Instagram Followers Badhane Wali Website : इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin

नमस्कार दोस्तों ! एक्सपर्ट कमाई (ExpertKamai) ब्लॉग में आपका से स्वागत है. आज की पोस्ट में भी हम आपके लिए एक और शानदार वेबसाइट की जानकारी लेकर आये हैं.  Expert Kamai Instagram कैटेगरी की इस पोस्ट में आज हम आपको बतायंगे कि कैसे आप एक ख़ास वेबसाइट MYSMMSHOP की मदद से Real Instagram Followers पा सकते है.

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया ऐप है जो बहुत ही प्रचलित और लोकप्रिय है खासकर युवाओं के बीच। आपने भी इसका नाम जरूर सुना होगा या हो सकता है कि आपका इसमें एक अकाउंट भी हो जहां आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं, इसीलिए तो आप इस साइट पर आए हैं।

चलिए जो भी है लेकिन एक चीज तो जरूर है कि आपके मन में भी कभी यह चाह जरूर आई होगी कि आपके भी इंस्टाग्राम में काफी सारे followers हो,आपको भी आपके पोस्ट में काफी सारे लाइक और व्यूज मिले, क्या आपके मन में कभी यह चाहत आई है? इसका जवाब अगर हां है तो आप एकदम सही जगह में आज आए हैं, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको यह सब बताएंगे कि कैसे आप इंस्टाग्राम में व्यूज बढ़ा सकते हैं अपनी पोस्ट में, लाइक बढ़ा सकते हैं अपनी पोस्ट पर, और साथ ही साथ अपने फॉलोअर्स भी बढ़ा सकते हैं।

आज हम एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बात करेंगे जो आपकी मदद कर सकते इंस्टाग्राम में रियल और एक्टिव फॉलोअर्स बढ़ाने में। रियल फॉलोअर्स मतलब जो आपके इंस्टाग्राम में एक्टिव फोल्लोवेर्स की तरह होंगे जो आपकी फोटोस देखेंगे लाइक भी करेंगे और यहां तक कि आपके reels से आपको views भी देंगे।

तो आज की साइट में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस ख़ास साइट से आप इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स खरीद सकते हैं, जहाँ हम आपको समझाएंगे कि आपको किस तरीके से स्टेप बाय स्टेप जाकर इस साइट की मदद से फॉलोअर्स खरीदना है।
चलिए जानते हैं इस वेबसाइट के बारे में –

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट

माय एसएमएम शॉप वेबसाईट का यूज़ कैसे करें (MYSMMSHOP Followers Badhane Wala Website)

अब हम आपको बताते हैं कि आप इस वेबसाइट कि सहायता से instagram pe followers kaise badhaye. हम इस वेबसाइट का लिंक आपको इस साइट में प्रोवाइड करेंगे सबसे नीचे लेकिन पहले इस आर्टिकल को पूरा पढ़ ले ताकि आप समझ सके कि कैसे आपको इस वेबसाइट का यूज करके अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने है उसके बाद ही आप उस लिंक में क्लिक करें।

Follower Bbadhane Ki Website Link – फोलो बढाने वाला लिंक

  • आप जब लिंक my smmshop.com में क्लिक करेंगे तो आप एक नए गूगल पेज में पहुंच जाएंगे जहां आपको एक नई वेबसाइट मिल जाएगी जिसका नाम होगा माय एसएमएम शॉप, यह वही वेबसाइट है जो आपकी मदद करेगी आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए।
  • उसके बाद आपको इसमें अपने अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसके लिए आपको नीचे signup बटन में क्लिक करना होगा, जहां आपको अपना नाम, अपना ईमेल आईडी और एक पासवर्ड बना लेना होगा। और उसके बाद नीचे यस आई एग्री टर्म्स एंड कंडीशन के आगे क्लिक करके आपको यहां रजिस्टर कर देना होगा और इस तरीके से आपका अकाउंट इस वेबसाइट में आपका क्रिएट हो जाएगा। या फिर आप चाहे तो सीधे-सीधे अपने गूगल अकाउंट से भी इस वेबसाइट को जोड़ सकते हैं लॉगइन विद गूगल में क्लिक करके।
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने यह वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
  • उसके बाद आपको इसे स्क्रॉल डाउन करना है इस वेबसाइट में, उसके बाद आप देखेंगे नीचे न्यू ऑर्डर के नीचे सर्विस और पैकेट के ऑप्शंस दिए गए होंगे।
  • उसके बाद आप वहां से सर्विस आप सेलेक्ट कर लीजिए कोई भी, जैसे आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स चाहते हो तो आप फॉलोअर्स गारंटीड में क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आपको नीचे पैकेज में जाना है और कोई भी पैकेज आप चूस कर सकते हो जो आप चाहो जैसे आप इनमें से रियल एंड एक्टिव नॉन स्टॉप हंड्रेड परसेंट एक्टिव फॉलोअर्स वाला ऑप्शन यूज कर सकते क्योंकि आपको इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स चाहिए।
  • आपको लगभग रुपया 1700 में 1000 फॉलोअर्स मिलेंगे इस website के द्वारा। यह फॉलोअर्स पहले आपको थोड़े महंगे लग रहे होंगे लेकिन यह फॉलोअर्स रियल और एक्टिव फॉलोअर्स होते हैं जो सच में आपके पोस्ट से लाइक और कमेंट करते हैं, इस वेबसाइट के अनुसार।
  • उसके बाद आप नीचे का डिस्क्रिप्शन पढ़ सकते हो इस plan का।

Real Instagram Par Follower Badhane Wali Website (रियल इंस्टाग्राम फोलो बढाने वाला लिंक)

  • उसके बाद आप नीचे देखेंगे आपको एक इंस्टाग्राम लिंक का पैनल दिया होगा, तो वहां जाकर आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट जिसमें आप अपने फोल्लोवेर्स बढ़ाना चाहते हो उस इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक इस लिंक पैनल में आपको कॉपी पेस्ट कर देना है। अगर आपको पता है कि आप अपना इंस्टाग्राम का लिंक कैसे कॉपी करें तो अच्छा ठीक है लेकिन अगर आपको नहीं पता है तो उसके लिए बहुत आसान तरीका है।
  • आप गूगल chrome में जाकर इंस्टाग्राम सर्च करें अपना अकाउंट उसमें लॉगइन कीजिए उसके बाद जो ऊपर सबसे ऊपर लिंक का जो पैनल होता उससे उस लिंक को कॉपी कर लीजिए वह आपका इंस्टाग्राम का लिंक होगा और वापस से इसी वेबसाइट में आकर इस लिंक वाले पैनल में अपना इंस्टाग्राम का लिंक पेस्ट कर दीजिए।
  • उसके बाद नीचे क्वांटिटी का ऑप्शन होगा तो आपको जितने भी फॉलोअर्स चाहिए वहां आपको वह क्वांटिटी लिख देनी है। जैसे अभी आपने 1000 फॉलोअर्स का प्लान की बारे में सोचा है तो आप वहां पर हजार लिख देंगे क्वांटिटी के पैनल के नीचे।
  • आप चाहो तो इसमें एक लाख फोल्लोवेर्स मैक्सिमम इस वेबसाइट के जरिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए खरीद सकते हैं और मिनिमम आपको हजार फोल्लोवेर्स खरीदने होंगे इस वेबसाइट के जरिए अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए।
  • लेकिन पहले कि आप इस पर क्लिक करें आपको एक चीज जानना है जो कि बहुत जरूरी है वह है इनके फंड के बारे में, इस वेबसाइट में एक फंड होता है जहाँ आपको पैसे जमा करने पड़ते हैं कोई भी इंस्टाग्राम का पैक खरीदने से पहले।
  • तो आइए जानते हैं इनके फंड में पैसा जमा करने के लिए आपको क्या करना होगा और कैसे आप इनके fund में पैसे जमा कर सकते हैं।

फोलोवर्स लेने के लिए पैसे कैसे जोड़े (Mysmmstore Follow Badhane Ki Website)

  • आप उस वेबसाइट में स्क्रोल डाउन करेंगे तो आपको एक ऑप्शन दिखेगा डिपॉजिट now का सबसे ऊपर तो आपको उस डिपाजिट now के ऑप्शन में क्लिक कर देना है।
  • आप डिपाजिट now में क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आपके आगे आ जाएगा।
  • आपको बहुत सारी ऑप्शंस मिलेंगे फंड में पैसा जमा करने के जैसे कि पेटीएम, गूगल पाय, कार्ड, डेबिट कार्ड, जो भी आप सही मानते हो उससे आप इसमें अपना fund जमा कर सकते हो।
  • चलो मानते है की आप पेटीएम चूस करते है, क्योंकि ज्यादातर लोग पेटीएम या फोन पे पर से ही अपना भुगतान करना पसंद करते हैं।
  • अगर आप इस साइट में देखेंगे तो आपको एक वीडियो भी मिल जाएगी, कहने का मतलब है एक डेमो वीडियो जिसको आप देख सकते अगर आप चाहे तो वैसे तो हम आपको साइट में बता ही रहे हैं कि कैसे आप इसमें अपना अकाउंट बनाकर इससे वेबसाइट से फोल्लोवेर्स खरीद सकते है, लेकिन अगर आप इसमें वीडियो भी देखना चाहते हैं इनकी डेमो वीडियो जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे इन की वेबसाइट की सहायता से इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स खरीद सकते हैं तो आप वीडियो भी क्लिक करके वहां देख सकते जो एक यूट्यूब वीडियो कॉ link होगा।
  • उसके बाद जब आप पेटीएम में click करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां आपके सामने qr-code का साइन होगा।
  • उसको बाद उस qr-code को अपने पेटीएम एप की सहायता से स्कैन कर लेना है अगर आपके पास दूसरा फोन है तो अगर आपके पास दूसरा फोन नहीं है तो तब आपको उसकी स्क्रीनशॉट लेकर पेटीएम ऐप में जाकर स्क्रीनशॉट में क्लिक करके वहां से आपको अपना भुगतान कर देना है जितने का भी आप अपने फंड में पैसे जमा करना चाहते हो।
  • अगर आप रूपये 1700 का प्लान खरीद रहे तो आपको कम रूपये 1800 या फिर 2000 तो फंड में डालने ही चाहिए।
  • उसके बाद आपके सामने एक सक्सेसफुल पेमेंट का मैसेज आएगा और उसको आपको डिटेल्स में जाकर वहां एक ट्रांजैक्शन आईडी दी होगी उस ट्रांसक्शन ID को आपको कॉपी कर लेना है।
  • और जैसे आप इस ऑर्डर आईडी या फिर ट्रांजैक्शन आईडी को कॉपी कर लोगे तो आपको वापस से वेबसाइट में आना है। और आप देखेंगे वेबसाइट में सबसे नीचे ट्रांजैक्शन आईडी का अमाउंट होगा अगर आप फंड रहे हैं तो आपको वहां एक ट्रांजैक्शन आईडी का पैनल बना हुआ दिखा होगा उस ट्रांजैक्शन आईडी के पैनल में आपने जो ट्रांजैक्शन आईडी अभी कॉपी कर दी है उसको वहां पर paste कर देना है।
  • नीचे अमाउंट का पैनल भी होगा वहां आपको उतना अमाउंट लिखना है जितना अभी आपने इनको पे किया है फंड में डालने के लिए अगर आपने रुपया 2000 इसको पे किया है तो है तो आपको वहां 2000 अमाउंट के पैनल में लिखना होगा, और उसके बाद आपको नीचे pay का बटन दिखेगा वहां क्लिक कर देना है।
  • और उसके बाद आपके सामने एक नया पेज होगा जहां पर एक मैसेज आया होगा आपको सक्सेस करके, वहां आपको लिखा होगा आपके जो फंड की रिक्वेस्ट थी उसको एक्सेप्ट कर ली गई है और आपके अकाउंट में फंड कुछ ही सेकंड में जोड़ दिया जाएगा। कहने का मतलब है जो रूपये 2000 अपने भुगतान किये थे वह 2000 फंड के तरीके से इस वेबसाइट में जमा हो जाएंगे कुछ ही सेकेंड के भीतर।
  • आप अब जाकर अपना बैलेंस चेक करेंगे और आप पाएंगे कि आपके बैलेंस में रूपये 2000 आपके फंड में ऐड हो चुके हैं मतलब आपका बैलेंस वहां 2000 हो जाएगा।
  • आपने यहां अगर रूपये 1000 से ज्यादा ऐड किए हैं तो आपको इस वेबसाइट की तरफ से 2% का बोनस भी मिलता है यानी कि अगर आपने रूपये 1000 इस में जमा करें तो फंड में खुद-ब-खुद रूपये 1020 जमा हो जाएंगे


    Read Also :

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे खरीदें (Instagram Follower Kaise Badhaye)

  • अब आपको वापस वेबसाइट में जाना है और आपने जहां अपना एक पैकेज सेलेक्ट कर लिया है और उसके साथ-साथ सर्विस भी आपने सिलेक्ट कर लिया इंस्टाग्राम फॉलोअर्स खरीदने के लिए।
  • और नीचे इंस्टाग्राम लिंक में अगर आपने अपना इंस्टाग्राम लिंक कॉपी पेस्ट कर दिया तो ठीक है अगर नहीं किया तो आप अपना इंस्टाग्राम लिंक कॉपी कर दीजिए और उसको यहां लिंक पैनल में पेस्ट कर दीजिए इंस्टाग्राम लिंक को कैसे कॉपी करना है मैंने अभी आपको थोड़ी देर पहले ऊपर बताया था।
  • उसके बाद आप क्वांटिटी में अपना 1000 फॉलोअर्स की संख्या डाल दीजिए, व्, यू विल पे पैनल पर मैं आपको पता चल जाएगा की आपको उसके लिए 1700 रुपए उनको pay करने होंगे।
  • और उसके बारे में जो ऑप्शन होगा यस आई हैव कंफर्म द टर्म्स एंड कंडीशन पर आगे बॉक्स दिया होगा वहां पर क्लिक कर दीजिए।
  • और उसके बाद नीचे प्लेस ऑर्डर का बटन होगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • जैसे आप प्लेस ऑर्डर में क्लिक करोगे नीचे सक्सेस का फिर मैसेज आएगा कि आपका जो आर्डर है इस वेबसाइट को मिल चुका है।
  • आप अपना आर्डर अभी भी चेक करना चाहते हो यह कंफर्मेशन लेने के लिए कि आपका ऑर्डर उनको मिल चुका है तो उसके लिए आपको एक आर्डर रिसिप्ट भी मिलता है वह आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करने में मिल जाएगा, जहां आपकी आईडी दी गई होगी, आपके पैकेज की जानकारी, आपका लिंक इंस्टाग्राम का, आपने कितनी क्वांटिटी में फॉलोअर्स खरीदे हैं और उसके साथ आपने कितने रुपए का पलपलान लिया है, उस सब की जानकारी उस रिसिप्ट में आपको मिल जाएगी।
  • और दूसरा तरीका है की आप ऊपर 3 लाइंस में क्लिक कीजिए और वहां पर ऑर्डर्स में जाकर अपने order को चेक कर सकते हो और वहां आप पाएंगे कि आपका ऑर्डर इनको मिल चुका है।
  • लेकिन एक बात और है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको फॉलो इंस्टेंट या फिर तुरंत ही कुछ सेकेंड के अंदर नहीं मिलते हैं। क्योंकि यह रियल फॉलोअर्स है इसलिए इनको मिलने में आपको कुछ समय का वक्त लग सकता है इसलिए आपको घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है।
  • इसका मतलब है कि आप को कम से कम 24 घंटे का इंतजार करना पड़ेगा अपने इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स मिलने के लिए। मतलब 24 घंटे का इंतजार आपको कम से कम करना पड़ेगा उसके बाद ही आपकी इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स जुड़ने स्टार्ट हो जाएंगे बस आपको इस वेबसाइट पर भरोसा करना है क्योंकि यह वेबसाइट काफी genuine वेबसाइट है लोगों को फॉलोअर्स दिलाने के लिए। और बहुत से लोग इस वेबसाइट से पहले से ही फोल्लोवेर्स खरीदते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :

फॉलोवर बढ़ाने वाली वेबसाइट हेल्पलाइन (Follow Badhane Wali Website Support)

  • लेकिन फिर भी अगर आपको कोई शिकायत या फिर कोई भी सवाल इनसे पूछना है तो आप नीचे स्क्रॉल डाउन करेंगे और आपको इन का व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी मिल जाएगी तो वहां इनके व्हाट्सएप नंबर से आपको मैसेज कर सकते हैं व्हाट्सएप के द्वारा या फिर ईमेल के द्वारा आप इनको जो भी आपके समस्या है वह लिख सकते हैं, उसका समाधान तुरंत ही इस वेबसाइट के द्वारा कर दिया जाएगा।
  • और 24 घंटे के बाद आप देखेंगे कि आपका अकाउंट जो है वह काफी सारे लोगों तक पहुंच जाएगा कहने का मतलब है कि इस वेबसाइट के बाद आपका जो अकाउंट है वह पहले वायरल होगा, और काफी लोगों तक पहुंचेगा यानी कि इसकी रीच काफी लोगों तक पहुंचेगी और आपको 1000 फॉलोअर्स उसमें कम से कम आप के इन इंस्टाग्राम में मिल जाएंगे, जो कि रियल फोल्लोवेर्स होंगे, और जो कि आपके पोस्ट में लाइक और कमेंट जरूर करेंगे आपकी फोटो के ऊपर।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट Free

अगर आप फ्री में instagraam follower बढ़ना चाहते हैं तो आप एक्सपर्ट कमाई के शानदार ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इस ऑफर आपको कम से कम 100 follower मिल ही जाते हैं. और अगर आप 1000 या अधिक follower चाहते हैं तो आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी और एक्सपर्ट कमाई के सोशल प्लेटफार्म से लोगो को जोड़ना होगा. अधिक जानकारी ले लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं : –

निष्कर्ष – इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट

तो देखा आपने किस तरीके से आप इस वेबसाइट के जरिए ना सिर्फ फॉलोअर्स, रियल फॉलोअर्स खरीद सकते उसके साथ-साथ आपका अकाउंट वायरल करने में भी यह वेबसाइट काफी मदद करता है। भले ही इसके plan थोड़े से महंगे है दूसरे वेबसाइट के बजाय, लेकिन यह आपको रियल फॉलोअर्स प्रोवाइड कर आता है और आपके इंस्टाग्राम की ग्रोथ होने में काफी अच्छी मदद करता है वह भी सिर्फ 24 घंटे के भीतर।

आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ लिया है तो अब जाकर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए जिस वजह से आप डायरेक्ट इस साइट पर पहुंच जाएंगे और अपनी सहूलियत के हिसाब से अगर आप चाहे तो कुछ राशि खर्च करके आप अपने अकाउंट में फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

अगर आपको expertkamai ब्लॉग कि यह पोस्ट पसंद आई तो हमें जरुर सब्सक्राइब करें. Expart Kamai ब्लॉग की पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद…

NOTE – लेकिन हम यह भी कहना चाहते है की ऊपर दी गयी सारी जानकारी हमने इस वेबसाइट को देखने के बाद लिखी है, जो इस वेबसाइट में कहा गया है, मतलब की आप अपने हिसाब से इनकी जानकारी लेकर अपनी जिम्मेदारी से ही काम करे और followers खरीदे

यह भी पढ़ें :

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin
Share your love

5 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *