढ़ाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ।

1. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदले (Expert Kamai Free Followers)

अगर आपका भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल नॉर्मल अकाउंट में बना हैं तो आप इसको बदल दे क्योंकि आप अपने नॉर्मल अकाउंट से कम समय में ज्यादा फाॅलोवर नहीं बढ़ा सकते ।
ज्यादा फाॅलोवर के लिए आपकों अपने नॉर्मल अकाउंट को एक प्रोफेशनल अकाउंट से बदलना पड़ेगा ।

इसके लिए आपकों अपने इंस्टाग्राम के सेटिंग्स में जाना होगा और वहाँ जाकर SWITCH TO PROFESSIONAL ACCOUNT के ऑप्शन में क्लिक करना होगा ।

क्लिक करने पर आपका नॉर्मल अकाउंट, एक प्रोफेशनल अकाउंट में बदल जाएगा ।

2. एक ही केटेगरी की वीडियो बनाये (Expert Kamai Asli Follower Guide)


आप हेडिंग सही पढ़ रहे हैं, आपकों एक ही केटेगरी के वीडियो बनाने चाहिए, ताकि आपके फाॅलोवर बढ़ सके ।

उदहारण- अगर आप खाना बनाने से संबन्धी वीडियो बनाते हैं तो जो लोगों को खाना बनाना और खाने का शौक हैं वो आपकों फॉलो करेंगे, और मान लीजिए की 20,000 फाॅलोवर बढ़ गए ।
अचानक से आपकों लगता हैं की आपकों टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित वीडियो बनानी चाहिए, और आप बनाते भी हो, परंतु इससे क्या होगा की जो आपके 20,000 फाॅलोवर हैं वो ऐसी वीडियो को पसन्द ना करें, क्योंकि आपकों फॉलो तो उन्होंने खाना बनाने वाली वीडियो से किया था ।
अब वो आपकी वीडियो को पसन्द नहीं करेंगे, शायद लाइक भी ना करें ।

इसलिए एक तरह की केटेगरी की वीडियो ही बनाये, जिसमें आपकों लगता हैं की आप वीडियो बनाने में बोर नहीं होंगे, और नए – नए वीडियो बनायेंगे ।

3. अपने इंस्टाग्राम पर क्वालिटी कन्टेंट डाले (Expat Kamai Instagram Par Follower Kaise Badhaye)

आपकों हमेशा अपने इंस्टाग्राम में क्वालिटी कन्टेंट डालना चाहिए ताकि जब भी कोई नया दर्शक आपकी वीडियो या पोस्ट देखे तो उसे देखते ही लाइक और आपकों फॉलो कर दे ।

अगर आपकों क्वालिटी कन्टेंट के बारें में नहीं पता है तो आपकों बता दें की आखिर क्वालिटी कन्टेंट क्या होता हैं-
• आपकी कोई भी पोस्ट की क्वालिटी HD क्वालिटी में होना चाहिए ।
• आप जो भी कन्टेंट बनाये, उस कन्टेंट में सच्चाई या सच होना चाहिए, ये नहीं की आपने कुछ भी पोस्ट कर दिया ।
• कन्टेंट के फर्स्ट इम्प्रेशन के लिए उसका डिज़ाईन और लुक में आपकों बहुत काम करना होगा ।
• कन्टेंट ऐसे बनाये जिसमें लोग आपकी पोस्ट से कुछ सीख सकें ।
• आपकी पोस्ट इंस्टाग्राम कम्यूनिटी के नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए ।

4. रेगुलर पोस्ट कर इंस्टाग्राम पर बूस्ट करे (ExpertKamaii Instagram Follower)

अब आपने प्रोफाइल भी प्रोफेशनल बना लिया और क्वालिटी कन्टेंट के बारें में भी पढ़ लिया, पर आपकों पता है की चाहें बात हो यूट्यूब या इंस्टाग्राम में फाॅलोवर बढ़ाने की, सबसे ज्यादा जो आपकों काम करना होता हैं वो हैं पोस्ट करने की, मगर ये पोस्ट हफ्ते में एक या दो बार की नहीं ।
बल्कि आपकों ये पोस्ट आपकों रेगुलर तरीके से रोजाना पोस्ट करते जाना हैं, चाहें आप पूरे दिन में एक पोस्ट डाले मगर, प्रभावशील और आकर्षण पोस्ट करें ।
इससे आपके पोस्ट रोज नए- नए दर्शकों के बीच जाएगी और आपके फाॅलोवर भी बढ़ेंगे ।

