रियल फॉलो बढ़ाने वाला ऐप (Get Real Instagram Followers Upleap Reviews)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

इंस्टाग्राम अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है। इसलिए सेलिब्रिटी से लेकर आम आदमी हर कोई इंस्टा पर आपको मिल जाता है। खैर, यहां फेमस होना हर कोई चाहता है लेकिन कंपटीशन इतना है की आज पॉपुलर होना इंस्टाग्राम पर इतना आसान नहीं रह गया है।

 पर आज हम आपको एक ऐसी कंपनी या सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाने का मौका देती है। वह भी एकदम Real ऑर्गेनिक फॉलोअर्स, जिससे की आप अपने बिजनेस को या फिर अपने पर्सनल अकाउंट को पॉपुलर बना सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वेबसाइट का रिव्यु (Upleap Review Followers in Hindi)

Upleap, इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाली एक एजेंसी है जो आपको आपकी चॉइस के अनुसार आपकी टारगेट ऑडियंस को आपको follow करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक रीच बढ़ाने में आपकी मदद करती है। upleap इस काम के लिए आपसे कुछ चार्ज लेती है।

हालांकि इनकी सर्विस को टेस्ट करने के लिए आपको यह 10 दिन का फ्री ट्रायल भी देते हैं। खास बात यह है की कंपनी यह दावा करती है की यहां से आपको जो फॉलोअर्स मिलते हैं वह एकदम रियल होते हैं। और यह सारी प्रक्रिया के लिए आपको सिंपल सेटअप करना होता है जिसके बाद आपके नए फॉलोवर्स एक के बाद एक बढ़ने लगते हैं।

अपलीप कैसे इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढाता है (Followers Badhane Wala App)

Upleap के काम करने का तरीका बहुत सिंपल है सबसे पहले आपको Upleap की ऑफिसियल साइट पर अपना अकाउंट बनाना होता है। अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी टारगेट ऑडियंस को सेलेक्ट करना होता है उसके बाद आपको आपके इंटरेस्ट और Need के बेस पर जिस तरह के फॉलोअर्स की जरूरत होती है।

Upleap आपको सप्लाई करती रहती है, जिससे आपके ऑटोमेटेकली इंस्टा पर फॉलोवर्स बढ़ते रहते हैं। आमतौर पर आपके अकाउंट में नए फॉलोअर्स तीन दिन के बाद से बढ़ना शुरू होते हैं।

Upleap पर अकाउंट कैसे सेटअप करें? Step by Step Expert Kamaii Guide

Upleap के 10 दिन के फ्री ट्रायल को टेस्ट करने के लिए या फिर इनके किसी भी प्लान का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले यहां अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step1: सबसे पहले आपको यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करके Upleap पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है।

Upleap Website Link

Step2: अकाउंट बनाने के बाद आपको अगले स्टेप पर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Upleap से link करना होता है जिसके बाद आप आगे की जर्नी शुरू करसकते हैं।

Step3: आपका कंटेंट या आपका बिजनेस किन लोगों के लिए उपयुक्त है यह आपको अपनी एजेंसी को बताना होगा इसके लिए आपको कुछ ऑप्शन दिए जाते हैं। जिससे की एजेंसी समझ सके की, किस तरह की ऑडियंस को आपका कंटेंट पसंद आएगा और फिर उसी के अकॉर्डिंग आपको फॉलोवर्स मिलते हैं।

बस इतना करते ही इन तीन स्टेप्स में अब आपको Back  to Back फॉलोअर्स मिलने लगते हैं। जितना आपने प्राइसिंग प्लांस पे किया होता है वैसी आपको सर्विस मिलती है।

आइए अब हम इनके प्राइसिंग और plans पर नजर डालते हैं।

इंस्टाग्राम फॉलोवर बढ़ाने में कितना खर्च आता है (Expert Kamai Real Followers Pricing & plans)

 Upleap में आपको मंथली और सालाना दो तरह के plans ऑफर किए जाते हैं। जिनमें अलग-अलग फीचर्स होते हैं, सबसे पहला प्लान इनका 39 डॉलर का है, जिसमें आपको 800+ इंस्टाग्राम फॉलोअर मिलते हैं जो रियल और Organic होते हैं। साथ ही इसमें रियल टाइम एनालिटिक्स का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आप चेक कर सकते हैं किस टाइम कितने followers इंक्रीज हो रहे हैं।

इसके बाद इनका 69 डॉलर का प्लान है और बात की जाए उनके सबसे पॉपुलर प्लान की तो वह 119 डॉलर का है जिसमें आपको यह सारे फीचर्स मिलते हैं।

  • 2,000+ से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर
  •   High speed Organic Growth
  • Follow/Unfollow Automation
  • ऑडियंस को अपने अकाउंट या हैशटैग से टारगेट करने  की सुविधा
  •  Like after Follow फीचर
  • Daily Instagram Audits
  • Welcome DM Automation
  • Priority Support

इसके अलावा उनकी प्राइसिंग को और डिटेल से जानने के लिए आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Visit: upleap.com

अपलीप हेल्पलाइन नंबर (Upleap Customer Care)

सब कुछ जानकारी इकट्ठा करने के बाद अगर आप इनकी सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं, और आपको इस दौरान किसी तरह की कोई समस्या आती है। तो आप इस ईमेल आईडी के जरिए उनसे संपर्क कर सकते हैं, जिससे कि वह आपकी समस्या का निवारण जल्दी से जल्दी कर सके।

Upleap Follower Fake है या Real

देखिए यह एक ऑटोमेशन टूल है जिसका काम आपको कम समय में जल्दी से Targeted फॉलोअर्स देना होता है। हालांकि इसके द्वारा दिए गए Followers आपके लिए कितने helpful हैं यह जांचने के लिए इनके 10 days के free trial को टेस्ट किया जा सकता है। दूसरा, अगर आपको बिलिंग में कोई दिक्कत आती है तो आप यूट्यूब पर और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इसके और रिव्यूज पढ़ सकते हैं जहां से आपको और बारीकी से लोगों के opinion पढ़ने को मिलेंगे। हालांकि किसी के एक्सपीरियंस से ज्यादा जरूरी है किसी App को खुद से टेस्ट करना।

Read Also :

निष्कर्ष : Insta Follower Badhane Wali Website Link

तो साथियों इस तरह मार्केट में बहुत सारी insta फॉलोअर्स increase करने वाली एप्लीकेशंस में से एक Upleap के बारे में आज हमने आपको बताया। इस आर्टिकल को पढ़कर आपके क्या विचार हैं? रिव्यूज, हमें कमेंट सेक्शन में बताएं। साथ ही जानकारी को अधिक से अधिक शेयर भी कर दें।

अपवाद (Disclaimer)

यह कोई पेड़ प्रमोशन पोस्ट नहीं है, इसको सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। हम आपको इस तरह की किसी वेबसाइट से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए प्रेरित नहीं करते हैं, आपको खुद सोच समझकर कोई फैसला लेना चाहिए।

Read Also :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *