इंस्टाग्राम फ्री फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट (Famoid Instagram Free Followers )

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin

जब से सोशल मीडिया से पैसे कमाने की बात लोगों को पता चली है, तभी से हमारे देश में तेजी से सोशल मीडिया यूजर की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि पैसा हर किसी को कमाना है। ऐसे में आपने भी यदि प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की इंस्टाग्राम, टिक टॉक, यूट्यूब, फेसबुक इत्यादि पर अकाउंट क्रिएट किया हुआ है और मेहनत करने के बावजूद भी आपके लाईक, फॉलोअर या फिर सब्सक्राइबर अथवा कमेंट या फिर Views नहीं बढ़ रहे हैं।

तो आज हम आपको एक ऐसे प्लेटफार्म की जानकारी देने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप 1 से 2 घंटे में ही तेजी से लाइक, कमेंट, सब्सक्राइबर, व्यूज इत्यादि को बढ़ा सकते हैं। हम इस पेज पर आपको Famoid प्लेटफार्म की जानकारी देंगे, साथ ही इसी आर्टिकल में आपको Famoid Review In Hindi भी पढ़ने को मिलेगा।

Famoid Free Followers Instagram

यह भी पढ़ें :

Famoid क्या है?

Famoid एक ऐसी वेबसाइट है, जहां पर आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए सब्सक्राइबर या फॉलोअर को खरीद सकते हैं। यह वेबसाइट टिकटोक, YouTube, फेसबुक और इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया के लिए फॉलोअर्स, सब्सक्राइबर की सेलिंग करने का काम करती है। Famoid वेबसाइट से आप ऐसे एडवरटाइजर और स्पांसर से पैसा कमा सकते हैं जो आपके टॉपिक से संबंधित ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हैं।

इस वेबसाइट से आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट का प्रमोशन कर सकते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया ट्रैफिक आपको अपनी आईडी पर हासिल हो सके। वेबसाइट के द्वारा अपनी पोस्ट पर ज्यादा यूजर इंगेजमेंट और इंटरेक्शन हासिल करके सर्च इंजन पर आप रैंकिंग में इजाफा कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर खरीदारी करने से पहले आपको वेबसाइट के द्वारा फ्री में इनकी सर्विस को इस्तेमाल करने का ऑप्शन भी दिया जाता है। Famoid’s वेबसाइट के माध्यम से आप अपना यूजर नेम दर्ज करके और अमाउंट का चुनाव करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए फ्री फॉलोअर या लाइक हासिल कर सकते हैं।

Famoid कैसे काम करता है?

Famoid के काम करने की प्रक्रिया निम्न अनुसार है।

1: वेबसाइट के द्वारा सर्चिंग

Famoid अपनी वेबसाइट के माध्यम से काम करता है। यूजर इस प्लेटफार्म की वेबसाइट पर जा सकते हैं और जिस सर्विस का इस्तेमाल वह करना चाहते हैं, उसका चुनाव कर सकते हैं। जैसे कि इंस्टाग्राम फॉलोअर को खरीदना या इंस्टाग्राम के लाइक या कॉमेंट को खरीदना।

2: पैकेज का सिलेक्शन

इसके बाद यूजर को अलग-अलग प्रकार के पैकेज दिखाई देते हैं, जिसके अंतर्गत अलग-अलग अमाउंट में फॉलोअर, लाइक और सब्सक्राइबर मिलते हैं। इसमें से यूजर अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी पैकेज का चुनाव कर सकता है। चुनाव करते ही यूजर को उस पैकेज की कीमत स्क्रीन पर दिखाई पड़ती है।

3: पेमेंट करना

पैकेज का सिलेक्शन करने के बाद यूजर को पेमेंट के लिए प्रोसीड करना होता है और ट्रांजैक्शन पूरा करना होता है। आप इस वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड और पेपाल के माध्यम से पैकेज की पेमेंट कर सकते हैं।

4: सोशल मीडिया अकाउंट की इनफार्मेशन देना

ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद अब आपकी स्क्रीन पर सोशल मीडिया अकाउंट की इनफार्मेशन देने वाला पेज ओपन हो जाता है। यहां पर आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट का यूजर नेम या यूआरएल देना होता है।

5: प्रोसेसिंग का समय

पेमेंट करने के बाद और महत्वपूर्ण सोशल मीडिया आईडी की जानकारी देने के बाद अब

Famoid वेबसाइट का सिस्टम ऑर्डर पर काम करना शुरू करता है, जिसे पूरा होने में कभी-कभी 5 मिनट तो कभी-कभी आधा घंटा या फिर 1 घंटा अथवा 2 घंटा का समय लग सकता है।

6: डिलीवरी होना

जब आपका ऑर्डर पूरी तरह से प्रोसेस हो जाता है तब आपने जो भी फॉलोअर, लाइक या कॉमेंट खरीदे होते हैं, वह आपके सोशल मीडिया के अकाउंट पर ऐड हो जाते हैं, जिसे आप अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल खोल कर देख सकते हैं।

Famoid‌ की सर्विस

Famoid‌ वेबसाइट के द्वारा निम्न प्रकार की सर्विस ऑफर की जाती है।

1: Followers इंस्टाग्राम फॉलोअर्स फ्री (Famoid Free Instagram Followers)

Famoid‌ प्लेटफार्म से आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट की पापुलैरिटी और अकाउंट कंटेंट के रीच को बढ़ाने के लिए रियल और एक्टिव फॉलोअर को खरीद सकते हैं। यह वेबसाइट फ्री फॉलोअर पाने की सर्विस भी ऑफर करती है, जिसका इस्तेमाल 24 घंटे में एक बार किया जा सकता है।

2: Likes (Famoid Free Instagram Likes)

अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को बूस्ट करने के लिए और ज्यादा यूजर इंगेजमेंट हासिल करने के लिए आप उपरोक्त वेबसाइट से लाइक भी खरीद सकते हैं। आप चाहे तो 24 घंटे में एक बार फ्री लाइक की सर्विस का लाभ भी उठा सकते हैं।

3: Views (Famoid Free Instagram Views)

Famoid‌ वेबसाइट से आप अपने इंटरनेट पर अपलोड किए गए वीडियो के लिए व्यूज खरीद सकते हैं, ताकि आपके वीडियो को ज्यादा अटेंशन और ज्यादा इंटरेक्शन मिल सके। यह वेबसाइट बिना किसी दिक्कत के आपके वीडियो पर व्यूज डिलीवर करती है, ताकि आप मोनेटाइजेशन से ज्यादा पैसा कमा सके या फिर आपके वीडियो को संबंधित प्लेटफार्म के द्वारा ज्यादा रिकमेंड किया जाए।

4: Subscribers

आप उपरोक्त वेबसाइट से अपने यूट्यूब चैनल की ऑडियंस को बढ़ाने के लिए और अपने कंटेंट को मोनेटाइज करने के लिए सब्सक्राइबर भी खरीद सकते हैं। Famoid वेबसाइट दावा करती है कि उनके द्वारा जो सब्सक्राइबर दिए जाते हैं वह ऑर्गेनिक सब्सक्राइबर होते हैं।

Famoid Free Followers 100% Free Count (फ्री फॉलोअर्स इंस्टाग्राम काउंट)

अगर आप इन्स्टाग्राम अकाउंट के followers काउंट करना चाहते हैं तो Famoid‌ प्लेटफार्म पर यह सर्विस बिलकुल फ्री है. इसके लिए आपके पास instagraam यूजर नेम होना चाहिए. नीचे दिए गए लिंक पर जकार आप फ्री में फोल्लोअर्स काउंट कर सकते हैं.

Live Followers Count Instagram

Famoid प्लान की कीमत

नीचे दिए हुए इमेज के माध्यम से आप यह समझ सकते हैं कि, इस वेबसाइट से आपको कौन सी सर्विस की खरीदारी करने पर कितने रुपए की पेमेंट करनी होगी।

Famoid YouTube Plan

Famoid Instagram Plan

Famoid Facebook Plan

Famoid की खूबी

Famoid‌ की खूबी इस प्रकार है।

1: तुरंत असरदार

यह वेबसाइट तेजी से फॉलोअर, लाइक और फॉलोवर इंगेजमेंट डिलीवर करने के लिए प्रसिद्ध है, जो इसकी सबसे बड़ी खूबी मानी जाती है। जैसे ही आप वेबसाइट पर पेमेंट करते हैं, वैसे ही तेजी से आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोवर्स, सब्सक्राइबर, कमेंट या व्यूज बढ़ना शुरू हो जाते हैं।

2: 24 घंटे का कस्टमर सपोर्ट

Famoid के द्वारा अपने यूजर को 24 घंटे का कस्टमर सपोर्ट दिया जाता है, जिसका मतलब यह है कि आपको इस वेबसाइट से संबंधित किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए वेबसाइट के कस्टमर केयर नंबर पर या फिर अधिकारिक ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।

3: मीडियम कीमत

इस वेबसाइट की एक और बड़ी खूबी यह है कि इसमें नए और पहले के कस्टमरो के लिए कई प्रकार के कीमत वाले प्लान मौजूद है। इसलिए आपको अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की आवश्यकता के हिसाब से प्लान का चुनाव करने में आसानी होती है।

4: महत्वपूर्ण टिप्स

Famoid टीम के द्वारा इस प्लेटफार्म से संबंधित अधिकतर समस्याओं के सोल्यूशन के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखा गया है, जिसे आप इस वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं और पढ़ सकते हैं और अपनी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन हासिल कर सकते हैं।

5: सुरक्षित पेमेंट मेथड

Famoid के द्वारा PayPal, SafeCharge और Skrill के माध्यम से पेमेंट को एक्सेप्ट किया जाता है, जो की भरोसेमंद पेमेंट प्लेटफार्म माने जाते हैं। इसलिए यहां पर आपको अपने पैसे के फंसने की चिंता नहीं करनी होती है ना ही किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी का सामना आपको करना पड़ता है।

6: फ्री ट्रायल सर्विस (इंस्टाग्राम फॉलोअर्स फ्री)

Famoid अपने यूजर को फ्री ट्रायल सर्विस भी ऑफर करता है, ताकि यूजर इनकी सर्विस और क्वालिटी को प्लान की खरीदारी करने से पहले टेस्ट कर सकें। फ्री ट्रायल सर्विस के अंतर्गत आपको 50 फ्री लाइक हासिल हो सकते हैं या 25 फ्री फॉलोअर्स मिल सकते हैं वह भी सिर्फ 24 घंटे में। फ्री ट्रायल का लाभ पाने के लिए आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड नहीं देना होता है ना ही कोई महत्वपूर्ण जानकारी को देना होता है।

7: रिफंड पॉलिसी

Famoid के द्वारा रिफंड पॉलिसी का पालन किया जाता है। इसके अंतर्गत यदि आपको इनकी सर्विस पसंद नहीं आती है या फिर आप इनकी सर्विस से संतुष्ट नहीं होती है तो आप Plan की खरीदारी करने के 1 महीने के बाद अपने पैसे का रिफंड पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Famoid‌ की कमी

Famoid‌ की कमी इस प्रकार है।

1: इंस्टाग्राम फेक फॉलोअर्स होने की संभावना

Famoid फेक फॉलोअर्स इंस्टाग्राम डिलीवर कर सकता है, जिसका मतलब यह होता है कि आपको अपने कंटेंट पर ऐसे फॉलोअर मिलेंगे, जिन्हें आपके कंटेंट में इंटरेस्ट ही नहीं होगा और ऐसे में वह लंबे समय तक आपके पोस्ट के साथ या आपकी आईडी के साथ नहीं बने रहेंगे।

2: सोशल मीडिया पर भरोसा खोना

अगर आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल के ऑडियंस को यह पता चलता है कि, आप किसी सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उनकी नजर में आपकी छवि खराब हो सकती है और वह दोबारा से आप पर शायद भरोसा भी ना करें।

3: इंस्टाग्राम का फॉलोअर हटाना

फॉलोवर को ऑनलाइन खरीदना थोड़ा महंगा साबित हो सकता है और फॉलोअर खरीदने के बाद क्या पता वह थोड़े समय तक आपकी प्रोफाइल के साथ जुड़े भी रहे परंतु इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम काफी तेज है। ऐसे में फर्जी फॉलोअर होने पर इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम आपकी प्रोफाइल से फर्जी फॉलोअर को रिमूव भी कर सकता है या फिर फेक अकाउंट को हटा सकता है।

4: कस्टमाइजेशन का ऑप्शन नहीं

Famoid के द्वारा यूजर को किसी भी प्रकार के कस्टमाइजेशन का ऑप्शन नहीं दिया जाता है अर्थात आप इस वेबसाइट से इनके द्वारा जो प्लान क्रिएट किए गए हैं उसे ही खरीद के इनकी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपनी तरफ से कोई भी अमाउंट के प्लान को नहीं खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप किसी स्पेसिफिक टॉपिक, जेंडर, लोकेशन या फिर फॉलोवर या इंगेजमेंट की क्वालिटी का सिलेक्शन भी नहीं कर सकते हैं।

Famoid’s के विकल्प – Expert Kamai Asli Follower Tips

इंटरनेट पर ऐसे कई सोशल मीडिया सर्विस प्रोवाइडर हैं, जो Famoid’s की तरह ही काम करते हैं और वह Famoid के ऑप्शन भी हो सकते हैं। उनमें से प्रमुख तीन सोशल मीडिया सर्विस प्रोवाइडर की इनफार्मेशन नीचे हम आपको दे रहे हैं।

1: Instafollowers.co : इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट

यह Famoid’s का एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि Instafollowers बिल्कुल

Famoid की तरह ही सर्विस प्रोवाइड करता है। इनके द्वारा 24 घंटे का कस्टमर सपोर्ट भी दिया जाता है, ताकि यूजर अपनी समस्या का समाधान हासिल कर सके। इसके अलावा इस प्लेटफार्म पर सभी फीचर की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है।

2: turbomedia.co – Instagram Followers Badhane Wala Link

Famoid का अल्टरनेट turbomedia वेबसाइट है। इसका इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है। इस वेबसाइट को साल 2013 से वेबसाइट डेवलपर के द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है। टर्बो मीडिया का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि, इनके द्वारा भरोसेमंद प्लेटफार्म से आपको फॉलोअर और लाइक दिए जाते हैं।

3: socialfollow.co

socialfollow के द्वारा Famoid की तरह ही मिली जुली हुई सर्विस दी जाती है। इनके द्वारा सोशल मीडिया फॉलोअर, लाइक और व्यू अपने यूजर को दिए जाते हैं।

Famoid‌ का रिव्यू

फैमॉइड एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसकी सहायता आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट को बढ़ाने के लिए और ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए ले सकते हैं।

फिर चाहे आपको ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर हासिल करना हो, ज्यादा फेसबुक लाइक पाना हो या यूट्यूब पर ज्यादा व्यूज हासिल करना हो।

Famoid‌ प्लेटफार्म आपको तेजी से सबसे भरोसेमंद सर्विस प्रोवाइड करता है।

फैमॉइड के बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक यह है कि, यह प्लेटफॉर्म अपने कस्टमर के सेटिस्फेक्शन पर काफी ज्यादा फोकस करता है। इसलिए इन्होंने 24 घंटे का कस्टमर सपोर्ट टीम बनाया हुआ है, जो आपके किसी भी क्वेश्चन का जवाब दे सकते हैं या फिर आपकी किसी भी चिंता का समाधान बता सकते हैं। वेबसाइट की टीम अपनी सर्विस तेजी से और बिल्कुल सुरक्षित तरीके से अपने यूजर को प्रोवाइड करती है।

उपरोक्त रिव्यू के बारे में अगर संक्षेप में बात की जाए, तो Famoid‌ वेबसाइट ऐसे लोगों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन टूल है, जो अपनी ऑनलाइन प्रेजेंस को बढ़ाना चाहते हैं और तेजी से ऑनलाइन नाम के साथ ही साथ पैसा कमाना चाहते हैं।

हालांकि जैसा की आप जानते हैं की, हर चीज के अच्छे और बुरे दोनों पहलू हो सकते हैं और हर चीज को ट्राई करने के बाद ही उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाया जा सकता है। इसलिए हम यह कहना चाहते हैं कि हमें Famoid‌ की सर्विस तो अच्छी लगी। अब जब आप इस वेबसाइट की सर्विस का इस्तेमाल करेंगे तो आप खुद जानेंगे कि आपको इनकी सर्विस कैसी लगी।

FAQ:

Q: Famoid की वेबसाइट कौन सी है?

ANS: Famoid.Com

Q: क्या Famoid पर फ्री फॉलोअर मिल सकते हैं?

ANS: जी हां!

Q: Famoid से रोज कितने फॉलोअर फ्री में ले सकते हैं?

ANS: 25 फॉलोअर

Q: Famoid‌ की स्थापना कब हुई?

ANS: 2017

Q: Famoid की सपोर्ट ईमेल आईडी कौन सी है?

ANS: support@famoid.com

यह भी पढ़ें :

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *