आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Insfree.net se instagram follower kaise badhaye? दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि Instagram एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 5 बिलियन से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर रखा है।
लोगों के बीच Instagram की इतनी लोकप्रियता के पीछे कारण है कि यहां पर लोग अपनी photos, videos को आसानी से शेयर कर सकते हैं, साथ ही में यहां पर दूर दराज इलाकों में रहने वाले परिवार के सदस्यों, दोस्तों से संपर्क साधा जा सकता है, हालांकि कुछ ऐसे बुद्धिमान लोग भी हैं जो Instagram को सिर्फ और सिर्फ पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी उन लोगों की तरह इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Instagram Followers बढ़ाने होंगे, इसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Apps और Websites देखने को मिल जाएंगे, लेकिन आप आज के समय में किसी भी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर भरोसा नहीं कर सकते हैं।
आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज हम एक ऐसी वेबसाइट लेकर आए हैं जिसका प्रयोग करके आप बड़ी ही आसानी से Instagram Followers बढ़ा सकते हैं, दरअसल हम बात कर रहे हैं Insfree.net की, अगर आप सच में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल के आखिर तक बने रहें।
क्योंकि यहां पर हम आपको Instafree.net क्या है, Instafree.net से रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं, क्या यह वेबसाइट सुरक्षित है आदि प्रश्नों के उत्तर देने जा रहे हैं, तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं और Instafree.net से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका जान लेते हैं, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा।
Insfree net Kya Hai? (Expert Kamai Instagram Followers Free)
Insfree.net एक बहुत ही लोकप्रिय Instagram Growth Website है, आसान भाषा में कहें तो यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां आप अपने Instagram Followers और Likes बढ़ा सकते हैं, हालांकि मार्केट में आपको बहुत सारी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट देखने को मिल जाती हैं,
लेकिन उनकी तुलना में Instafree.net काफी अलग और भरोसेमंद वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर आप बिलकुल फ्री में Instagram Followers बढ़ा सकते हैं, यहां पर आपको फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए Login भी नहीं करना पड़ता है।
ऐसे में आप यहां पर बेफिक्र होकर जितने चाहे उतने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं, चूंकि Instafree.net बिल्कुल मुफ्त में फॉलोअर्स प्रदान कर रही है तो जाहिर सी बात है कि आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि क्या यहां Real Followers मिलते हैं? इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए आर्टिकल में बने रहें।
Insfree.net से Instagram Follower (एक्सपर्ट कमाई इंस्टाग्राम फॉलोअर्स)
Insfree.net से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, हालांकि इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
Step 1
सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउजर पर जाकर Instafree.net Search करना होगा।
Step 2
उसके बाद आपके सामने Instafree.net की आधिकारिक वेबसाइट प्रदर्शित हो जाएगी, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है, हालांकि इस वेबसाइट पर पहुंचने के लिए आप सीधे यहां क्लिक भी कर सकते हैं।
Step 3
उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा जहां आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, लेकिन आपको Free Instagram Followers के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 4
अब आपके सामने अलग अलग Followers Plan आएंगे, यहां पर आपको अपने हिसाब से फॉलोअर प्लान सेलेक्ट कर लेना है।
Step 5
अब आप उस इंस्टाग्राम अकाउंट का Username दर्ज करें जिस पर आप फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, उसके बाद Send Followers पर क्लिक करें, इसके तुरंत बाद ही आपके द्वारा दर्ज किए गए अकाउंट पर फॉलोअर्स भेज दिए जाएंगे, हालांकि ध्यान रहे कि Insfree.net से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपका पब्लिक अकाउंट होना चाहिए।
क्या Insfree.net से Real Followers मिलते हैं? (Insfree Net Free Followers)
हमने आपको Insfree.net से Instagram Followers बढ़ाने की प्रक्रिया के बारे में तो जानकारी प्रदान कर दी है, लेकिन अब आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि इस प्रक्रिया से आपको Real Followers मिलेंगे या Fake Followers मिलेंगे।
कोई भी व्यक्ति अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करना चाहता है और न ही आप ऐसा चाहते होंगे, इसलिए हमने नीचे कुछ ऐसे तथ्य बताएं जिन्हें अगर आप समझ लेंगे तो अच्छे से जान जाएंगे कि Insfree.net से मिलने वाले फॉलोअर्स रियल होते हैं या फेक-
1. Bot Followers: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Insfree.net एक थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि यहां से आपके जो फॉलोअर्स बढ़ेंगे वह पूरी तरह से Bot Followers होते हैं, आसान भाषा में कहें तो Insfree.net आपको सिर्फ Fake Followers बढ़ाकर देता है।
2. Comment नहीं करेंगे: जैसा कि हमने आपको बताया कि यहां से आपको Fake / Bot Followers प्राप्त होते हैं, Insfree.net वेबसाइट को सिर्फ और सिर्फ Bot Followers बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इन फॉलोअर्स से आपको Instagram Posts पर न तो लाइक्स मिलेंगे और न ही कोई Comment मिलेगा।
3. Engagement नहीं मिलता है: Insfree.net के जरिए आप Instagram Followers बढ़ा तो लेते हैं लेकिन यह आपके अकाउंट पर सिर्फ नंबर बढ़ाते हैं, इस तरह के फॉलोअर्स से आपके अकाउंट को कोई इंगेजमेंट नहीं मिलती है।
4. Instagram Policy के खिलाफ: Insfree.net एक थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के नाम पर मूर्ख बनाता है, अगर Instagram को पता लग गया कि आप फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपका अकाउंट पूरी तरह से डिलीट भी किया जा सकता है।
Insfree.net से Reel Views कैसे बढ़ाएं?
अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Reel Views भी बढ़ाना चाहते हैं तो आपको किसी अन्य वेबसाइट को खोजना पड़ेगा, क्योंकि यहां पर आप मात्र Instagram Followers और Likes ही बढ़ा सकते हैं, हालांकि अगर आपको Reels Views बढ़ाने के लिए कोई अन्य वेबसाइट नहीं मिल पा रही है तो चिंता न करें,
क्योंकि हमारी वेबसाइट पर आपको ऐसे बहुत सारे Articles लिखे हुए मिल जाएंगे जहां हमने Reels Views और Video Views बढ़ाने वाली websites के बारे में चर्चा की है, अन websites की खास बात है कि वह सभी भरोसेमंद हैं क्योंकि आपको तो पता ही है कि हम आपको जेनुइन websites के बारे ही जानकारी प्रदान करते हैं।
क्या Insfree.net से लाइक्स बढ़ा सकते हैं?
चूंकि आप अपना कीमती समय Insfree.net पर निवेश करने जा रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप लगे हाथ यहां से Likes भी बढ़ाना चाहेंगे, ऐसे में अगर आपके दिमाग में यह प्रश्न आ रहा कि क्या इस वेबसाइट से आप Likes बढ़ा सकते हैं तो इसका जवाब है हां, Insfree.net के जरिए आप बिल्कुल फ्री में Reels या अन्य Posts पर Likes बढ़ा सकते हैं।
इसके लिए आपको बस उस पोस्ट का लिंक कॉपी कर लेना है जिस पर आप Likes बढ़ाना चाहते हैं, उसके बाद आपको Insfree.net की वेबसाइट पर आकर लिंक सेक्शन में यह लिंक पेस्ट करके send पर क्लिक कर देना है, इसके तुरंत बाद आपकी Post पर लाइक्स बढ़ा दिए जाएंगे।
Real Followers Kaise Badhaye? (Expert Kamaii Free Followers Net Guide)
जैसा कि हमने आपको बताया कि Insfree.net एक थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म है जिसके प्रयोग करने से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होने की संभावना बनी रहती है, इस वेबसाइट को आप रिस्क लेकर प्रयोग कर रहे हैं और आपको Real Followers भी प्राप्त नहीं होते हैं।
ऐसे में अगर आप किसी मजबूरी के कारण इस वेबसाइट का का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप निम्नलिखित तरीके अपनाकर बड़ी ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Real Followers बढ़ा सकते हैं-
1. Professional Account बनाएं
अगर आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने अकाउंट को Professional Account में बदलना होगा, क्योंकि जब आप इंस्टाग्राम एप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाते हैं तो वह Private Account होता है, प्रोफेशनल अकाउंट से यह फायदा होता है कि Instagram आपके अकाउंट को अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद करता है।
2. Profile Customise करें
अगर आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स नही बढ़ पा रहे हैं तो हो सकता है कि आपकी Profile दिखने में आकर्षक न हो, इसलिए आपको सबसे पहले अपनी एक शानदार Profile Photo लगानी होगी, उसके बाद आप Bio में कुछ अपने या अपनी हॉबी के बारे में लिखें, आप अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का लिंक एड कर सकते हैं ताकि आपकी प्रोफाइल दिखने में प्रोफेशनल लगे।
3. Niche का चुनाव करें
अगर आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Professional Account बनाते समय एक सही Niche का चुनाव करना होगा, अगर आपने गलत Niche सेलेक्ट कर ली तो हो सकता है कि इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाते समय आपका मन न लगे।
इसके चलते आप इंस्टाग्राम पर लंबे समय तक काम नहीं कर पाएंगे और आपको थक हारकर बीच में इंस्टाग्राम छोड़ना पड़ सकता है, ऐसे में आप समझ गए होंगे कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक सही Niche का चुनाव करना कितना महत्वपूर्ण है।
4. Collaboration करें
अगर आपके अकाउंट पर कम फॉलोअर्स हैं तो आप अन्य कंटेंट क्रिएटर्स के साथ Collaboration कर सकते हैं जिनके पहले से अधिक फॉलोअर्स हैं, कॉलेबोरेशन से उन यूजर्स को आपके बारे में भी जानकारी मिलती है जिससे वह आपके अकाउंट को भी फॉलो कर लेते हैं।
हालांकि ध्यान रहे कि कॉलेबोरेशन के दौरान लोकप्रिय क्रिएटर्स के फॉलोअर्स आपके अकाउंट को तभी फॉलो करेंगे जब उन्हें आपके अंदर एक पैशन दिखाई देगा, ऐसे में आपको पूरी मेहनत और क्वालिटी कंटेंट के साथ Collaboration करना होगा।
5. Quality Content Upload करें
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको कंटेंट की क्वालिटी पर ध्यान देना होगा, अगर आप लंबे से सिर्फ एक तरह का ही या बेकार कंटेंट डाल रहे हैं तो इससे आपके फॉलोअर्स बढ़ने वाले नहीं है।
अगर आपको Quality Content बनाने के लिए नए नए ideas चाहिए तो आप किसी दोस्त या YouTube की सहायता ले सकते हैं, अगर आप Quality Content Upload करते हैं तो निश्चित तौर पर आपके Instagram Followers बढ़ेंगे।
6. Hashtags प्रयोग करें
अपने अकाउंट पर Followers बढ़ाने के लिए आपको पोस्ट करते समय Hashtags का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, हैशटैग से आपकी पोस्ट अन्य यूजर्स की फीड में चली जाती है, और इंस्टाग्राम भी Hashtags वाली पोस्ट को अधिक प्रमोट करता है।
लेकिन ध्यान रहे कि आपको अधिक Hashtags का प्रयोग करने की बजाय सिर्फ उसी पोस्ट से संबंधित हैशटैग्स का प्रयोग करना है, अगर आप Hashtags का प्रयोग करेंगे तो कुछ ही समय में आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे।
Conclusion :-
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Insfree.net से Instagram Followers कैसे बढ़ाएं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, अगर आपका कोई प्रश्न बाकी रह गया है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे, अंत में अगर आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।
धन्यवाद।