5. अपने इंस्टाग्राम में reels पब्लिश करें (Instagram Pe Followers Kaise Badhaye)

जिस तरह से आप यूट्यूब में जाकर youtube shorts देखते हैं वैसे ही इंस्टाग्राम में बहुत से लोग reels देखना पसन्द करते हैं ।
आज के समय में किसी के पास इतना वक़्त नहीं हैं की कोई भी लम्बी वीडियो देखें, वो सिर्फ छोटी-छोटी वीडियो देखते हैं जिससे उन्हें हर तरह का, और बहुत सारे वीडियो देखने को मिल जाते हैं ।
और छोटी वीडियो या reels का फायदा भी य़ह हैं की वो वायरल जल्दी होते हैं और ज्यादा व्यूस और subscribers भी बढ़ते हैं ।
इसलिए आप इंस्टाग्राम में फाॅलोवर बढ़ाने के लिए reels जरूर पब्लिश करें ।

6. अपनी पोस्ट में hastags (#) का इस्तेमाल करें (Expert Kamai Asli Followers Tips)

आप जब भी पोस्ट करे उसमें hastags का इस्तेमाल जरूर करें जिससे पोस्ट अपने टार्गेट ऑडियंस तक पहुंच जायेगी और आपके फाॅलोवर भी बढ़ेंगे ।

मान लीजिए की आपने कोई खाना की रेसिपी पोस्ट किया (#shahipaneer), अब इसी शाही पनीर को कोई सर्च (shahi paneer) करेगा तो आपके इस्तेमाल किए गए hastags के माध्यम से आपकी पोस्ट उन पर पहुंच जाएगी, जिसके बाद ऐसे करके आपके फाॅलोवर भी बढ़ेंगे ।

7. अपने इंस्टाग्राम में स्टोरी लगाए (Expert Kamai Followers By Instagram Story)

उपरोक्त दिए गए बातों को तो आपकों फॉलो आपकों करना ही है साथ में इस बात को भी ध्यान में रखना हैं की जब भी कोई नई पोस्ट करें, उसका स्टोरी जरूर अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर लगाए, क्योंकि इंस्टाग्राम आपकी स्टोरी ज्यादा लोगों तक पहुँचाने में आपकी मदद करता हैं जिससे आपके फाॅलोवर भी बढ़ते हैं ।
इसलिए इंस्टाग्राम स्टोरी जरूर लगाए ।

8. इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी लोकेशन ऐड करें (Kamai Expert Instagram Tips)

जब भी आप कोई भी पोस्ट करते हैं तो पब्लिश करने से पहले आपके पास लोकेशन ऐड करने का ऑप्शन आता होगा ।
ये आपकों अपनी पोस्ट में जरूर करना चाहिए क्योंकि, जब आप अपनी पोस्ट को लोकेशन के साथ पब्लिश करते हैं तो आपकी पोस्ट आपके टार्गेट ऑडियंस तक पहुंच जाती हैं ।

उदहारण के लिए अगर आपने, घूमने वाले जगह जैसे मसूरी की पोस्ट डाली हैं तो उसमें लोकेशन को जरूर ऐड करें, ताकि जो लोग मसूरी को सर्च करें, तो आपकी पोस्ट उन तक पहुंच जाये ।
और आपके फाॅलोवर भी बढ़े ।

9. इंस्टाग्राम में फाॅलोवर बढ़ा कर पैसे कमाये (Instagram Follower Expertkmai)

आपकों तो पता ही हैं आप आजकल हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते हो चाहें वो यूट्यूब ,फ़ेसबुक या इंस्टाग्राम हो, मगर इन सब की एक ही शर्त रहती हैं की आपके फाॅलोवर रियल होने चाहिए, चाहें वो कम ही क्यों ना हो ।
Fake फाॅलोवर का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें ।

10. अपनी पोस्ट को अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर करें

आप इंस्टाग्राम में कुछ भी पोस्ट करें, उसे आपकों अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- Facebook, youtube, WhatsApp पर भी शेयर करें, इस तरीके से आपके कोई भी पोस्ट को वायरल होने के चांस और भी बढ़ जाते हैं ।

ये इसलिए होता है इंस्टाग्राम के ranking factor को लगता है की पोस्ट को लोगों द्वारा बहुत पसन्द किया जा रहा हैं ऐसे में पोस्ट जितना हो सके, उतने लोगों तक पहुंचाना जरूरी हैं ऐसे में आपके पोस्ट ज्यादा लोगों के पास जाकर वायरल हो जाती है जिससे आपके बहुत सारे फाॅलोवर भी बढ़ते हैं ।

11. इंस्टाग्राम अकाउंट पर paid तरीके से फाॅलोवर बढ़ाए

आप अपने इंस्टाग्राम के द्वारा भी paid तरीके से अपने फाॅलोवर बढ़ा सकते हैं इस तरीके से आपके फाॅलोवर और लाइक दोनों बढ़ेंगे ।
बस आपकों नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1. आपकों अपने इंस्टाग्राम को अपडेट कर लेना हैं ।
अपडेट करने के बाद ऐप को ओपन कर ले, और प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक कर ले ।

स्टेप 2. प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपकों उस पोस्ट को सिलेक्ट करना हैं जिसको आप चाहते हों की ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए ।

स्टेप 3. पोस्ट को सिलेक्ट करने के बाद उस पर क्लिक करें, क्लिक करने पर पोस्ट के नीचे आपकों बूस्ट (Boost) का ऑप्शन नजर आयेगा उस पर क्लिक कर दे ।

स्टेप 4. बूस्ट पर क्लिक करने पर आपसे पूछा जाएगा की आपकों बूस्ट करने पर मैसेज ज्यादा आने के लिए करना चाहते हैं ।
या फिर आपके प्रोफाइल में ज्यादा visitors लाना चाहते हैं या आपकी वेबसाइट (website) पर ज्यादा visitors के लिए कर रहे हैं ।

आपकों इन में से एक को सिलेक्ट कर के next पर क्लिक कर लेना हैं ।

स्टेप 5. Next पर क्लिक करने के बाद आपकों create your own पर क्लिक करें ।
फिर audience सिलेक्ट करना हैं जहाँ पर आपका पोस्ट पहुंचेगा ।

• इसमें आपकों age select (जैसे 18-से 21 )करना हैं।
• Audience name select (जैसे-students) करना हैं ।
• Location सिलेक्ट करें (जैसे-India, Mumbai)
किस टॉपिक में लोगों का इंटरेस्ट हैं उस topic interest सिलेक्ट करना है जिस टॉपिक की पोस्ट आपकों प्रमोट कराना हैं ।
Audience सिलेक्ट करने के बाद next पर क्लिक कर दे ।

स्टेप 6. Next पर क्लिक करने के बाद आपकों अपना बजट सिलेक्ट करना होगा, जो अपने पोस्ट की प्रमोशन पर खर्च करना चाहते हैं ।

बजट के साथ आपकों एक बात और ध्यान में रखना होगा की आपकों पोस्ट कितने लोगों और कितने दिन तक रखना चाहते हैं ।
जिसमें आपकों कम पैसों में कम दिनों और कम visitors मिलेंगे और ज्यादा बजट के पैसों में ज्यादा visitor’s, ये आपके हाथ में हैं ।

ये सब आपकों आपके पेज में दिख जाएगा, इतना करने के बाद आप next में क्लिक कर दे ।

स्टेप 7. इसके बाद आपके सामने payment का ऑप्शन आयेगा, आप अपने किसी भी तरह जैसे Gpay, Phone pe, Credit card, Net banking जैसे अन्य सुविधा अनुसार payment सिलेक्ट कर सकते हैं ।

स्टेप 8. आपके payment करने के बाद आपके सामने बूस्ट (boost) का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दीजिए, क्लिक करने पर आप ने जो duration और visitors का pack सिलेक्ट किया था, उतने टार्गेट में आपकी पोस्ट पहुच जाएगी ।
इसे करने के बाद आपकों अपने प्रोफाइल में रियल फाॅलोवर और लाइक दोनों मिल जायेंगे ।

हमने आपकों इंस्टाग्राम पर फाॅलोवर बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं जो आपके बहुत काम आयेगा ।
अगर ये जानकारी आपकों अच्छी लगी हैं तो पोस्ट को शेयर जरूर करें ।

धन्यवाद

यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है –

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin
Share your love

6 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *