Growupmaster Instagram Followers : सबसे सस्ते इन्स्टाग्राम फोल्लोवर्स

growupmaster smm panel
Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin

अगर आप इन्स्टाग्राम पर ज्यादा फोल्लोवर्स चाहते हैं तो आज कि पोस्ट “Growupmaster.com Cheap Instagram Followers” जरुर पढ़े. इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर पाने का प्रयास सभी इंस्टाग्राम यूजर करते है, परंतु बहुत से लोग इसमें सफल नहीं हो पाते हैं और ऐसे में वह किसी ऐसी वेबसाइट के बारे में सर्च करते हैं, जहां से वह फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ा सके या फिर थोड़े पैसे देकर के इंस्टाग्राम फॉलोअर की संख्या में इजाफा कर सके।

यदि आप इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने के लिए पेड सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको हम ग्रोअपमास्टर वेबसाइट का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। यह एक ऐसी वेबसाइट है, जो बहुत ही कम बजट में आपको ज्यादा से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने की सुविधा देती है।

चलिए आर्टिकल में जानकारी प्राप्त करते हैं की “ग्रोअपमास्टर से इंस्टाग्राम फॉलोअर कैसे बढाए”.

यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :

Growupmaster Com से इंस्टाग्राम फॉलोअर कैसे बढाए (Expert Kamai Asli Follower Tips)

ग्रो अप मास्टर एक ऐसी वेबसाइट है, जहां से आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा भी इंस्टाग्राम से संबंधित और यूट्यूब से संबंधित बहुत सारी सर्विस आपको इस वेबसाइट के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। वेबसाइट के माध्यम से इंस्टाग्राम फॉलोअर तो बढा ही सकते हैं।

इसके अलावा इंस्टाग्राम लाइक और कमेंट भी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप यूट्यूब पर सब्सक्राइबर की संख्या को इंक्रीज करना चाहते हैं, तो ऐसा करने की सुविधा भी इसी वेबसाइट पर आपको प्राप्त हो जाती है।

इसके अलावा फेसबुक आईडी अथवा पेज पर लाइक बढ़ाने की सर्विस, कमेंट बढ़ाने की सर्विस यहां पर आपको मिलती है। हालांकि इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने की आवश्यकता होती है।

Growup master.com से इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने का तरीका

उपरोक्त वेबसाइट से कैसे इंस्टाग्राम फॉलोअर को बढ़ाया जाएगा, चलिए इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप हासिल करते हैं।

1: ग्रो अप मास्टर वेबसाइट से इंस्टाग्राम फॉलोअर में बढ़ोतरी करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

Visit Site: Growupmaster Login

2: उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर पंजीकरण पेज ओपन होता है, जिसमें निम्न जानकारी को दर्ज करना है।

growupmaster instagram panel account

Whatsapp: यहां पर आपको अपना व्हाट्सएप नंबर दर्ज करना है।

Username: अपना यूजर नेम यहां पर डालना है।

Email: अपनी ईमेल आईडी यहां पर डालें।

Password: एक पासवर्ड यहां पर एंटर करें।

Confirm Password: ऊपर जो पासवर्ड डाला है, उसे यहां पर एक बार फिर से डालें।

I Am Not Robot: इस वाले बॉक्स को चेक मार्क करें।

3: इसके बाद सबसे आखरी में आपको साइन अप बटन पर क्लिक कर देना है।

growupmaster instagram panel

4: इस प्रकार से इस वेबसाइट पर आपका अकाउंट बन जाता है। अब आगे आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने के लिए निम्न प्रक्रिया को अंजाम देने की आवश्यकता होती है।

growupmaster instagram folllower buy

Catogary: यहां पर क्लिक करने पर आपको विभिन्न प्रकार की श्रेणी मिल जाती है, जो कि ऊपर स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं।

growupmaster follower for instagram

Service: सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप वेबसाइट से जितने फॉलोअर पाना चाहते हैं, उसका आपको चुनाव करना है और ओके बटन पर क्लिक कर देना है। आप अलग-अलग सर्विस उपरोक्त स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, जो यहां पर आपको मिलती है।

Link: लिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपने इंस्टाग्राम आईडी का लिंक देना है, जिस पर आप फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं या इंस्टाग्राम पेज का लिंक देना है, जिस पर आप फॉलोअर इंक्रीज करना चाहते हैं।

Qwantity: जितना फॉलोअर आप इंस्टाग्राम पर बढ़ाना चाहते हैं, उतने फॉलोअर की संख्या को यहां पर इंटर करना है। जैसे कि अगर आपको 120 फॉलोअर चाहिए, तो 120 दर्ज करना है और 200 फॉलोअर चाहिए तो 200 दर्ज करना है। यहां पर आप कम से कम 100 और अधिक से अधिक 1 लाख फॉलोअर की संख्या को दर्ज कर सकते हैं।

Charge: आपको यहां पर कुछ भी नहीं करना है, क्योंकि क्वांटिटी वाले बॉक्स में जितना फॉलोअर की संख्या आप डालते हैं, उसी के हिसाब से यहां पर अपने आप चार्ज आ जाता है।

5: अब सबसे आखरी में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है। यह बटन नारंगी रंग के बॉक्स में होगी।

इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर पेमेंट करने के ऑप्शन आते हैं, तो आप जिस पेमेंट मेथड के माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं, उसका चुनाव करना है और ट्रांजैक्शन आईडी अथवा पासवर्ड डालकर पेमेंट कर देनी है। पेमेंट होने के 1 घंटे के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम पेज या अकाउंट को चेक करना है, वहां पर फॉलोवर बढे हुए पाएंगे।

विडियो देखें – स्टेप बाई स्टेप – Growupmaster .com Se Insta Follower Kese Badhaye

इस विडियो में आपको growupmaster से सबसे सस्ते इन्स्टाग्राम फोलोवर बढ़ाने का तरीका स्टेप बाई स्टेप बताया गया है . वीडियो में आपको बताया जायगा कि :

  • Growupmaster में अकाउंट कैसे बनाये.
  • Growupmaster में पैसे कैसे एड करें.
  • Growupmaster से इन्स्टाग्राम फोलोवर कैसे बढ़ाएं.
https://www.youtube.com/watch?v=44VKONRUZs8

अगर आपका वीडियो यहाँ नहीं खुल रहा है तो आप सीधे Youtube पर देख सकते हैं. Youtube नीचे दिया गया है.

यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :

Growupmaster com मे पैसा डिपॉजिट कैसे करें?

इस वेबसाइट से जब आप इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने के लिए आर्डर देते हैं, तो आपका ऑर्डर तभी कन्फर्म होता है, जब आप पेमेंट करते हैं। इसलिए आपको अपने वेबसाइट के वॉलेट में पेमेंट डिपाजिट करके रखना चाहिए। अब पेमेंट कैसे डिपॉजिट करेंगे, इसकी प्रक्रिया हम आगे आपको बता रहे हैं।

1: पैसा डिपॉजिट करने के लिए राइट साइड में ऊपर जो तीन लाइन दिखाई पड़ रही है, उस पर क्लिक करना है।

growupmaster fund deposit

2: अब आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन में से ऐड फंड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

growupmaster.com paytm

3: इसके बाद आपको एक QR Code मिल जाता है, उसे आपको यूपीआई एप्लीकेशन के माध्यम से स्कैन करके पेमेंट कर देनी है और जो ट्रांजैक्शन आईडी आपको मिलती है, उसे कॉपी करके स्क्रीन पर दिखाई दे रहे ट्रांजैक्शन आईडी वाले बॉक्स में डालना है और जितने पैसे की पेमेंट आपने की है, उसे अमाउंट वाले बॉक्स में डालकर Pay बटन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से थोड़े ही समय के पश्चात आपकी वेबसाइट के वॉलेट में आपके द्वारा जो फंड ऐड किया गया है, वह आपको दिखाई देने लगता है।

FAQ: Growupmaster Se Instagram Followers Kaise Badhaye

Q: इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स फास्ट फ्री कैसे पाएं?

ANS: इंस्टाग्राम पर 1000 फॉलोअर्स फास्ट फ्री पाने के लिए आपको फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप अथवा फ्री इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने वाली वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए।

Q: इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर्स कैसे तेजी से मिलते हैं?

ANS: तेजी से इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर पाने के लिए उपरोक्त वेबसाइट का इस्तेमाल करें।

Q: इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 2023?

ANS: रोजाना पोस्ट करके, हाई क्वालिटी पोस्ट अपलोड करके, इंस्टाग्राम रिल बनाकर, अपने दोस्तों को टैग करके, पोस्ट शेयर करके इंस्टाग्राम पर 10000 फॉलोअर बढ़ाए जा सकते हैं।

Q: इंस्टाग्राम पर 1,000 फॉलोअर्स को 1k में कैसे बदलें?

ANS: इंस्टाग्राम पर जब आपके अकाउंट के फॉलोअर 1000 हो जाते हैं तो ऑटोमेटिक इंस्टाग्राम उसे 1k मे तब्दील कर देता है।

Q: 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

ANS: 1 दिन में 1000 फॉलोअर बढ़ाने के लिए ग्रोअपमास्टर वेबसाइट का इस्तेमाल करें।

यह पोस्ट भी आपको पसंद आ सकती है :

Whatsapp GroupJoin
Telegram ChannelJoin
Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *