इंस्टाग्राम फोलो बढाने वाला लिंक (Instagram Par Follower Badhane Wala App)

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin

आज इंस्टाग्राम पर कंपटीशन इतना हो चुका है की अपने अकाउंट में फॉलोअर्स, Likes पाना इतना आसान नहीं है। हालांकि लोग इस प्रयास में बहुत मेहनत भी करते हैं पर ज्यादातर लोग कई साल, महीने गुजरने के बाद भी ऐसा नहीं कर पाते। इसी समस्या को देखते हुए मार्केट में insta Rocket नाम की एक एप्लीकेशन लॉन्च की गई है।

 जो आपको कम समय में जल्दी से Real Followers पाने में मदद करती है। तो क्या है यह एप्लीकेशन कौन-कौन से हैं इसके खास फीचर्स, सब कुछ हम जानेंगे इस आर्टिकल में! तो अगर आपको insta अकाउंट पर जल्दी से फॉलोअर्स बढ़ाने हैं तो पहले इस जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

एक्सपर्ट कमाई इंस्टाग्राम फोलो बढाने वाला ऐप (Instagram Followers Badhane Wala App Insta Rocket)

Insta Rocket नाम की यह ऐप Followers और likes, comments इत्यादि बढ़ाने का मौका देती है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल लोग बिजनेस purpose के लिए करते हैं, वह लोग जो सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं या मजेदार Reels बनाते हैं।

 ऐसे लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों तक Reach बढ़ाने के लिए और रियल फॉलोअर्स पाने के लिए insta Rocket एप्लीकेशन में अपनी टारगेट ऑडियंस को ऐड कर सकते हैं। जिसके बाद आपको कुछ ही समय में नए-नए फॉलोअर्स मिलना शुरू हो जाते हैं, इस एप्लीकेशन को बिना डाउनलोड किए आप सीधे क्रोम इत्यादि किसी भी ब्राउज़र पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट फीचर (फोलो बढाने वाला लिंक)

इससे पहले की आप इस ऐप का इस्तेमाल कर इंस्टा फॉलोअर्स बढ़ाने की सोचें, आईए जानते हैं कौन से विशेष फायदे इस प्लेटफार्म पर आपको मिलते हैं।

  • आप यहां से Daily 1000 लाइक,फॉलोअर्स, यहां तक की डेली 300 कमेंट्स पा सकते हैं। साथ ही अपनी प्रोफाइल से Unactive लोगों को अनफॉलो कर सकते हैं।
  • फास्ट सर्विस, जी हां इंस्टा रॉकेट पर जैसे ही आप साइन अप करते हैं तो कुछ ही मिनट के अंदर फॉलोअर्स, लाइक मिलने शुरू हो जाते हैं जिस वजह से इनकी सर्विस टाइम सेविंग मानी जाती है।
  • Target audience: आप अपने इंस्टा के पर्सनल या बिजनेस अकाउंट से जिस भी व्यक्ति, कंपनी या खास उम्र के लोगों को टारगेट करना चाहते हैं वह सब कर सकते हैं। इसमें आप Location के हिसाब से Hashtag #लगाकर, कंपीटीटर के बेस पर ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं और अपना बिजनेस Grow कर सकते हैं।
  •  इंस्टा रॉकेट की सेवाओं के उपयोग के लिए आपको अलग से ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है आप सीधा ही इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
  • Insta रॉकेट नाम की यह कंपनी यूक्रेन की है और यह दावा करती है कि लोगों को तीन दिन का फ्री ट्रायल मिलता है। जिससे कि वह सेटिस्फाइड होकर इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने का भरोसा कर सकते हैं। इसमें शुरू करने के लिए आपको कोई क्रेडिट कार्ड देने की जरूरत नहीं।

इंस्टा रॉकेट के फायदे (Expert Kamai Instagram Ke Followers Badhane Wala App Tips)

उपरोक्त फीचर्स को पढ़ने के बाद आपको insta Rocket के फीचर्स पसंद आते हैं तो हम बता दें इसका फायदा सबसे बड़ा यह है की अगर आपको बिजनेस में जल्दी से प्रॉफिट पाना है। और आपके insta पर ज्यादा फॉलोअर्स और Likes नहीं आते तो इस तरह की एप्लीकेशन का Use करके आप अपनी टारगेट ऑडियंस को प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि मार्केट में खूब सारी फेक एप्लीकेशंस भी है, तो हम आपको सावधानी से इसका इस्तेमाल करने की सलाह देंगे।

Insta Rocket पर अकाउंट कैसे बनाएं? (Export Kamai Instagram Follower Guide)

इस एप्लीकेशन की सेवाओं का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी प्रक्रिया से अकाउंट बनाना होगा।

  • तो सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके इंस्टा रॉकेट की ऑफिसियल वेबसाइट पर आएं। अब यहां ऊपर बॉक्स में अपना ईमेल, पासवर्ड, इंटर करके दोबारा पासवर्ड एंटर करें। और फ्री Sign up बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप डैशबोर्ड पर आ जाएंगे यहां आपको अपना इंस्टा अकाउंट ऐड करने के लिए अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम ऐड करना है, और उसके बाद Add  Account बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके इंस्टा अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए आपको Verify अकाउंट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब एक पॉप अप ओपन हो जाएगा, उसके बाद आपको कुछ सेकंड्स का इंतजार करना है। इसके बाद अकाउंट वेरीफाई होते ही पेज रिफ्रेश हो जाएगा। अगर नहीं होता तो आप इंस्टाग्राम एप में That Was Me button पर क्लिक करके इसको वेरीफाई कर सकते हैं और किसी तरह की दिक्कत आने पर इस ईमेल आईडी पर कांटेक्ट कर सकते हैं।
  • इतना करने के बाद आपका इंस्टा अकाउंट जैसे ही वेरीफाई होता है अब आप यहां से लाइक, फॉलोअर इत्यादि जो सर्विस Use करना चाहते हैं वो सब कर सकते हैं।
  • आप अपने अकाउंट सेटिंग में जाकर टारगेट ऑडियंस को और लाइक सेटिंग में जाकर यह डिसाइड कर सकते हैं कि किन लोगों को टारगेट करना चाहते हैं और कितने Likes पाना चाहते हैं यह सब आप अपनी इच्छा अनुसार पोस्ट, Hashtag इत्यादि के लिए कर सकते हैं।

Insta Rocket Pricing (Instagram Followers Badhane Ka App Rate)

 इंस्टा रॉकेट की सर्विस के अकॉर्डिंग अलग-अलग मंथली प्राइस निर्धारित किए गए हैं। लेकिन सभी plans की खासियत यह है की यहां आपको तीन दिन का फ्री ट्रायल मिलता है।

पर्सनल एंटरप्राइज

इस प्लान में आपको मंथली 7.95 डॉलर पे करने पड़ते हैं। आप दो एकाउंट्स के लिए insta रॉकेट सर्विस यूज कर सकते हैं।

Business Plan

इस प्लान के तहत आपको 3 दिन की फ्री सर्विस मिलती है,जिसमें आप पांच अकाउंट तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Monthly plan

39 डॉलर के इस मंथली प्लान में आपको चैट सपोर्ट, एंटी बोट, filter account, डेली रिपोर्ट चेक करने की सुविधा मिलती है।

Pricing देखें: https://instarocket.co/pricing

इंस्टा रॉकेट कंप्लेंट नंबर

तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अगर आप इनकी सर्विसेज से सेटिस्फाइड है और उनकी सर्विस लेते हुए अगर आपको जल्दी से रिजल्ट नहीं मिल रहा है या आप कोई सवाल या सुझाव पाना चाहते हैं तो आप इनकी ईमेल आईडी support@instarocket.co पर मेल कर सकते हैं।

निष्कर्ष : Instagram Followers Badhane Wali App

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद instarocket नाम की ऑटोमेटिक लाइक्स और फॉलोअर्स देने वाले इस प्लेटफार्म के बारे में आप अच्छे से जान गए होंगे। आर्टिकल को पढ़कर जानकारी पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते हैं साथ ही पोस्ट को लेकर आपकी क्या है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also :

Whatsapp ChannelJoin
Telegram ChannelJoin
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *