एक्सपर्ट कमाई ऑनलाइन टिप्स (Expert Kamai Online Tips)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

अगर आप ऑनलाइन कमाई के शानदार तरीके जानना चाहते हैं तो आज कि पोस्ट “ExpertKamai Online Tips” एक बार जरुर पढ़ें. दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट expertkamai.in में स्वागत है आज हम आपकों 10 ऐसे तरीके बतायेंगे जिन्हें आप शुरू करके ऑनलाइन तरीके से पैसे कमा सकते हैं । आइए पढ़ते है और जानते हैं पूरी जानकारी ।

दोस्तों आप सबको पता ही हैं की बीते 2 सालों में हम सबने कोरोंना के वजह से कितना कुछ खोया हैं अपनी जॉब, बिजनैस, अपने लोग आदि और बहुत सारे पैसों का नुकसान भी झेलना पड़ा है । और लॉक डाउन में जॉब छूटने के कारण बहुत से लोगों को पैसे की तंगी की मार को झेलना पड़ा है ।

मगर दूसरी ओर कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस कॉम्पटीशन में पैसे भी कमाये हैं जी हाँ, आपने सही सुना उन्होंने ये पैसे इसलिए कमाये क्योंकि इन लोगों को पैसे कमाने के तरीके पता था । और वो तरीके आपकों नहीं पता थे इसलिए आपकों नुकसान हो गया ।

तो आज हम आपकों अपने इस आर्टिकल में घर बैठे ऑनलाइन 10 तरीकों से पैसे कैसे कमा सकते हैं बताएंगे ।

बेस्ट 10 एक्सपोर्ट कमाई टिप्स (Export Kamai Top 10 Tips)

अगर आप ऑनलाइन वर्क करके पैसे कमाने चाहते हैं तो आपकों जो भी स्किल (skill) पहले से आती थी उस स्किल को और बेहतर बनाना पड़ेगा । और अपने इस स्किल से इन 10 तरीकों को काम में लाना हैं ।

सबसे पहला तरीका जो हम आपकों बता रहे है नंबर 1 पर आता हैं।

Online Teaching Classes

इसमें बहुत सारी सब्जेक्ट केटेगरी कोचिंग क्लास की आती है।
आपकों कोई भी विषय आता हो चाहे वो chemistry,biology,physics,hindi आदि कुछ भी आता हो आप ऑनलाइन तरीके से छोटे बच्चों को आसानी से पढ़ा सकते हैं ।

Online Dance Class Expart

अगर आपकों डांस का शौक है तो आप इसको ऑनलाइन के द्वारा भी बच्चों को डांस सीखा सकते हैं ।

Online Music Class Expert

अगर आपकों म्यूजिक का शौक है तो भी आप य़ह पर म्यूजिक क्लास ले सकते हो ।

Online Singing Class Expert Kamaii

इसके अलावा आप सिंगिंग का भी ऑनलाइन क्लास ले सकते है।

Competitive Exams

इसके अलावा आजकल ऑनलाइन बहुत सारे बच्चे Competitive exam की तैयारी करते है जिसमें Bank, SSC, Railway, State PSC ,UPSC exam की तैयारी करते हैं अगर आप इन में से किसी भी विषय में एक्सपर्ट हैं तो किसी भी exam की तैयारी करवा सकते हैं । और घर बैठे ऑनलाइन classes भी ले सकते है ।

Online Health Expart Kamai

अगर आप स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी रखते हैं तो आप ऑनलाइन तरीके से यह जानकारी दे सकते हैं –


• Meditation
• Yoga
• Pranayam

या फिर आप एक dietitian भी बन सकते हैं ।

क्योंकि बहुत से लोग आपकी ऐसी services को लेने के लिए बैठे रहते हैं ।

अब आप सोच रहे होंगे की आपने ये तो बता दिया की क्या करना है मगर ये नहीं बताया की इसे कैसे करना है।

हम आपकों वो भी बता रहे हैं।

ये काम आप अपने मोबाइल फोन से शुरू कर सकते हैं

आप अपने whatsapp, instagram, Facebook और भी जितने सोशल मीडिया वाला प्लेटफॉर्म हैं जिन से आप जुड़े हैं वहा से शुरू कर सकते हैं । आपके फोन में जितने भी जानने वाले दोस्त और रिश्तेदार हैं उन सब के सामने आप अपनी ये सर्विस को उनके सामने अच्छे से रखिए । और धीरे-धीरे आपकी ये सर्विस को आपके दोस्त और रिश्तेदार एक दूसरे को और जहा भी वो अपने सोशल मीडिया से जुड़े हैं वहां शेयर करते रहेंगे और आपकी सर्विस भी ऐसे करके बढ़ती रहेगी।

हमारा दूसरा तरीका हैं

Social Media ExpertKamaii Tips (Freelance Jobs Online for Beginners)

दोस्तों क्या आपकों पता हैं की आजकल सब छोटे से लेकर बड़े लोग social media Influencer बने हैं ।
जैसे आज कल आप अपने फोन से सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म में किसी की वीडियो, फोटो को पसन्द करते हैं ।
ऐसा आप इसलिए करते हो क्योंकि आपकों उनकी फोटो या कोई भी वीडियो बहुत प्रभावित करती हैं ।
तो यही है आपका social media Influencer.

अगर आपके पास भी कोई talent है तो आप भी उसको –

• Youtube
• Facebook
• Instagram
• Twitter

जैसे सोशल मीडिया में डाल सकते हैं और अपने आप को social media Influencer बना सकते हैं ।

social media Influencer बनने के लिए आपकों कुछ नहीं करना हैं आप इस काम को अपने काम करते हुए भी, जॉब के रहते हुए भी और अपना बिजनैस करते हुए भी social media Influencer बन सकते हैं ।
हमारे देश और बाहर देशों में इसके लिए बहुत सारे उदहारण हैं।
बहुत से अपने जॉब और बिजेनस के साथ-साथ एक अच्छे social media Influencer भी हैं ।
यही होता है एक social media Influencer, आप भी अपने किसी भी talent को सोशल मीडिया के बीच रख सकते हैं और जनता द्वारा आपके talent को पसंद किए जानें पर आप बन जाएंगे social media Influencer.

Read Also :

एक्सपर्ट कमाई इंस्टाग्राम फॉलोअर्स (Expert Kamai Instagram Followers)

इंस्टाग्राम पर अधिक फॉलोअर्स की संख्या सीधे तौर पर कमाई से जुड़ी हुई है। अधिक फॉलोअर्स का मतलब है कि आपके पास ब्रांड्स और कंपनियों तक पहुंचने के अधिक अवसर होते हैं। ये ब्रांड्स आपके प्लेटफॉर्म कि अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं के प्रचार करने के लिए करते हैं और इसके बदले आपको अच्छा पैसा देते हैं। इसके अलावा, अधिक फॉलोअर्स होने का मतलब है कि आप अपनी खुद के प्रोडक्ट या सेवाओं को भी बेच सकते हैं। इस तरह, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स न सिर्फ आपकी लोकप्रियता बढ़ाते हैं बल्कि आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में भी मदद करते हैं।

Blogging Freelancer Work from Home Jobs for Freshers

आप घर में बैठ कर blog लिख सकते हैं आपकों जो भी ज्ञान हैं आप उसे पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं और साथ ही साथ पैसा भी कमा सकते हैं ।

दोस्तों आपकों बता दे कि बहुत से लोग ऐसे होते है जो social media Influencer नहीं बन सकते क्योंकि बहुत लोग कैमरे के आगे आने या कैमरे को face नहीं कर सकते या फिर दुनिया के आगे आना नहीं चाहते तो उनके लिए blogging एक बहुत अच्छा जरिया है ऑनलाइन पैसे कमाने का ।
कुछ लोग बहुत शर्मीले होते है परंतु उनके पास बहुत ज्ञान होता है कि ऐसे में आप भी blogging करके blogger बन सकते हो।

देखिए दोस्तों अगर आपकों अपने जानकारी के लिए कुछ भी सर्च करना होता है तो आप google करते हैं आप सोच रहे होंगे कि आपकी सवालों का जवाब google देता हैं नहीं ऐसा नहीं हैं । गूगल एक प्लेटफॉर्म है आपके और हमारे जैसे ही लोग वहा अपने knowledge को शेयर करते हैं और जो भी व्यक्ति अपने सवालों के अनुसार google में सर्च करता हैं वो चीज पहले आती है ।
इसी चीज को blogging कह्ते हैं। अब आपकों ये blogging शुरू कैसे करना है आपकों अपने फोन के जरिए ही बहुत ही कम पैसों में domain name और hosting खरीदना हैं । और इनके माध्यम से अपनी एक website बनाना है
Website बनाने के बाद आप वहाँ पर अपने knowledge को शेयर कर सकते है और वहां से अच्छे पैसे कमा सकते है।

आप इन टॉपिक के ऊपर blogging कर सकते हो जैसे-

Health knowledge
• Cooking knowledge
• Technical knowledge
• Motivational speaker
• Current Affairs

आप इन सब टॉपिक को इस्तेमाल करके अपनी knowledge को शेयर कर सकते हैं और एक अच्छा blogger बन सकते है।

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के अन्य तरीके जानने के लिए आप हामारी पोस्ट “ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के 20 तरीके” पढ़ सकते हैं.

फ्रीलान्स एक्सपोर्ट कमाई (Freelancer Jobs Online)

अगर आपके पास कोई भी स्किल या talent है वो आप freelancer बन कर लोगों को सर्विस पहुंचा सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

उदहारण के लिए मान लीजिए आपकों अच्छी coding आती हैं और आप ये मान कर चलिए की एक नॉर्मल व्यक्ति क्या करेगा एक कंपनी जॉइन करेगा, सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक coding करेगा, घर आयेगा और मन की सैलरी लेगा ।
पर आप इसके अलावा बन सकते हैं freelancer
अब इससे ये होगा कि आप एक कंपनी से ना जुड़ कर ऐसे 10 कंपनियो के साथ जुड़ कर काम करेंगे और इससे आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ।

Affiliate Marketing Exper Kamai

दोस्तों अगर आपके सोशल मीडिया पर ज्यादा follower हैं तो आपकों affiliate marketing ज़रूर करनी चाहिए इससे आप घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं । अब आप सोचेंगे की affiliate marketing क्या होती हैं और इसे कैसे करते हैं ।
दोस्तों आपने बहुत बार Amazon या Flipkart से समान खरीदा होगा । या आपने किसी भी सोशल मीडिया में किसी भी social media Influencer को ये कहते हुए सुना होगा की अगर आपकों ये प्रोडक्ट खरीदना हैं तो हमारे नीचे दिए गए description box में लिंक के द्वारा खरीद सकते हैं तो उस समय वो Influencer affiliate, marketing ही कर रहा होता है। समान आपकों उतने ही दाम में पड़ता है मगर आप उनके दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो उस Influencer को उस प्रोडक्ट का उतना कमिशन मिलता है ।

ऐसे ही आप भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा affiliate marketing कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

App & Web Developer एक्सपर्ट कमाई (Freelance Jobs Work from Home)

जैसे की आपकों पता है कि बहुत सारे बिजनैस और startup खुल रहे हैं ।
और हर व्यक्ति अपना app या web बनवाना चाहता है और कोरोंना के बाद ऐसे बहुत सारे app खुल गए हैं।
तो आप भी ऐसे में App या Web Developer बन सकते है और पैसे कमा सकते हैं ।

Photo Editing Jobs, Video Editing Freelance Jobs

आप बहुत ही अच्छे Editor बन सकते है, आज के समय में बहुत सारे social media Influencer को अच्छे Editor की जरूरत होती हैं जो उनकी वीडियो की एडिटिंग करके सोशल मीडिया में डाल सके । लेकिन आज मार्केट में बहुत से अच्छे Editor नहीं मिलते हैं.

यदि आपको भी नीचे दिए गए-

• Photoshop
• Corel Draw
• Premier pro
• After Effect

इन में से कोई भी सॉफ्टवेयर चलाने आते हैं तो आप एक अच्छे Editor बन सकते हैं और freelancing करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

Invest In Share Market शेयर मार्किट एक्सपोर्ट कमाई

दोस्तों आप भी मार्केट में शेयर लगा कर पैसे कमा सकते हैं । इसमें थोड़ा रिस्क जरूर हैं परंतु फायदा भी बड़ा है
अगर आपकों भी share market की जानकारी हैं तो आप भी mutual fund में पैसा लगा कर पैसा कमा सकते हैं ।

Dubbing Artist बनकर पैसे कैसे कमाए

आप किसी भी भाषा में जैसे-

Hollywood
• Tollywood
• Bollywood
• Chinese
• Spanish

जैसे मूवी का हिन्दी या इंग्लिश में translation या डबिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं अगर आप में भी ऐसा कोई talent हैं तो आप भी घर बैठे बहुत सारे कंपनी के साथ जुड़ सकते है और उनके कहने पर डबिंग या translator कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं ।

Consultant – एक्सपर्ट कमाई टिप्स (Export Kamai Online Tips)

यदि आप भी एक-

Doctor
• Lawyer
• Engineer
• Career Guidance

है तो आप भी ऑनलाइन consultant बन सकते हैं और इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

ये थे 10 तरीके जो आप ऑनलाइन घर बैठ कर पैसे कमा सकते हैं ।

दोस्तों याद रखिए की संकट हर किसी के जीवन में आता है पर उस संकट से बाहर निकल कर कुछ करना पड़ता है ।
तभी आप अपने जीवन को सही रास्ते में ला सकते हैं ।

आज हमने आपकों अपने आर्टिकल में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके बताए हैं अगर आपकों अच्छा लगा हो तो आगे इसे शेयर जरूर करें । क्या पता किसी को इन चीजों की जरूरत हो I हम अपने ब्लॉग एक्सपर्ट कमाई (Expert Kamai) में ऐसे ही काम के पोस्ट करते रहते हैं. इसीलिए हमें सब्सक्राइब जरुर करें.


धन्यवाद

सम्बंधित पोस्ट :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin
Share your love

3 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *