Followeran Se Instagram Followers Kaise Badhaye

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि followeran.com se Instagram Followers kaise badhaye? दोस्तों आज के समय में लगभग हर एक स्मार्टफोन यूजर Instagram का इस्तेमाल करता है, मार्केट में मौजूद जितने भी Social Media Apps हैं उनमें सबसे अधिक लोकप्रिय इंस्टाग्राम ही है।

गूगल प्ले स्टोर पर इसके 5 बिलियन से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर रखा है, और दिन प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता में इजाफा देखने को मिल रहा है, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि अगर आप दूर दराज बैठे लोगों के Photos Share, Video Share, Video Chat, Chatting करना चाहते हैं तो इसके लिए इंस्टाग्राम एक काफी अच्छा टूल है।

हालांकि आज के समय में ऐसे भी लाखों लोग हैं जो इंस्टाग्राम का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं, हालांकि इंस्टाग्राम पर केवल वहीं लोग पैसे कमा पाते हैं जो फेमस होते हैं, या यूं कहें कि जिनके ज्यादा Instagram Followers होते हैं, ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हो ताकि आप भी पैसा कमा पाएं तो इसके लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।

लेकिन अगर आप मेहनत करे बिना ही अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मार्केट में मौजूद किसी भी वेबसाइट या एप का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन एक नए यूजर के लिए इंटरनेट से भरोसेमंद प्लेटफार्म का चुनाव करना काफी मुश्किल कार्य हो सकता है, आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपके समय यह आर्टिकल लेकर आए हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग करके आप बड़ी ही आसानी से Instagram Followers बढ़ा सकते हैं, दरअसल हम बात कर रहे हैं followeran.com की, अगर आप इस वेबसाइट के बारे में नहीं जानते हैं तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि यहां पर हम आपको followeran.com से Instagram Followers कैसे बढ़ाए के बारे में अच्छे से बताने वाले हैं।

Read Also ;

Followeran.com क्या है? (Followers Badhane Wala Link)

followeran.com एक बहुत ही लोकप्रिय इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट है, हालांकि यहां पर आपको जितने फॉलोअर्स की जरूरत है उतने पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन इस वेबसाइट की खास बात है कि यहां पर आपको बहुत ही सस्ते Followers Plan देखने को मिलते हैं।

यहां पर आप कम से कम 100 Followers बढ़ा सकते हैं जिसके लिए आपको $0.1 खर्च करने पड़ेंगे, वहीं ज्यादा से ज्यादा आप 1 लाख फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं जिसके लिए आपको $91 खर्च करने पड़ेंगे, follower.com का यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल देखने को मिलता है, यहां पर आप हर 24 घंटे में 10 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बिलकुल फ्री में बढ़ा सकते हैं।

यह ऑफर वेबसाइट की तरफ से यूजर्स को एक गिफ्ट के तौर पर दिया गया है, हालांकि यह 10 फॉलोअर्स जो कि आपको बिलकुल फ्री में मिलते हैं यह तभी एप्लीकेबल होगा जब आपने रात के 11 बजे से सुबह के 1 बजे के बीच गिफ्ट रजिस्टर किया हो, followeran.com पर आप Likes भी बढ़ा सकते हैं, अगर आपको सच में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की जरूरत है तो आपको एक बार इस वेबसाइट का प्रयोग अवश्य करें।

Followeran.com से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

आप followeran.com के जरिए बड़ी ही आसानी से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एक खास प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार है-

Step 1

सबसे पहले आपको followeran.com की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है, इसके लिए आप डायरेक्ट यहां क्लिक भी कर सकते हैं।

Step 2

उसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, लेकिन आपको Buy Instagram Followers के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Free_instagram_followers_badhane_wali_website

Step 3

उसके बाद आपके सामने अलग अलग Followers Plan प्रदर्शित हो जाएंगे, यहां पर आपको अपनी पसंद के अनुसार फॉलोअर प्लान का चुनाव करके Buy Now पर क्लिक कर देना है, यहां पर आप कम से कम $0.1 और ज्यादा से ज्यादा $91 का फॉलोअर प्लान खरीद सकते हैं।

nstagram_followers_badhane_wala_store

Step 4

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको उस अकाउंट का username दर्ज कर देना है जिस पर आप Followers बढ़ाना चाहते हैं, अगर आपके पास कोई coupon है तो उसे भी Apply कर सकते हैं, इसके बाद Submit Order पर क्लिक करें।

nstagram_followers_kaise_badhaye

Step 5

पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करने के तुरंत बाद followeran.com की तरफ से आपके अकाउंट पर Followers भेज दिए जाएंगे।

followeran.com की विशेषताएं

  • followeran.com पर आप बहुत ही कम कीमत में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
  • यह वेबसाइट आपको High Quality फॉलोअर्स बढ़ाकर देती है।
  • यहां पर आप एक बार में ही 1 लाख फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
  • यह वेबसाइट यूजर्स को फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने की सुविधा भी प्रदान करती है।
  • यहां पर आप Instagram Likes भी बढ़ा सकते हैं।
  • फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको Login करने की बजाय सिर्फ username दर्ज करना पड़ता है।

क्या followeran.com सुरक्षित है?

अगर आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको इसके लिए अच्छी खासी मेहनत करनी होगी, अगर आप बिना मेहनत के ही इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के इच्छुक हैं तो आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा, ऐसे में आपके लिए followeran.com का प्रयोग करना काफी अच्छा विकल्प है।

यह वेबसाइट बहुत ही कम कीमत में Real Instagram Followers बढ़ाती है, इस वेबसाइट पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के मामले में यह लोकप्रिय वेबसाइट्स में से एक है, इस वेबसाइट का प्रयोग करके आप बिना किसी हिचकिचाहट के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

क्योंकि यहां पर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट Login नहीं करना पड़ता है और न ही आपके अधिक पैसे लगते हैं, यह वेबसाइट उन सभी नियमों का पालन करती है जो Instagram Followers बढ़ाने के लिए आवश्यक होते हैं, साथ ही में followeran.com को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स को फॉलोअर्स बढ़ते समय किसी तरह कि परेशानी न देखने को मिले।

फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए followeran.com को क्यों चुनें?

आज के समय में आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए मार्केट में बहुत सारी वेबसाइट्स देखने को मिल जाती हैं, हालांकि अगर आप Instagram Followers बढ़ाने के लिए followeran.com का इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसके बहुत सारे फायदे देखने को मिलेंगे, लेकिन प्रमुख फायदों की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं-

  • followeran.com इंस्टाग्राम फॉलोअर्स  बढ़ाने के लिए के लिए क्वांटिटी नहीं बल्कि क्वालिटी पर ध्यान केंद्रित करती है, यह वेबसाइट यूजर्स के जो फॉलोअर्स बढ़ाकर देती है वह पूरी तरह से जेनुइन, एंगेजिंग और सक्रिय होते हैं।
  • चूंकि यह वेबसाइट आपको Real Instagram Followers प्रदान कार्य है ऐसे में आप अपने अकाउंट को बड़ी ही तेजी से ग्रो कर सकते हैं।
  • followeran.com अपने यूजर्स की प्राइवेसी का खासतौर पर ध्यान रखती है, यही कारण है यहां पर इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यूजर्स को Login करने के लिए नहीं कहा जाता है।
  • followeran.com के जरिए फॉलोअर्स बढ़ाने की प्रक्रिया के दौरान आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।
  • अगर आपको followeran.com से कोई शिकायत है तो आप वेबसाइट आपको 24×7 कस्टमर केयर सपोर्ट भी प्रदान करती है।
  • यहां पर जब आप फॉलोअर्स का ऑर्डर करते हैं तो वह फॉलोअर्स आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुरंत डिलीवर कर दिए जाते हैं, इससे यूजर्स को तेजी से ग्रोथ पाने में काफी सहायता मिलती है।
  • अन्य इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट में आपको फॉलोअर्स बढ़ाने से पहले surveys या offers में भाग लेना पड़ता है, लेकिन followeran.com पर आपको फॉलोअर्स बढ़ाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल देखने को मिलेगी।

Followeran.com वेबसाइट की अन्य सेवाए

अगर आप अपने अकाउंट पर Instagram Followers बढ़ाना चाहते हैं तो followeran.com एक बहुत ही उपयोगी वेबसाइट है, यहां पर आपको फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बहुत ही सस्ते प्लान देखने को मिलते हैं, Instagram से संबंधित यहां आपको सिर्फ Followers ही नहीं बल्कि कई अन्य services भी देखने को मिल जाती हैं।

followeran.com का प्रयोग करके आप बड़ी ही आसानी से Comments, Story Likes, Reel Views, Story Poll Votes आदि बढ़ा सकते हैं, हालांकि इन सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले followeran.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर बाएं कोने में दिखाई दे रहे Three Dots पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने कई तरह के विकल्प प्रदर्शित होंगे जहां आपको Services के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

followers_badhane_wala_link_followean

उसके बाद आपको Instagram के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है, इसके बाद आपके सामने अलग अलग services की सूची प्रदर्शित हो जाएगी जैसे कि Buy Instagram Story Like, Buy Instagram Followers, Buy Instagram Story Views, Buy Instagram Comments, Buy Instagram Mentions आदि।

expert_kamai-asli_follower_guide

अब आप followeran.com की जिस भी सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लेना है, इसके बाद आपको सेलेक्ट की गई सेवा का Plan दिखाया जाएगा, जैसे ही आप पेमेंट का भुगतान करेंगे इसके तुरंत बाद ही आपको सेलेक्ट की गई service का ऑर्डर आपके Instagram Account पर कर दिया जाएगा।

हालांकि आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर आप Instagram के अलावा भी अन्य कई services का लाभ उठा सकते हैं, यहां पर आपको Telegram, YouTube, Twitter, Threads, Facebook, Tiktok आदि से जुड़ी सभी services उपलब्ध करवाई जाती हैं।

nstagram_-followers_-increase_-website_rate_list

आपको बस स्क्रीन पर दिखाई दे रहे इन प्लेटफार्म में से किसी एक को सेलेक्ट कर लेना है जिस पर आप अपने फॉलोअर्स, व्यूज, कमेंट्स आदि बढ़ाना चाटे हैं।

उसके बाद आपको सेलेक्ट किए गए प्लेटफार्म की सभी सेवाओं का Plan दिखाया जाएगा, उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप यहां पर YouTube की सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो ऐसे में जब आप YouTube सेलेक्ट करेंगे तो उसके बाद आपको YouTube Comment Replies, YouTube Likes, YouTube Views, YouTube Subscribers आदि बढ़ाने का विकल्प देखने को मिल जाएगा।

follower_-badhane_ki_website_insta

यहां पर आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी सेवा को सेलेक्ट कर सकते हैं, आपने जिस भी सेवा को सेलेक्ट किया है उसके बाद आपको अलग अलग Plans देखने को मिलेंगे, आपको एक प्लान सेलेक्ट करना है और पेमेंट का भुगतान करना है, आपके पेमेंट करने के तुरंत बाद ही आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए प्लेटफार्म पर ऑर्डर भेज दिया जाएगा।

Conclusion:- Followeran Se Instagram Followers Kaise Badhaye

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको followeran.com से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है, आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होगी, हालांकि अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे, आप कुछ पूछने के अलावा हमे आर्टिकल से संबंधित कोई राय भी दे सकते हैं, तो दोस्तों हमे आपके कॉमेंट का इंतजार रहेगा, अंत में अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद। 

Read Also :

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *