पैसे कमाने वाला गजब एप (Probo Pese Kamane Bale App)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Probo se paise kaise kamaye? दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि आजकल हर एक व्यक्ति महंगाई के चलते ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है, इसके लिए ज्यादातर लोग paise kamane wale apps का सहारा लेते हैं, क्योंकि इन एप्स के जरिए लोग घर बैठे बैठे पैसे कमा पाते हैं।

हालांकि यहां पर हम आपको एक ऐसे ही पैसे कमाने वाले एप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग करके आप महीने में ₹8 हजार से ₹20 हजार आसानी से कमा सकते हैं, जी हां दोस्तों, हम बात कर रहे हैं Probo App की, अगर आप Probo App के बारे में नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है।

क्योंकि यहां पर हम आपको Probo App Kya Hai, How to download probo app, Probo App Features, How to create account in probo app, How to earn through probo app आदि के बारे में जानकारी देने वाले हैं, अगर आपने यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ा तो आपको प्रोबो से पैसे कैसे कमाएं के बारे में जानने के लिए किसी अन्य जगह नहीं जाना पड़ेगा।

Read Also :

Probo क्या है? (App Like Probo)

Probo एक बहुत ही लोकप्रिय Opinion Trading App है जहां आपसे Trending Topics पर आसान सवाल पूछे जाते हैं, अगर आप इन प्रश्नों का सही जवाब देते हैं तो आप बहुत ही अधिक पैसे कमा सकते हैं, आसान भाषा में कहें तो यह एक Betting App है जो आपको सही जवाब देने पर Real Cash प्रदान कार्य है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर आपको Sign Up Bonus के तौर पर कुल ₹25 मिलते हैं जिनका प्रयोग आप प्रश्नों का उत्तर देकर पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं, अगर आप निवेश किए गए इन ₹25 में सही जवाब नहीं दे पाते हैं तो आपको यहां पर पैसे कमाने के लिए कुछ पैसे Invest भी कर सकते हैं।

अगर आप Trending Topics, Sports, News, Politics, Crypto आदि के बारे में अच्छी खासी जानकारी रखते हैं तो आपको पैसे कमाने के लिए Probo का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, चूंकि यह एप आपको बहुत ही कम समय में अच्छे खासे पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है तो जाहिर सी बात है कि यहां पर पैसे डूबने की संभावना भी बनी रहती है।

ऐसे में आपको यहां पर धैर्य बनाए रखकर ही पैसे निवेश करने होने, अक्सर यहां पर राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? आज का मैच कौन जीतेगा? क्या केजीएफ ऑस्कर जितेगी? जैसे सवाल पूछे जाते हैं, अलग अलग प्रकार की श्रेणियों में इसी प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं, अगर आपका Opinion सही निकलता है तो ईनाम के तौर पर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

Opinion Trading क्या होती है?

Opinion Trading के बारे में जानने से पहले आपको Opinion का हिंदी अर्थ जानना चाहिए, क्योंकि Opinion का हिंदी में मतलब होता है राय या सुझाव देना, वहीं Trading का हिंदी अर्थ व्यापार होता है, ऐसे में आप Opinion Trading को अपनी राय का व्यापार करना भी कह सकते हैं।

उदाहरण के लिए आपने Probo App पर किसी 5 रुपए के प्रश्न का उत्तर दिया है और अगर आपका दिया गया उत्तर सही निकलता है तो आप ₹6 से ₹10 जीत जाएंगे, हालांकि अगर आपका दिया गया उत्तर गलत निकलता है तो आपने जितनी भी राशि का निवेश किया है उसे गंवा देंगे, आसान भाषा में कहें तो Opinion Trading से आप पैसे कमाने के साथ साथ पैसे गंवा भी सकते हैं।

Probo App डाउनलोड कैसे करें? (Pese Kamane Bale App Download)

अगर आप Probo App से पैसे कमाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको सबसे पहले Probo App Download करना पड़ेगा, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Probo App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर Probo App सर्च करेंगे भी तो आपको इस एप से मिलते जुलते एप देखने को मिलेंगे जो कि ज्यादातर फर्जी हैं।

ऐसे में आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से प्रोबो एप डाउनलोड कर सकते हैं-

Step 1

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउजर ओपन कर लेना है।

Step 2

उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में Probo App लिखकर सर्च करना है।

Step 3

उसके बाद आपके सामने Probo App की वेबसाइट प्रदर्शित हो जाएगी, इसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है, हालांकि आप चाहें तो सीधे यहां क्लिक करके भी Probo App की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।

Step 4

अब आपको Terms and Conditions को स्वीकार करके दिखाई दे रहे Download & get upto ₹25 पर क्लिक कर देना है।

Step 5

उसके बाद आपको Probo की Apk File डाउनलोड करनी है, जब आपकी फाइल डाउनलोड हो जाए तो आपको इसके ऊपर क्लिक करके Probo App Install कर लेना है।

Step 6

तो दोस्तों इस प्रकार आप Probo App बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, इसके बाद आपको यहां पर अकाउंट बनके कमाई शुरू कर देनी है।

Probo पर अकाउंट कैसे बनाएं?

दोस्तों आपको Probo को डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में तो जानकारी मिल गई है, अब आपको Probo पर पैसे कमाने के लिए अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसके लिए एक खास प्रक्रिया होती है, अगर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप बड़ी ही आसानी से Probo Account बना लेंगे-

Step 1

Probo App Install करने के बाद आपको सबसे पहले Probo App को नोटिफिकेशन भेजने के लिए परमिशन देनी है, उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको Get Started के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 2

उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP पर क्लिक कर देना है।

Step 3

अब Probo App अपने आप OTP डिटेक्ट कर लेगा, अगर आपके मोबाइल में ओटीपी ऑटोमैटिक डिटेक्ट नही होता है तो आपको OTP दर्ज करके Verify पर क्लिक कर देना है।

Step 4

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित होगा जहां आपको Get a Referral Code पर क्लिक करके अपने दोस्त या अन्य व्यक्ति का रेफरल कोड दर्ज करना होगा, हालांकि आप चाहें तो इसे Skip भी कर सकते हैं।

Step 5

इतना करने के तुरंत बाद Probo App Registration Process पूरी हो जाएगी, अब आपको Profile के सेक्शन में जाकर आवश्यक जानकारियां दर्ज करनी होगी जैसे कि आपका नाम, पता, प्रोफाइल फोटो, ईमेल अड्रेस आदि।

यह सारी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको Profile Save हो जाएगी और साथ ही में प्रोबो एप पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी, हालांकि यहां पर कमाए गए पैसों को निकालने के लिए आपको Probo पर KYC पूरी करनी होती है, इसकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान कर देंगे।

Probo से पैसे कैसे कमाएं? (Paise Kamane Bale App Download)

अगर आप Probo App से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपने बहुत ही सही निर्णय लिया है, क्योंकि यह एक ऐसा एप है जहां आप प्रतिदिन ₹500 से ₹1000 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, हालांकि जाहिर सी बात है कि इसके लिए आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी साथ ही में आपको एक स्ट्रेटजी बनाकर निवेश करना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर आप Sports, Crypto, News आदि श्रेणी में Opinion Trading करके बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको बस यहां पर पूछे गए प्रश्नों का Yes या No में उत्तर देना पड़ता है, इसके अलावा आप यहां पर Refer And Earn के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं, हालांकि ज्यादातर यूजर्स यहां पर कुछ पैसे Invest करके Opinion Trading से पैसे कमाना अधिक पसंद करते हैं।

अगर आपने Probo App पर Sign Up करते समय Referral Code दर्ज किया है तो आपको बोनस के रूप में कुछ पैसे अतिरिक्त मिल जाते हैं, Probo की यही खास बात है कि आप इस बोनस का इस्तेमाल ओपिनियन ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं, हालांकि जाहिर सी बात है कि आपको यहां पर Refer And Earn से पैसे कमाने के लिए इस एप को अधिक लोगों तक पहुंचाना होगा।

क्योंकि यहां पर आप जितने अधिक Refer करेंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी, तो चलिए Probo पर पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं-

#1. Opinion Trading से पैसे कमाएं (Best Opinion Trading App Like Probo)

अगर आप Probo पर Opinion Trading से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Probo App खोल लेना है, उसके बड़ा आपको Sports, News, Crypto, YouTube आदि में से अपनी पसंदीदा श्रेणी चुन लेनी है, अब आपके सामने बहुत ही आसान प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका जवाब देने के लिए आपको बस Yes या No को सेलेक्ट करना होता है।

हालांकि आपको पूरी सूझ बूझ से ही Opinion Trading करनी होगी अन्यथा आप निवेश किए गए पैसों को गंवा भी सकते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आप Opinion Trading में Yes और No का जवाब देने के दौरान आपको अलग अलग Price देखने को मिल सकता है।

ऐसे में अगर आपको अपने जवाब पर सौ प्रतिशत भरोसा है तो आप Trading की Quantity भी बढ़ा सकते हैं, हालांकि आप जितनी अधिक Quantity करेंगे आपको पैसे भी उतने ही अधिक निवेश करने होंगे, जब आपकी Opinion Trading का रिजल्ट आ जाएगा और आप पैसे जीत जाएंगे तो वह पैसे डायरेक्ट आपके Wallet में भेज दिए जाएंगे, इस प्रकार आप Probo पर ओपिनियन ट्रेडिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

#2. Sign Up करके पैसे कमाएं

जब आप Probo App पर अकाउंट बनाने हैं तो आपको एप की तरफ से Sign Up Bonus के तौर पर ₹25 प्रदान किए जाते हैं, अन्य एप्स में आप साइन अप बोनस के तौर पर मिलने वाली राशि का इस्तेमाल पैसे कमाने या कोई अन्य निवेश के लिए नहीं कर सकते हैं, लेकिन Probo की यही खास बात है कि यहां पर आप साइन अप बोनस का इस्तेमाल करने की पूरी छूट मिलती है।

हालांकि अगर आप यहां पर अकाउंट बनाए समय अपने किसी दोस्त या अन्य व्यक्ति का रेफर कोड दर्ज करते हैं तो आपको साइन अप बोनस के तौर पर ₹50 भी मिल सकते हैं, यहां पर साइन अप बोनस के जरिए उतनी Opinion Trading नहीं कर पा रहे हैं जितनी आप करना चाहते हैं तो आप कुछ पैसे Invest भी कर सकते हैं।

#3. Refer & Earn से पैसे कमाएं (Money Earning Pese App)

अगर आप Probo पर Refer & Earn से पैसे कमाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको Probo App Refer करना होगा, इसके लिए आपको सबसे पहले Probo App Open करना है और उसके बाद बाई ओर ऊपर कोने में दिखाई दे रहे Profile के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपको यहां पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे लेकिन चूंकि आप प्रोबो एप रेफर करके पैसे कमाना चाहते हैं इसलिए आपको Refer And Earn के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपको यहां पर अपना एक यूनिक Referral Code मिलेगा जिसे आपको शेयर पर क्लिक करके अपने दोस्तों को रेफर कर देना है।

इस एप पर प्रति रेफर से ₹200 की कमाई कर सकते हैं हालांकि इसके लिए सामने वाले व्यक्ति को यहां पर Opinion Trading करना आवश्यक है, अगर आप Probo पर Refer And Earn के जरिए अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको इस एप को अधिक लोगों के साथ शेयर करना होगा, इस काम में आप अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स या अन्य दोस्तों की सहायता ले सकते हैं।

#4. Daily Trade करके पैसे कमाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Probo पर पैसे कमाने के मामले में Trading करना एक बहुत ही महत्वपूर्ण तरीका है, लेकिन प्रोबो की खास बात है कि अगर आप इस एप पर प्रतिदिन Opinion Trading करते हैं तो आपको कुछ अतिरिक्त पैसे बोनस के रूप में प्रदान किए जाते हैं।

अगर आप इस फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको Probo को ओपन करना है और हम पेज दिखाई दे सींग जैसे ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, यह ऑप्शन आपको wallet वाले ऑप्शन के ठीक बाईं तरफ देखने को मिलेगा, अगर आप Probo पर हर रोज ट्रेडिंग करेंगे तो आपको निश्चित तौर पर आकर्षक Gifts मिलेंगे।

Probo पर KYC कैसे करें?

अगर आप Probo पर पैसे कमा लेते हैं लेकिन आप यहां पर KYC पूरी नहीं करते हैं तो उन कमाए गए पैसों का कोई मतलब नहीं रह जाता है, ऐसे में अगर आप Probo पर KYC पूरी करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-

Step 1

सबसे पहले आपको Probo App Open करना है, उसके बाद आपको होमपेज पर दिखाई दे रहे Wallet के सेक्शन पर चले जाना है।

Step 2

उसके बाद आपको Verify Your Account पर क्लिक कर देना है।

Step 3

अब आपको अपना नाम, पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज करके Continue पर क्लिक कर देना है।

Step 4

उसके बाद आपको अपने एक्टिव Bank Account की जानकारी दर्ज करनी होगी, हालांकि आप चाहें तो यहां पर अपनी UPI Id भी प्रदान कर सकते हैं, इसके बाद आपको Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 5

यह सब जानकारियां दर्ज करने के तुरंत बाद ही Probo पर KYC Process Complete हो जाएगी।

Probo पर पैसे कैसे निकालें?

Probo App पर आप KYC पूरी करने के बाद कमाए गए पैसों को Withdraw करने के लिए पूरी तरह से योग्य हो जाते हैं, हालांकि probo पर पैसे निकालने के लिए भी आपको एक खास प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ता है जो कि कुछ इस प्रकार है-

Step 1

सबसे पहले आपको Probo App Open करना है और उसके बाद आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे Wallet के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 2

अब चूंकि आप पैसे निकालना चाहते हैं ऐसे में आपको Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3

उसके बाद आपको उतनी राशि दर्ज कर देना है जितनी आप निकालना चाहते हैं, इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए payment निकालने वाला बैंक अकाउंट या यूपीआई आईडी सेलेक्ट करनी है और फिर से Withdraw पर क्लिक कर देना है, इसके तुरंत बाद ही आपके पैसे withdraw हो जाएंगे।

Probo App के लाभ

आपको Probo App के बहुत सारे फायदे देखने को मिल जाते हैं लेकिन प्रमुख फायदों की बात करें तो वह निम्नलिखित हैं-

  • Probo का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि यह एक भारतीय एप है, ऐसे में आप यहां पर बेफिक्र होकर निवेश कर सकते हैं।
  • Probo पर पैसे कमाने के लिए आपको सवालों के जवाब देने पड़ते हैं, या यूं कहें कि आपको अपना Opinion देना पड़ता है, इसके लिए आपको यहां पर Sports, Crypto, News, YouTube आदि श्रेणियों देखने को मिल जाती हैं।
  • यहां पर आप Sign Up Bonus के तौर पर मिले ₹25 के जरिए भी Opinion Trading कर सकते हैं।
  • इस एप की खास बात है कि यहां पर आपको प्रति रेफर ₹200 मिलते हैं जो कि अन्य paise kamane wale apps की तुलना में काफी ज्यादा है।
  • यहां पर आप बैंक अकाउंट के साथ साथ यूपीआई आईडी से भी पैसे निकाल सकते हैं।
  • यहां पर आप कम से कम ₹5 जोड़कर भी ओपिनियन ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं।
  • अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं तो यहां पर आप Cricket Live Score भी देख सकते हैं।

Probo App के नुकसान

अगर आप Probo App से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो यहां पर आपको फायदों के साथ साथ कुछ नुकसान भी देखने को मिलते हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं-

  • Probo App का सबसे बड़ा नुकसान तो यही है कि अगर आप यहां पर किसी तरह पैसे कमा भी लेते हैं तो उस पैसे को withdraw करते समय 30% रुपए टैक्स के रूप में काट दिए जाते हैं।
  • हालांकि यहां पर आपको Refer And Earn Program देखने को मिल जाता है लेकिन यहां पर रेफरल बोनस के तौर पर आपकी कमाई तभी होगी जब आपने जिस व्यक्ति को Probo Refer किया है वह यहां पर कुछ पैसे निवेश करेगा।
  • जो लोग ऑनलाइन अर्निंग के क्षेत्र में नए हैं उनके लिए Probo का यूजर इंटरफेस काफी मुश्किल लग सकता है।
  • यहां पर आप Opinion Trading करते समय अपने हिसाब से निवेश की जाने वाली राशि तय नहीं कर सकते हैं।

Conclusion : – Probo App Paise Kamane Wala

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको probo kya hai और probo se paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों का प्रयोग करेंगे तो आप Probo App से निश्चित तौर पर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

हालांकि ध्यान रहे कि Probo एक Opinion Trading App है, ऐसे में आपको यहां पर ध्यान से ट्रेडिंग करनी होगी अन्यथा आप यहां पर अपने पैसे गंवा भी सकते हैं, हमे उम्मीद है कि Probo App Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित आपके सभी प्रश्न सुलझ गए होंगे, हमने आपको यहां पर बहुत ही आसान शब्दों में जानकारी देने का प्रयास किया है।

अगर आपको कुछ पूछना है या प्रॉबो एप से संबंधित आप कुछ अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे, अंत में अगर आपको हमारा यह आर्टिकल वाकई अच्छा लगा है तो इसे अपने परिजनों और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि आपके साथ साथ जरूरतमंद लोगों की भी मदद हो सके।

धन्यवाद।                      

Read Also :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *